प्रश्न 1. 49587 में 5 के स्थानीय मान और जातीय मान में कितना अंतर है
(A).495✔ (B).500 (C).5 (D).260
प्रश्न 2. 21 से 51 के बीच आने वाली सभी सम संख्याओं का योगफल है
(A).518 (B).540✔ (C).560 (D).596
प्रश्न 3. गुणनफल 744 × 512 ×417 × 215 में इकाई का अंक क्या है
(A).0 ✔ (B). 2 (C). 3 (D).5
प्रश्न 4. सबसे छोटी अभाज्य संख्या कौन सी है
(A). 0 (B). 1 (C).2✔ (D).3
प्रश्न 5. दो संख्याओं के वर्गों का योग 386 है । यदि एक संख्या 5 हो तो उसे संख्या क्या है
(A).18 (B). 19✔ (C). 15 (D).20
प्रश्न 6. किसी प्राकृत संख्या के वर्ग के तीगुने में से उस संख्या के 4 गुने को घटाने पर प्राप्त संख्या मूल संख्या से 50 अधिक है तो वह संख्या है
(A).4 (B). 5✔ (C). 10 (D).6
प्रश्न 7. वह कौन सी संख्या है जिसको अपने में ही 20 बार जोड़ने से परिणाम 861 आता है
(A).40 (B).41✔ (C).82 (D). इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8. एक संख्या को 4 से भाग देने पर भागफल तथा शेषफल का योग 8 है तथा उसकी वर्गों का योग 34 है तो वह संख्या क्या है
(A).26 (B).23✔ (C).73 (D).86
प्रश्न 9. दो अंको की संख्या एवं उस संख्या की दोनों अंकों के योग के बीच का अनुपात 4:1 हैं । यदि इकाई स्थान पर स्थित अंक ,दहाई स्थान पर अंक से 3 ज्यादा हो तो वह संख्या क्या है
(A).37 (B).25 (C).36✔ (D).63
प्रश्न 10. यदि a, b धन पूर्ण संख्या है तथा 7a+5b, 19 से विभाज्य है तो निम्न में से कौन सी 19 से विभाज्य है
(A). 7a-5b (B). 14a+2b (C).9a+20b ✔ (D).13a+6b
प्रश्न 11. 1 से 100 तक की संख्याओं को लिखने में कितने अंको की आवश्यकता होगी
(A).180 (B).500 (C).192✔ (D).170
प्रश्न 12. दो संख्याओं का गुणनफल 1092 हैं और उनका योग उनके अंतर से 42 अधिक है तो बड़ी वाली संख्या कौन सी है
(A). 48 (B). 44 (C).52 ✔ (D).54
प्रश्न 13. किसी संख्या को 5 से भाग देने पर 3 शेष रहता है यदि उसी संख्या के वर्ग को 5 से भाग दिया जाए तो शेष क्या होगा
(A). 1 (B). 2 (C). 3 (D).4✔
प्रश्न 14. प्रथम विषम संख्या एक हैं । द्वितीय विषम संख्या 3 है तथा इसी प्रकार आगे बढ़ते रहते हैं तो 200 वीं संख्या होगी
0 Comments