Open Economy Questions and Answers : खुली अर्थव्यवस्था

Open Economy Questions and Answers :


खुली अर्थव्यवस्था


Que. 1 विश्व की दूसरी अर्थव्यवस्थाओं (Economies)के संपर्क में आने से कितने प्रकार से हमारे चैन का विस्तार होता है ?
【a】 तीन प्रकार से✔
【b】दो प्रकार से
【c】 उपरोक्त दोनों
【d】 इनमें से कोई नहीं

Que.2 निम्न कथनों पर विचार करें ?

【a】 खुली अर्थव्यवस्था एक ऐसी अर्थव्यवस्था है जिसमें अन्य राष्ट्रों के साथ वस्तुओं और सेवाओं तथा बहुदा वित्तीय परिसंपत्तियों का भी व्यापार किया जाता है।

【b】 भारत विश्व के अन्य देशों में उत्पादित वस्तुओं का उपयोग करते हैं तथा हमारे उत्पादन का कुछ अंश विदेशों को निर्यात किया जाता है।

【c】 दोनों कथन सत्य है✔
【d】 उपरोक्त में कोई नहीं

Que.3 वर्ष 2013 14 मैं भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian economy) में खुलेपन की मात्रा कुल कितने प्रतिशत थी ?
【a】35,7
【b】44,1✔
【c】 28,5
【d】27,76

Que.4 जब वस्तुओं का संचलन राष्ट्रीय सीमा के बाहर होता है तो ----------संचलन अवश्य ही विपरीत दिशा में होता है ?
【a】 परिसंपत्तियों का
【b】 मुद्रा का✔
【c】 सेवा का
【d】 उद्योग का

Que.5 अंतरराष्ट्रीय संचलन में स्थिरता लाने के लिए स्थापना की गई ?
【a】 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की(International monetary fund)
【b】विस्व बैंक(World Bank)
【c】 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा (International currency) प्रणाली✔
【d】 उपरोक्त सभी

Que.6 निम्न में से किस में एक देश के निवासियों और शेष विश्व के बीच वस्तुओं सेवाओं और परिसंपत्तियों के लेनदेन का विवरण दर्ज होता है ?
【a】 अदायगी संतुलन(Balance of payment)✔
【b】 मांग संतुलन(Demand balance)
【c】 समायोजित संतुलन
【d】 उपरोक्त सभी

Que.7 वस्तुओं के निर्यात और आयात के संतुलन को कहते हैं ?
【a】 व्यापार संतुलन( Trade balance)✔
【b】 निर्गत संतुलन(Out balance)
【c】 आगत संतुलन
【d】 अदायगी संतुलन(Balance of payment)

Que.8 विदेशियों को जिस किसी भी प्रकार के अंतरण द्वारा अदायगी की जाती है उसे दर्ज करते हैं ?
【a】 क्रेडिट कार्ड में(credit card)
【b】 डेबिट कार्ड में(Debit card)✔
【c】 दोनों में
【d】 इनमें से कोई नहीं

Que.9 कोई भी अंतरण जो विदेशियों से प्राप्ति के रूप में प्रविष्ट करते हैं उसे दर्ज करते हैं ?
【a】 क्रेडिट कार्ड में✔
【b】 डेबिट कार्ड में
【c】 इनमें से कोई
【d】दोनों में

Que.10 दूसरे देश की मुद्रा के रूप में प्रथम देश की मुद्रा की कीमत को कहा जाता है ?
【a】विनिमय दर( Exchange rate)✔
【b】रेपो दर(Repo rate)
【c】 दोनो
【d】ब्याज संतुलन डर

Que. 11 = चालू खाता (Current account) के कितने घटक हैं ?
【a】2
【b】3✔
【c】 4
【d】5

Que.12 स्थिर विनिमय प्रणाली के अंतर्गत, जब किसी सरकारी कार्यवाही द्वारा विनिमय दर बढ़ती है,तो उसे क्या कहा है ?
【a】विनिमय दर(Exchange rate)
【b】मुद्रास्फीति
【c】 मुलयहास
【d】अवमूल्यन✔

Que.13 = अंतरास्ट्रीय मुद्रा कोष( International monetary fund)और विश्व बैंक (world Bank)की स्थापना कब हुई ?
【a】1919
【b】1954
【c】1944 ✔
【d】1941

Que.14 = IMF की स्थापना किस सम्मेलन में हुई ?
【a】डिस्पेच सम्मेलन
【b】ब्रतेन वुड्स सम्मेलन✔
【c】अंतराष्ट्रीय सम्मेलन
【d】सभी

प्रश्न 15 = संतुलित आहार से क्या तात्पर्य है ?
A किसी देश में आयात तथा निर्यात आवश्यकता के अनुसार पूरा होता है
B किसी देश में वस्तु का आयात तथा वस्तु का निर्यात बराबर होता है✔
C वस्तु का निर्यात तथा सेवाओं का निर्यात शून्य के बराबर होता है
D उपरोक्त सभी कथन संतुलित व्यपार के लिए सही है

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


दीपक मैठाणी, कपिल झुंझुनूं


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website