Panchayati Raj System Question -01
प्रश्न =1 कौन से कथन सही है
1)बलवंत राय मेहता समिति की नियुक्ति 1957 में हुई
2)अशोक मेहता समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की 1977
3)जी वी के राव समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की 1986
4)एल एम सिंघवी समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की 1987
(अ)1, 2और 3
(ब)1 ,2 और 4
(स)1, 3 और 4 ✔
(द)2 ,और 3
प्रश्न =2 पंचायती राज पर 73वे संशोधन के निम्न मे से स्वैच्छिक उपबंध कौन सा है ?
(1) पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के लिए उपबंध करने हेतु
(2) पंचायतों को आर्थिक विकास की योजना तैयार करने को प्राधिकृत करना
(3) ग्राम सभाओ का संगठन
(4) करो, शुल्को आदि के मामलो में पंचायतों को वित्तीय शक्तियां देना
(अ)1, 2और 3
(ब)1 ,2 और 4 ✔
(स)1, 3 और 4
(द)2 ,और 3
प्रश्न =3 सरकार ने 1996 में पंचायत अनुसूचित क्षेत्र विस्तार (पेसा) अधिनियमित किया । निम्न मे से कौन उसके उद्देश्य के लिए चिन्हित नही है ?
(अ)स्वशासन प्रदान करना
(ब) पारंपरिक अधिकारो को मान्यता देना
(स)जन जातिय क्षेत्रों में स्वायत्त क्षेत्र सृजित करना ✔
(द)सभी
प्रश्न =4 संविधान (73वां संशोधन ) अधिनियम 1992 जिसका लक्ष्य देश में पंचायती राज संस्थाओं को बढ़ावा देना है निम्न में से क्या प्रावधान करता है ?
1) जिला आयोजन समिति का गठन
2)राज्य चुनाव आयोग पंचायतों के चुनाव कराऐगा
3) राज्य वित्त आयोग की स्थापना
कौन सही है ----
(अ)1, 2और 3
(ब)1 ,2 और 4
(स)1, 3 और 4
(द)2 ,और 3✔
प्रश्न =5 कब केन्द्र सरकार एवं रक्षा मंत्रालय के द्वारा छावनी परिषद अधिनियम का निर्माण किया गया ?
(अ)1921
(ब) 1922
(स)1923
(द) 1924✔
प्रश्न =6 राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा होगी किस अनुच्छेद के अनुसार ?
(अ)341सी
(ब) 342 बी
(स)343जी✔
(द)346आई
प्रश्न =7 73वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायतों में महिलाओं को कितना आरक्षण प्रदान किया गया है ?
(अ) 1/तिहाई✔
(ब) 1/चौथाई
(स)2/तिहाई
(द) 4/चौथाई
प्रश्न = 8 स्थानीय स्वशासन को लोकतंत्र की पाठशाला किसने कहा ?
(अ) लास्की
(ब) लार्ड मैकाले
(स) लार्ड ब्राइस✔
(द) गांधी
प्रश्न =9 कब सर्वप्रथम ग्रामीण विकास हेतु सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रारंभ किए गए
(अ)2 अक्टूबर 1952✔
(ब)3 अगस्त 1950
(स)2 अगस्त 1959
(द)2 अक्टूबर 1559
प्रश्न =10 कब गाठित बलवन्त राय मेहता समिति ने त्रि-स्तरीय पंचायती राजसंस्थओ की स्थापना का सुझाव दिया ?
(अ) 1956
(ब) 1957✔
(स)1958
(द) 1959
प्रश्न =11 सन् 1986 में गठित किस समिति ने पंचायति राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा देने की मांग की ?
(अ)अशोक मेहता समिति
(ब)बंलवंत राय समिति
(स) लक्ष्मीमल सिंघवी समिति ✔
प्रश्न =12 भारत में स्थानीय स्वशासन के कितने रूप है ?
(अ) 1
(ब) 2✔
(स) 3
(द) 4
प्रश्न=13 वैदिक काल मे पंचायत को किस नाम से जाना जाता था ?
(अ)सभा
(ब)समिति
(स)विदथ
(द)सभी✔
प्रश्न =14 *पंचायती राज़ व्यवस्था का मूल.उद्देश्य यह सुनिश्चत करना है ?*
A. विकाश मे जन भागीदारी
B. राजनेतिक जवाब देही
C. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण D. वित्तीय संग्रहण
कूट
अ. 1,2,3
ब. 2,4
स. 1,3✔
द. ये सभी
प्रश्न =15 *यदि पंचायत विघटित होती है , तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे ?*
अ. 1 माह
ब. 3 माह
स. 6 माह ✔
द. 1 वर्ष
0 Comments