Que. 1 = मूल न्याय क्षेत्र के पहले मामले में पश्चिमी बंगाल (West bengal) द्वारा केंद्र के खिलाफ मामला कब लाया गया था ? 【a】1995 【b】1998 【c】 1961 【d】1982
【C】
Que.2 उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के अधिवक्ता हैं ? 【a】वरिष्ठ अधिवक्ता( Senior counsel) 【b】अन्य अधिवक्ता(Other advocate) 【c】 एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड(Advocate on record) 【d】सभी
【D】D
Que.3 = अब तक(2013) राष्ट्रपति द्वारा अपने सलाहकारी क्षेत्राधिकार (Advisory jurisdiction) के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय के कितने मामले सन्दर्भित किये हैं ? 【a】10 【b】15 【c】 20 【d】25
【B】
Que.4 = सविधान के उच्चतम न्यायालय की स्वतंत्रता एवं निष्पक्ष कार्यकरण सुनिश्चित करने के लिए कोनसा उपबन्ध नही है ? 【a】संचित निधि से व्यय 【b】कार्यपालिका से पृथक 【c】 वित्त आयोग के सन्दर्भ मामले 【d】सेवानिवृत्त के बाद वकालत पर रोक
【C】
Que.5 = उच्चतम न्यायालय के क्षेत्राधिकार कौन कौन से है 【a】अपीलीय( Appellate) 【b】अभिलेख( Record) 【c】 सभी 【d】सलाहकार
【C】C
Qu6:- संविधान के अनुच्छेद-143 में सर्वोच्च न्यायालय के लिये परामर्शदात्री/सलाहकारी अधिकारिता का उपबंध किया गया है। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों मे सही पर विचार कीजियेः
A. भारत के राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को विधि अथवा तथ्य के किसी प्रश्न पर परामर्श के लिये मामला भेजा जा सकता है। B. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई सलाह को राष्ट्रपति मानने के लिये बाध्य नहीं है। C. संविधान पूर्व की संधियों एवं समझौतों से उत्पन्न हुए विवादों को भी राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को भेजा जा सकता है। D. सभी ।✔
Qu7:- संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अब तक सर्वोच्च न्यायालय को 15 मामले भेजे जा चुके हैं ? A. अनुच्छेद 143(1)✔ B. अनुच्छेद 143(2) C. अनुच्छेद 143(3) D. अनुच्छेद 143(4)
Qu8:- संविधान के किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति का प्रावधान है ? A. अनुच्छेद-141 B. अनुच्छेद-142 C. अनुच्छेद-143✔ D. अनुच्छेद-143
Qu9:- भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः 1. संघ एवं राज्यों के बीच विवाद के मामलों में। 2. संविधान के अनुच्छेद-143 के मामलों में। 3. सिविल एवं आपराधिक मामलों में। 4. संवैधानिक मामलों में। 5. संविधान के अनुच्छेद-136 के मामलों में। उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं ? A. केवल 1, 2 और 3 B. केवल 3, 4 और 5✔ C. केवल 1, 3, 4 और 5 D. केवल 2, 3, 4 और 5
Qu10:- निम्नलिखित कथनों मे. असत्य पर विचार कीजियेः A. संविधान के अनुच्छेद-32 के तहत भारत के सर्वोच्च न्यायालय और राज्यों के उच्च न्यायालयों को रिट जारी करने की शक्ति है।✔ B. मूल अधिकारों के उल्लंघन पर रिट जारी करने की शक्ति केवल भारत के सर्वोच्च न्यायालय और राज्यों के उच्च न्यायालयों में निहित है। C. रिट जारी करने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय की अधिकारिता की तुलना में राज्यों के उच्च न्यायालयों की अधिकारिता ज़्यादा व्यापक है। D. सभी सही हैं।
Qu11:- संविधान के अनुच्छेद___में उच्चतम न्यायालय के आरंभिक/मौलिक क्षेत्राधिकार के संबंध में प्रावधान है ? A. अनुच्छेद-131✔ B. अनुच्छेद-142 C. अनुच्छेद-132 D. अनुच्छेद-143
Qu12:- संविधान के अनुच्छेद(Article of the Constitution)__ के तहत संसद, उच्चतम न्यायालय की अधिकारिकता एवं शक्तियों में विस्तार कर सकती है ? A. अनुच्छेद-139 B. अनुच्छेद-142 C. अनुच्छेद-138✔ D. अनुच्छेद-143
Qu13:- निम्नलिखित प्रकरणों की श्रेणियों में से किन-किन में भारत के उच्चतम न्यायालय को निर्णय करने की शक्ति प्राप्त नही है ? A. कानून एवं तथ्य के किसी प्रश्न पर राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए संदर्भ में।✔ B. संविधान की व्याख्या से जुड़े हुए प्रकरण में। C. सामान्य महत्त्व के और विधि के सारवान प्रश्नों से जुड़े हुए प्रकरण में। D. ऐसे किसी प्रकरण में जहाँ कानून की संवैधानिकता को चुनौती दी गई हो।
Qu14:- संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार __ के पास है ? A. Supreme Court✔ B. High Court C. Parliament D. President
Qu 15:- संविधान के अनुच्छेद__ में उच्चतम न्यायालय के अधिकारियों एवं सेवकों की नियुक्ति एवं प्रशासनिक व्यय का प्रावधान है ? A. अनुच्छेद-141 B. अनुच्छेद-142 C. अनुच्छेद-146✔ D. अनुच्छेद-143
Qu16 भारत में न्यायपालिका( Judiciary )है - A. स्वतंत्र✔ B. संसद के अधीन C. राष्ट्रपति के अधीन D. प्रधानमंत्री के अधीन
Qu17. सर्वोच्च न्यायालय किस संस्था का निरिक्षण कर सकता है ? A. Central cabinet B. Parliament C. Subordinate Courts✔ D. Election Commission
Qu18:- सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक काम-काज के लिए किस भाषा का प्रयोग किया जाता है ? A. हिंदी B. अंग्रेजी✔ C. हिंदी व अंग्रेजी दोनों D. 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा
Qu19 सेवानिवृति के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश वकालत कर सकते हैं - A. केवल सर्वोच्च न्यायालय में B. केवल उच्च न्यायालय में C. सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय दोनों में D. किसी भी न्यायालय में नहीं✔
Qu20. निम्नलिखित में से भारत के किस मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में काम किया ? A. जस्टिस एम्. हिदायतुल्ला✔ B. जस्टिस मेहर चंद महाजन C. जस्टिस पी. एन. भगवती D. जस्टिस बी. के. मुखर्जी
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments