Partnership MCQ Quiz with Solutions | Online Mathematics Test

आपकी बेहतरीन तैयारी के लिए यहाँ हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (SBI PO, Clerk, RRB, SO, IBPS PO, Clerk  CDS, RBI Assistant, SSC GD, CHSL, Stenographer, CPO, CTET,  JK POLICE CONSTABLE, RSMSSB FOREST GUARD, JSSC,   MPPSC, KVS, AGNIVEER MR, SSR, RRB ASSISTANT LOCO PILOT, GROUP D, MP PATWARI, HPSC PGT, IB SA/EXE & MTS/GEN, INDIAN AIRFORCE APPRENTICE, DP HEAD CONSTABLE) को ध्यान में रखते हुए इस Maths Quantitative Aptitude : Partnership MCQ Quiz (साझेदारी) में with tricky Solutions महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे –

Short Tricks Notes – साझा (PARTNERSHIP) - MATHS


राम तथा मोहन ने 15000 रू व 20000 रू लगााकर व्यापार प्रारम्भ किया।यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ 17500 रू हुआ हो तो मोहन का लाभ क्या होगा

क, ख तथा ग ने एक चारागााह किराये पर लिया। क की 250 गाये और ख की 300 गाये और ग की 150 गाायें वर्ष भर तक चरती है। यदि ख ने अपने हिस्से का किराया 12000 रू दिया हो तो क व ग के किराये का अन्तर क्या होगा –

क तथा ख ने क्रमशः 24000 रू व 56000 रू लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया यदि क को सक्रिय साझेदार के रूप में कुल लाभ का 20 प्रतिशत अतिरिक्त दिया जाता है। यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ 6000 रू हुआ हो तो दोनो के लाभ में अन्तर क्या होगा

गोविन्द और गणेश ने समान धन लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया परन्तु 7 माह बाद गोविन्द ने साझा समाप्त कर दिया। यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ 7600 रू हुआ हो तो गणेश का लाभ क्या होगा?

क ने 25000 रू लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया। 3 माह पश्चात ख ने भी 25000 रू लगाकर साझा कर लिया। वर्ष के अन्त में क व ख के लाभ का अन्तर 1000 रू था तो कुल लाभ क्या था।

क ने कुछ धन लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया 5 माह बाद उतना ही धन लगाकर ख साझे में आ गया। इसके 3 माह बाद ग उतना ही धन लगाकर साझेदार बन गया । यदि वर्ष के अन्त में ग को 8400 रू लाभ हुआ हो तो क व ख के लाभ में अन्तर क्या होगा –

अ ने व्यापार प्रारम्भ किया। ब, अ के 4 माह बाद समान धन लगाकर साझेदार बन गया तथा अ ने 9 माह बाद साझा समाप्त कर दिया तथा उसकी जगह स साझेदार बन गया तथा वर्ष के अन्त में अ को 18000 रू का लाभ हुआ हो तो ब व स के लाभ में अन्तर क्या होगा

राम तथा श्याम ने क्रमशः 20,000 रू लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया। राम ने 5 माह बाद साझा समाप्त कर दिया तथा उसके स्थान पर मोहन 20000 रू लगाकर साझेदार बन गया। यदि वर्ष के अन्त में श्याम को लाभ के रूप में 8000 रू मिले हो तो राम व मोहन का कूल लाभ क्या होगा

राकेश ने 40,000 रू लगाकर एक दुकान खोली। 4 माह बाद मुकेश, राकेश की पुंजी का डेढ़ गुणा धन लगाकर साझेदार बन गया। यदि मुकेश का लाभ 15000 रू है तो कुल लाभ क्या होगा –

अंकित ने 90,000 रू लगाकर दुकान खोली। तीन माह बाद अविनाश ने अंकित से 30,000 रू ज्यादा लगाकर साझा कर लिया। यदि 2 वर्ष के अन्त में कुल लाभ 78000 रू हुआ हो तो दोनो के लाभ का अन्तर क्या होगा –

A और B ने क्रमश: 15000 और 12000 रूपये लगाकर एक व्‍यापार आरम्‍भ किया A क्रियाशील साझीदार होनेे के कारण लाभ का 12.5% पाता हैै शेष लाभ की धनराशि उनके द्वारा लगाई गई पूॅजी के अनुपात में उनको मिलती है यदि एक वर्ष में कुल लाभ 2160 रूपये हो तो A को प्राप्‍त होने वाली धनराशि क्‍या है ?

A B तथा C तीन साझेेदार हैंं A पूरे लाभ का 2/3 भाग पाता हैै शेष लाभ B और C में बराबर-बराबर बॉटा जाता है A का लाभ 200 रूपये बढ जाता है जबकि लाभ की दर 5% से बढाकर 7% हो जाती है B की पूॅजी क्‍या हैै ?

रोहित राम तथा माेेहन ने क्रमश: 2700, 8100, 7200, रूपये लगाकर एक व्‍यापार आरम्‍भ किया वर्ष के अंत में राम ने 3600 रूपये लाभ पाया उनका कुल लाभ कितना था?

रवी ने 15000 रूपये लगाकर एक व्यापार आरम्‍भ किया तीन माह बाद सुनील 45000 रूपये लगाकर व्‍यापार में सम्मिलित हो जाता है यदि वर्ष केे अन्‍त में 5850 का लाभ हुआ हो तो रवि तथा सुनील के लाभ में कितना अन्‍तर होगा ?

A और B ने एक चारागाह 30 रूपये प्रति महीने की दर से 10 महीनेे के लिए किराये पर लिया यदि A की 10 गायें 9 महीने में चरती है तो शेष B महीने के लिए कितनी गायें चराये कि दसे A से 60 रूपये कम किराया अदा करना पडें?




Must participate in our other Important Tests & Notes Also.







आपको Partnership MCQ Quiz कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये – धन्यवाद

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website