Partnership Questions : Aptitude ( साझेदारी )

Aptitude : Partnership Questions 


गणित : साझेदारी 


प्रश्न-1= नीतू, रीना तथा कियारा ने DVD का एक सेट Rs.578 किराए पर लिया यदि उन्होंने इसका प्रयोग क्रमशः 8 घंटे, 12 घंटे तथा 14 घण्टे किया हो तो कुल किराए में से कियारा को कितना देना होगा
《A》208
《B》238 ✔
《C》248
《D》none of these

प्रश्न 2- सीता ने 5600 रुपए पांच माह के लिए ,गीता ने 4500 रुपए 6 माह के लिए तथा मोना ने 6000 Rs. 4 माह के लिए लगाएं यदि वर्ष के अंत में 7110 रुपए का लाभ हुआ हो तो बताओ सीता को कुल कितना लाभ मिला
《A》2500
《B》2552
《C》2520 ✔
《D》2000

प्रश्न-3= हनीफ व करीम ने क्रमशः 15,000 Rs. और 18,000 rs. लगाकर एक साझे में व्यापार प्रारंभ किया। चार माह बाद हनीफ ने 5,000 rs लगाए जबकि करीम ने 3,000 rs निकाल लिए । यदि वर्ष के अंत में कुल 30,900 rs का लाभ हुआ तो बताओ हनीफ का लाभांश क्या है
《A》15000
《B》15200
《C》16500 ✔
《D》18500

प्रश्न4= आनंद व प्रकाश ने क्रमशः ₹5000 ,7 माह के लिए तथा ₹7000, 5 माह के लिए लगाकर व्यपार का परारम्भ किया दोनों के लाभ का अनुपात होगा?
《A》7:5
《B》5:7
《C》1:1 ✔
《D》5:12

Q5.= A, B, C एक कार्य को 1650 रु. में करने का ठेका लेते है A तथा B ने मिलकर कुल कार्य का 7/11 भाग किया तथा शेष कार्य C ने किया तो इस धन में से C का भाग कितना होगा ?
A- 720
B- 640
C- 840
D- 700
E- None ✔

ANS - 600

Q.6= A तथा B दो साझीदार ने एक व्यापार में 4:5 के अनुपात में पूंजी लगाई . 3 माह बाद A ने अपनी पूंजी का 1/4 भाग तथा B ने अपनी पूंजी का 1/5 भाग वापस ले लिया तो 10 माह बाद कुल 760 रु. के लाभ में से A का हिस्सा कितना है ?
A- 330✔
B- 360
C- 380
D- 430
E- None

Q.7 = तीन ग्वाले A, B, C मिलकर एक चारागाह 2660 रु. किराये पर लेटे है A अपनी 18 भेंसे 4 महीने, B अपनी 16 भेंसे 6 महीने तथा C अपनी 14 भेंसे 7 महीने चराता है तो C को कितना किराया देना होगा ?
A- 720
B- 960
C- 988
D- 880
E- None✔

980

Q8.= A,B,C ने मिलकर एक व्यापार आरम्भ किया . कुल पूंजी का 1/3 भाग A ने लगाया तथा B ने उतनी पूंजी लगाई जितनी A तथा C ने मिलकर लगाई। वर्ष के अंत मे 23520 रु. के लाभ में से C का भाग कितना है ?
A- 3910
B- 4120
C- 3880
D- 4350
E- None✔

3920

Q 9= एक व्यापार में A एक सक्रिय साझेदार है और B निष्क्रिय साझेदार है यदि A ने ₹60000 और B ने ₹50000 एक व्यापार में निवेश किए व्यापार को संभालने के लिए A लाभ का 12.5% पाता है और शेष लाभ उन में पूंजी के अनुसार अनुपात में बांट दिया जाता है 8800 रुपए के लाभ में A का हिस्सा ज्ञात करें
A 4600
B 4800
C 5400
D 3500
E None of the above✔

5300

Q10 = A और B एक व्यापार प्रारंभ करने के लिए क्रमशः 3000 और ₹4000 का निवेश करते हैं व्यापार को संभालने के लिए A हुए लाभ मे से 10 रुपए हर महीने लेता है और बचे हुए लाभ को A और B में बांट दिया जाता है उनकी पूंजी के अनुसार यदि A को कुल ₹390 मिले तो B को कितने मिले
A 420
B 540
C 480
D 460
E None of the above✔

360

Q11 =A और B ने 4:5 के अनुपात में पूंजी की साझेदारी कर व्यापार आरंभ किया 3 महीने के बाद A ने अपनी पूंजी का 1/4 हिस्सा और B ने 1/5 हिस्सा वापस ले लिया यदि 10 महीने के अंत में लाभ ₹760 है तो B को मिला लाभ ज्ञात करे
A 408
B 415
C 430✔
D None of the above
E can't be determined

12- राजू और छाजू ने साझे में एक व्यापार किया । उन्होंने क्रमश: 36,000 रु. और 40,000 रु. की पूँजी लगाई ।8 मास बाद राजू ने 4,000 रु. की पूंजी और लगाई , लेकिन 9 मास बाद छाजू ने 4,000 रु. की पूँजी वापस ले ली । यदि वर्ष के अन्त में 68 ,700 रु. का लाभ हुआ हो तो बताओ छाजू का लाभांश क्या है ?
A- 24,800 रु.
B- 35,100 रु. ✔
C- 27,300 रु.
D- 32,000 रु.

13- सोहन व मोहन प्रत्येक ने 12,000 रु. लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया । परन्तु 3 महीने बाद मोहन साझा छोड़क्रर चला गया, उसके स्थान पर 7 मास बाद उतनी ही पूँजी लगाकर रोहन साझीदार बन गया । वर्ष के अंत में रोहन को 4,400 रु. का लाभ हुआ हो तो बताओ मोहन क्रो कितना मिला-?
A- 6,000रु
B- 8,000 रु.
C- 2,640 रु.✔
D- 3,200 रु.

14- सीता ने 5 ,000 रु. लगाकर एक फेंसी स्टोर खोला । सात मास बाद गीता कुछ पूँजी लगाकर सीता के साथ सम्मिलित हो गई । यदि वर्ष के अन्त में उनके लाभ का अनुपात 10:7 था तो बताओ गीता ने कितनी पूँजी लगाई-?
A- 8,400 रु. ✔
B- 16,500 रु॰
C- 9800 रु.
D- 12,000 रु.

15- A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. A, 4 महीने के लिए 1200रु निवेश करता है, B, 8 महीने के लिए 1400रु निवेश करता है, और C, 10 महीने के लिए 1000रु निवेश करता है. वे एकसाथ 455रु प्राप्त करते हैं. प्रत्येक का हिस्सा ज्ञात कीजिये-?
A- 118रु, 242रु, 95रु
B- 108रु, 252रु, 95रु
C- 128रु, 242रु, 85रु
D- 84रु, 196रु, 175रु ✔
E-None

16- A , B और C एक व्यापार मे 3:2:4 मे पेसे लगते है। एक साल बाद B 2,70,000rs और लगता है तथा C भी 2 साल बाद 270000rs लगता है। 3 साल बाद वो लाभ को 3:4:5 मे बाटते है। B का प्रारम्भ का हिस्सा बताए?
A- 270000₹
B- 360000₹
C- 400000₹
D- 440000₹
E-None✔

180000₹

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विजय महला झुंझुनूं, हिमांशु जी, रामनिवास जी पूनिया, रजनी जी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website