PHILOSOPHY QUIZ 02
प्रश्न-1.निम्न को सुमेलित कीजिए-
(क) अपरिग्रह 1.विषयभोग से दूर रहना
(ख) ब्रह्मचर्य 2.अविनाशी स्थिति
(ग) अस्तेय 3.संग्रह नहीं करना
(घ) अव्ययम पदम् 4.चोरी न करना
कूट:-
(a) 3,1,2,4
(b) 3,1,4,2
(c) 3,4,2,1
(d) 3,2,1,4
B✅
प्रश्न-2.जैन नीतिशास्त्र में 'सम्यक दर्शन-ज्ञान-चारित्राणि मोक्ष मार्ग:' कहा है-
(a) ऋषभदेव ने
(b) पार्श्वनाथ ने
(c) उमास्वामी ने
(d) नागार्जुन ने
C✅
प्रश्न-3.तीर्थंकर को कहा जाता है-
(a) अहर्न्त
(b) जिन
(c) बोधिसत्व
(d) महावीर
B✅
प्रश्न-4. निम्न को सुमेलित कीजिए-
(क) त्रिरत्न 1.बौद्ध
(ख) अष्टांगिक मार्ग 2.गीता
(ग) सत्य ईश्वर है 3.जैन
(घ) निष्काम कर्म योग 4.गांधी
कूट:-
(a) 3,1,4,2
(b) 3,1,2,4
(c) 3,4,2,1
(d) 4,3,1,2
A✅
प्रश्न-5.बौद्धों की गीता है:-
(a) सुत्तपिटक
(b) धम्मपद
(c) अभिधम्मपिटक
(d) विनियपिटक
B✅
प्रश्न-6.सम्यक व्यायाम है:-
(a) योगाभ्यास
(b) चंचल मनः स्थिति का अन्त होना
(c) ध्यान लगाने योग्य होना
(d) अशुभ मनः स्थिति का अन्त होकर शुभ मनः स्थिति का प्रादुर्भाव
D✅
प्रश्न-7. निम्न को सुमेलित कीजिए-
(क) भव 1.इंद्रियों का वस्तुओं से सम्पर्क
(ख) जरामरण 2.वृद्धावस्था एवं मृत्यु
(ग) जाति 3.जन्म ग्रहण करना
(घ) स्पर्श 4.जन्म ग्रहण करने की प्रवृति
कूट:-
(a) 4,2,3,1
(b) 4,3,2,1
(c) 4,1,3,2
(d) 4,2,1,3
A✅
प्रश्न-8.अर्थ है:
(a) मौद्रिक सम्पति
(b) भौतिक उपकरण एवं सुख का साधन
(c) अचल सम्पति
(d) सभी पुरुषार्थों का आधार
B✅
प्रश्न-9.पुरुषार्थ है:
(a) पुरुष की सम्पति
(b) पुरुष का लक्ष्य
(c) जो मनुष्य के द्वारा चाहा जाए
(d) जो मनुष्य के पास है
C✅
प्रश्न-10. निम्न को सुमेलित कीजिए-
(क) वेदना 1.आनन्द में लिप्त
(ख) उपादन 2.ब्राह्म एवं आन्तरिक इन्द्रिय
(ग) षडायतन 3.भ्रूण की प्रारम्भिक चेतना
(घ) विज्ञान 4.इन्द्रियानुभव
कूट:-
(a) 1,2,4,3
(b) 1,4,3,2
(c) 1,4,2,3
(d) 1,3,4,2
C✅
प्रश्न-11.दुःख-निरोध मार्ग करता है:-
(a) दुःखों का अन्त
(b) जीवन का अन्त
(c) कर्मों का अन्त
(d) लोक-कल्याणकारी कार्यों का अन्त
A✅
प्रश्न-12.गांधी के अनुसार अहिंसा का अर्थ है:
1.युद्ध की नैतिक विकल्प
2.शक्तिशाली का सद्गुण
3.आत्मिक बल
4.हत्या न करना
इन कथनों में से:
(a) 1,2 और 3 सही है
(b) 1,2 और 4 सही हैं
(c) 1 और 4 सही हैं
(d) 2,3 और 4 सही हैं
A✅
प्रश्न-13. निम्न को सुमेलित कीजिए-
(क) समिति 1.सभी प्रकार के जीवों की हिंसा का परित्याग
(ख) परीषह 2.सावधानी बरतना
(ग) पंचशील 3.बौद्ध नीतिशास्त्र
(घ) अहिंसा 4.भूख, प्यास, सर्दी एवं गर्मी सहने की क्षमता
कूट:-
(a) 2,4,1,3
(b) 2,4,3,1
(c) 2,3,4,1
(d) 2,1,3,4
B✅
प्रश्न-14.तृष्णा का कारण है:
(a) उपादान
(b) स्पर्श
(c) नामरूप
(d) वेदना
D✅
प्रश्न-15.गांधी के अनुसार सत्य है:
(a) जीवन का आचारणभूत सिद्धान्त
(b) वैचारिक सिद्धान्त
(c) तार्किक सिद्धान्त
(d) दार्शनिक सिद्धान्त
A✅
0 Comments