PHILOSOPHY QUIZ 03

PHILOSOPHY QUIZ 03


प्रश्न-1.जैन मतानुसार जीव में पुदगल प्रवाह को रोकने के मोक्ष के साधन को कहते है-
(a) त्रिरत्न
(b) निर्जरा
(c) संवर
(d) आश्रव
C✅

प्रश्न-2.निम्न को सुमेलित कीजिए-
(क) जीव      1.भौतिक पदार्थ
(ख) धर्म       2.वस्तुओं को गतिशील रखने वाला
(ग) अधर्म     3.अनस्तिकाय
(घ) पुदगल   4.चेतन द्रव्य
(ड़) काल     5.वस्तुओं को स्थिर रखने वाला
कूट:-
(a) 4,5,2,1,3
(b) 4,2,5,3,1
(c) 4,3,2,1,5
(d) 4,2,5,1,3
D✅

प्रश्न-3.तथागत वह है-
(a) जो निर्वाण प्राप्ति के लिए प्रयासरत हो
(b) जिसने निर्वाण को अपना लिया हो
(c) जो दूसरों को निर्वाण प्राप्त कराता हो
(d) जो निर्वाण के सम्बन्ध में उपदेश देता हो
B✅

प्रश्न-4.गांधी के इन कथनों पर विचार करे-
1.सभी प्रकार के ज्ञान निवास ईश्वर में ही है
2.सत्य ज्ञान की प्राप्ति में ही सच्चा आनन्द है
3.सत्य की साधना के लिए निःस्वार्थ जीवन व्यतीत करना तथा तपस्या अनिवार्य है
4.अहिंसा ही सत्य-प्राप्ति का मार्ग है
इन कथनों में से सत्य है:-
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1,2 और 3
D✅

प्रश्न-5.सप्तभंगी नय-
(a) न्याय
(b) मीमांसा
(c) जैन
(d) बौद्ध
C✅

प्रश्न-6.प्रथम पुरुषार्थ है-
(a) काम
(b) अर्थ
(c) धर्म
(d) मोक्ष
C✅

प्रश्न-7.तत्वमीमांसा का मुख्य विषय है-
(a) ज्ञान पर विचार
(b) सदाचार पर विचार
(c) परमसत पर विचार
(d) धार्मिक कृत्यों पर विचार
C✅

प्रश्न-8.गीता के अनुसार स्वधर्म है-
(a) साधारण धर्म है
(b) वर्णधर्म है
(c) वर्णधर्म से अधिक
(d) श्रीकृष्ण द्वारा प्रारम्भ किया गया धर्म
B✅

प्रश्न-9.उपनिषद में महाकाव्य 'तत्वमसि' का अर्थ है-
(a) सब ब्रह्म है
(b) ब्रह्म अनन्त है
(c) जीव ब्रह्म है
(d) जगत मिथ्या है
C✅

प्रश्न-10.'सभी ज्ञान प्रत्यय जन्य है।' सिद्धान्त है-
(a) काष्ट
(b) लॉक
(c) प्लेटो
(d) अरस्तु
C✅

प्रश्न-11.लॉक का दर्शन-
(a) वस्तुवाद
(b) बुद्धिवाद
(c) निरपेक्षवाद
(d) एकतत्ववाद
A✅

प्रश्न-12.देकार्त है-
(a) बुद्धिवादी
(b) संदेहवादी
(c) अनुभववादी
(d) अद्वेतवादी
A✅

प्रश्न-13.परमपुरुषार्थ है-
(a) धर्म
(b) अर्थ
(c) काम
(d) मोक्ष
D✅

प्रश्न-14.अर्थ है:-
(a) मौद्रिक सम्पति
(b) भौतिक उपकरण एवं सुख का साधन
(c) अचल सम्पति
(d) सभी पुरुषार्थो का आधार
B✅

प्रश्न-15.धर्म है:-
(a) वैयक्तिक आराधना का विषय
(b) परम पुरुषार्थ
(c) आचरण एवं व्यवहार की सहिंता
(d) व्यक्ति की पारम्परिक मर्यादा
C✅


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website