POLICE EXAM NOTES 01

POLICE EXAM NOTES 01


भाग 01 - सामान्य बुद्धिमता


1. दिए गए विकल्मों में से उस शब्द-युग्म का चसन कीजिए जिसमें युग्म के शब्दों के बीच ठीक उसी प्रकार का संबंध हो जिस प्रकार का संबंध प्रश्न में दिए गए मूल शब्दःयुग्म के बीच है?
राज्य : निर्वासन
(1) पुलिस : गिरफ्तार
(2) न्यायाधीश : अभियुक्त
(3) संविधान : बहिष्करण
(4) चर्च : धर्म-बहिष्करण ✔

2. जो संबंध ‘उन्माद’ और ‘सनक’ में है वही संबंध ‘भय’ और निम्नलिखित में से किसमें है?
(1) इच्छा
(2) शौक
(3) आवश्यकता
(4) डर ✔

03. बेमेल छाँटिये -
(1) अस्तबल
(2) डोंगी ✔
(3) बिल
(4) सूअर-बाड़ा

04. किसी कूट भाषा में ‘आकाश’ को ‘समुद्र’, ‘समुद्र’ को ‘पानी’, ‘पानी’ को ‘हवा’, ‘हवा’ को ‘बादल’ और ‘बादल’ को ‘नदी’ कहा जाता हो तो प्यास लगने पर इस कूट भाषा में पीने के लिए किस चीज की मांग करेंगे?
(1) आकाश
(2) हवा ✔
(3) पानी
(4) समुद

05. रवि अपनी गाड़ी से पश्चिम दिशा में 12 किमी. जाता है, वहां वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 3 किमी आगे की यात्रा करता है, जहां वह पूर्व दिशा में मुड़कर 8 किमी की यात्रा करता है। बताइए कि इस समय वह अपने आरभिंक बिंदू से कितनी दूरी पर है?
(1) 3 किमी
(2) 5 किमी ✔
(3) 7 किमी
(4) 11 किमी

06. कथन : राज्य को आशा है कि इस वर्ष अपनी ‘चावल खरीद की गारंटी योजना’ के अन्तर्गत चावल की अधिक बुवाई होगी।
कार्यवाही 1 : अगले वर्ष और किसान भी चावल की खेती करना प्रारम्भ करेंगे।
कार्यवाही 2 : खुले बाजार में चावल के मूल्य में वृद्धि होगी।
(1) कार्यवाही 1 सही है
(2) कार्यवाही 2 सही है
(3) दोनों ही सही नहीं है ✔
(4) दोनों ही सही है

भाग 02- सामान्य ज्ञान

07. अशोक के अभिलेखों को पढ़ने का प्रथम श्रेय प्राप्त है-
(1) विल्किन्स को
(2) विलियम जोन्स को
(3) जेम्स विलियम को
(4) जेम्स प्रिंसेप को ✔

08. निम्नांकित में से कौन एक कीट के शरीर से निकला स्त्राव है?
(1) मोती
(2) मूँगा
(3) लाख ✔
(4) गोंद

09. हर साल 7 दिसम्बर को मनाया जाता है?
(1) वायु सेना दिवस
(2) झंडा दिवस ✔
(3) नौसेना दिवस
(4) कोस्ट गार्ड दिवस

10. संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठकों में आमतौर से काम-काज किस भाषा में होता है?
(1) अंग्रेजी
(2) रूसी
(3) फ्रेंच
(4) अंग्रेजी और फ्रेंच ✔✔

11. ‘मुद्राराक्षस’ ग्रंथ का लेखक है-
(1) विशाखदत्त ✔
(2) कालिदास
(3) भारवि
(4) माघ

12. एक हॉकी टीम में कितने खिलाड़ी होते है?
(1) 9
(2) 10
(3) 11 ✔
(4) 12

भाग 03 - राजस्थान जीके

13. कछवाहा शासक मानसिंह का देहान्त हुआ -
(1) बंगाल
(2) इलचीपुर✔
(3) अजमेर
(4) जयपुर

14.जयपुर के कछवाहा वंश में सर्वाधिक अवधि तक शासन किया-
(1) मिर्जा राजा जयसिंह ✔
(2) सवाई जयसिंह
(3) राजा भारमल
(4) राजा मानसिंह

15. खानवा कहां है?
(1) रूपवास, भरतपुर ✔
(2) बयाना, भरतपुर
(3) वैर, भरतपुर
(4) नदबई, भरतपुर

16. प्रताप की सेना का हरावल का नेतृत्व किसने किया ?
(1) झाला मानसिंह
(2) झाला बीदा
(3) ताराचंद
(4) हकीम खाँ सूर पठान ✔

17. अकबर ने उदयपुर का नाम रखा-
(1) मोमिनाबाद
(2) खैराबाद
(3) मुहम्मदाबाद ✔
(4) खिज्राबाद

18. ‘मेवाड़ के रक्षक’ के रूप में स्मरण किया जाता है-
(1) झाला बीदा
(2) भामाशाह ✔
(3) महारानी रामा
(4) महाराण प्रताप

19. सेना के जवानों में श्रद्धेय देवी है-
(1) खोडियार देवी
(2) तनोटिया देवी ✔
(3) करणी माता
(4) अम्बा माता

20. भूमि के देवता के रूप में कौन लोकप्रिय है-
(1) भूरिया बाबा
(2) भोमिया जी ✔
(3) देवबाबा
(4) बग्गाजी

21. जयपुर राजघरानें की कुल देवी मानी जाती है?
(1) शिला देवी ✔
(2) आवड़ माता
(3) कैला देवी
(4) इनमें से कोई नहीं

22. किस चित्र शैली में पीला रंग प्रधान है-
(1) देवगढ़ शैली
(2) कोटा शैली
(3) आमेर शैली
(4) बीकानेर✔

23. किस लोकदेवता की फड़ पर डाक विभाग द्वारा टिकट जारी किया गया?
(1) रामदेवजी
(2) देवनारायणजी✔
(3) पाबूजी
(4) गोगाजी

24. ’चीड़ का पोमचा’ प्रचलित है-
(1) मेवाड़ क्षेत्र में
(2) मारवाड़ क्षेत्र में
(3) हाड़ौती क्षेत्र में  ✔
(4) डांग क्षेत्र में

3 Comments


comment-avatar
Manu bishnoi
6 years ago - Reply

Nice


comment-avatar
pukhraj suthar
6 years ago - Reply

Thank you sar ji aap ka marg darsan lajbaab hai


comment-avatar
LOkesh samrat
6 years ago - Reply

लाजबाव सर जी

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website