POLICE EXAM NOTES 02

POLICE EXAM NOTES 02

01. असहयोग आन्दोलन वापस लिया गया था-
(1) रौलेट एक्ट के बाद
(2) प्रथम विश्व युद्ध के बाद
(3) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद
(4) चौरी-चौरा काण्ड के बाद✔

02. राष्ट्रीय कांग्रेस ने  किस वर्ष “पूर्ण स्वराज्य” का प्रस्ताव पारित किया ?
(1) 1929✔
(2) 1916
(3) 1924
(4) 1930

03. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में हिन्दी को भारत की राजकीय भाषा के रूप में मान्यता दी गई है?
(1) 343✔
(2) 345
(3) 346
(4) 348

04. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदा ठहरता है (स्थिर होता है), वह दिशा में है?
(1) पूर्व-उत्तर
(2) उत्तर-पश्चिम
(3) उत्तर-दक्षिण✔
(4) दक्षिण-पश्चिम

05. नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है-
(1) रक्तचाप
(2) साँस गति
(3) हृदय की धड़कन✔
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

06. संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज किस रंग का है?
(1) हल्के नील रंग का ✔
(2) हल्के गुलाबी रंग का
(3) गहरे केसरिया रंग का
(4) आधा हल्के रंग का और आधा लाल रंग का

07. सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ के प्रथम विजेता कौन थे?
(1) मेजर ध्यान सिंह
(2) के. गुरुवचन सिंह
(3) मेजर शैतान सिंह
(4) मेजर सोमनाथ शर्मा ✔

08. ‘विम्बलडन ट्रॉफी’ का सम्बन्ध किस खेल से है?
(1) पोलो
(2) समुद्री दौड़ से
(3) घुड़दौड़ से
(4) टेनिस से✔

09. बामनी व चंबल नदी के संगम क्षेत्र भैंसराड़गढ़ में स्थ्ति 9 मंदिरों के समूह का क्या नाम है ?
(1) ओसियाँ के  मंदिर
(2) समिद्धेश्वर शिव मंदिर
(3) बाड़ोली के शिव मंदिर✔
(4) किराडू के मंदिर

10. डूँगरपुर की भव्य नौलखा बावड़ी किसने बनवाई ?
(1) प्रेमल देवी✔
(2) पूजा देवी
(3) सूर्य देवी
(4) शुभ कंवरी

11. जयपुर या जयनगर(पूर्व नाम) का निर्माण किस वास्तुशिल्पी की निगरानी में हुआ?
(1) नाथाचंद गुप्त
(2) लालचंद उस्ता
(3) विद्याधर भट्टाचार्य✔
(4) मंडनराव वर्मा

12. किस कछवाहा शासक शासक की छतरी गैटोर की छतरियों में नहीं है?
(1) महाराजा माधोसिंह
(2) सवाई जयसिंह
(3) सवाई ईश्वरी सिंह✔
(4) सवाई प्रतापसिंह

13. हवामहल का निर्माण किसने व कब करवाया?
(1) सवाई जयसिंह, 1787 ई॰
(2) सवाई प्रताप सिंह, 1799 ई॰✔
(3) रानी सिसोदिया, 1742 ई॰
(4) उक्त कोई नहीं

14. ‘दूसरा वृन्दावन’ व ‘भारत का पेरिस’ किसे कहते है?
(1) नाथद्वारा
(2) उदयपुर
(3) जयपुर✔
(4) बूँदी

15. गुड़िया संग्रहालय किस जिले में स्थित है?
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) जयपुर✔
(4) कोटा

16. चूलगिरी के जैन मंदिर कहां है?
(1) उदयपुर
(2) जयपुर✔
(3) जोधपुर
(4) धौलपुर

17. जैसलमेर में पोकरण के निकट स्थित साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल बाबा रामदेव के तीर्थस्थल को किस नाम से जाना जाता है?
(1) रामपुर
(2) रामद्वारा
(3) रामदेवरा✔
(4) रामनाथपुरा

18. नागभट्ट प्रथम द्वारा निर्मित जालौर दुर्ग किस नदी के किनारे स्थित है?
(1) सोम
(2) सूकड़ी✔
(3) चंबल
(4) गोमती

19. संत मीठेशाह की दरगाह कहां है?
(1) जालौर का किले में
(2) गागरोन के किले (झालावाड़) में✔
(3) नागौर के किले में
(4) तारागढ़ के किले में

20. जोधपुर मं नाथ सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल कौनसा है?
(1) सम्बोधि धाम
(2) ओसियाँ
(3) महामंदिर✔
(4) मेहरानगढ़

21. उपकेश पट्टन जोधपुर के किस कस्बे का प्राचीन नाम है?
(1) ओसियाँ✔
(2) मेहरानगढ़
(3) मंडोर
(4) फलौदी

22. निम्न में से कौनसा अभयारण्य प्रतापगढ़ जिले में है?
(1) तालछापर
(2) घना
(3) जाखम
(4) सीतामाता✔

23. ‘अंजनी माता की हनुमान जी को स्तनपान कराती हुई भारत की एकमात्र मूर्ति कहाँ प्रतिस्थापित है?
(1) सालासर
(2) कोटा
(3) करौली✔
(4) सवाई माधोपुर

24. डूंगरपुर के बेणेश्वर का शिवालय किसने बनवाया?
(1) महारावल प्रथ्वीसिंह
(2) महारावल डूंगरसिंह
(3) महारावल आसकरण✔
(4) महारावल वैरीशाल

POLICE EXAM NOTES 02

One thought on “POLICE EXAM NOTES 02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top