POLICE EXAM NOTES 03

POLICE EXAM NOTES 03


1. भारत के किस राज्य में गोल गुम्बज स्थित है?
{1} कर्नाटक✔
{2} महाराष्ट्र
{3} जम्मू कश्मीर
{4} छत्तीसगढ़


2. ‘स्वप्नावासावदत्तम’ केलेखक कौन हैं?
{1} भास✔
{2} कालिदास
{3} दण्डि
{4} शुद्रक

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किस अधिवेशन में उग्रवादी (गरम दल) एवं उदारवादी (नरम दल) नामक दो दलों में विभाजित हो गया ?
{1} बनारस 1905
{2} सूरत 1907✔
{3} मद्रास 1908
{4} अमृतसर 1919

4. मिजोरम की राजधानी है-
{1} शिलोंग
{2} कोहिमा
{3} इम्फाल
{4} आइजोल✔

5. राष्ट्रपति लोकसभा के सदस्य के रूप में कितने लोगों को मनोनीत कर सकता है?
{1} एक
{2} दो✔
{3} बारह
{4} इनमें से कोई नहीं

6. निम्नलिखित में किसके द्वारा राज्यपाल को उसके कार्यकाल से पहले पदच्युत किया जा सकता है?
{1} प्रधानमंत्री
{2} संसद
{3} राष्ट्रपति✔
{4} मुख्य न्यायाधीश

7. यूपीएससी में अध्यक्ष के अतिरिक्त कितने सदस्य होते हैं?
{1} 3
{2} 7
{3} 10✔
{4} 14

8. निम्नलिखित में से किस भाषा को भारत सरकार द्वारा भारत की शास्त्रीय भाषा के रूप में दर्जा दिया गया?
{1} ओड़िया✔
{2} मराठी
{3} हिन्दी
{4} कश्मीरी

9. बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़ियां कहलाती है-
{1} छप्पन की पहाड़ियाँ
{2} नाकोड़ा पर्वत
{3} उक्त 1 व 2 दोनों✔
{4} आडावाला पर्वत

10. राजस्थान के किस राज्य में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है-
{1} श्रीगंगानगर✔
{2} बाँसवाड़ा
{3} धौलपुर
{4} जैसलमेर

11. राज्य में ‘अरावली पर्वतमाला का सर्वाधिक महत्त्व’ इसलिए है-
{1} यहां दुर्लभ वन्य जीव एवं वनस्पतियाँ पाई जाती है
{2} यह पश्चिमी मरुस्थल के प्रसार को दक्षिण-पूर्वी जिलों में होने से रोकती है
{3} इसमें अत्यधिक मात्रा में खनिज पाये जाते हैं।
{4} उपर्युक्त सभी✔

12. लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी-पूर्वी सीमा तक आन्तरिक जल-प्रवाह का क्षेत्र हैं, यह कहलाता है -
{1} मेरवाड़ा प्रदेश
{2} गिरवा क्षेत्र
{3} शेखावाटी क्षेत्र✔
{4} बांगड़ प्रदेश

13. राजस्थान के अरावली पर्वतमाला का विस्तार उत्तर में कहाँ तक है-
{1} खेतड़ी (झुंझुनूँ) ✔
{2} सादुलशहर (गंगानगर)
{3} नोहर (हनुमागढ़)
{4} लक्ष्मणगढ़ (सीकर)

14. निम्न में ‘देशहरो’ के नाम से जाने जाना वाला क्षेत्र है-
{1} कुंभलगढ़ व उदयपुर के बीच का क्षेत्र
{2} अचलगढ़ व गोगून्दा के बीच का क्षेत्र
{3} रागा व जरगा पर्वत चोटियों के मध्यवर्ती क्षेत्र✔
{4} प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ के बीच का क्षेत्र

15. राज्य का सर्वाधिक उपजाऊ भौतिक विभाग है-
{1} अरावली पर्वतीय प्रदेश
{2} दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
{3} पूर्वी मैदानी भाग✔
{4} उपर्युक्त सभी

16. बाँसवाड़ा व डूँगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?
{1} कांठल
{2} भाकर
{3} गिरवा
{4} मेवल✔

17. राजस्थान के किस दिशा में सजलज एवं व्यास नदियों के मैदान हैं-
{1} उत्तर एवं उत्तर-पश्चिम ✔
{2} उत्तर एवं दक्षिण
{3} उत्तर एवं पूर्व
{4}पश्चिमी एवं पूर्व

18. रेडक्लिफ रेखा का राज्य में विस्तार है-
{1} हिंदूमल कोट (गंगानगर) से बाखसर (बाड़मेर)✔
{2} कोणा गाँव (गंगानगर) से शाहगढ़ (जालोर)
{3} हिंदुमल कोट (गंगानगर) शाहगढ़(गुजरात)
{4} इनमें से कोई नहीं

19. विश्व में उपलब्ध कुल जल का कितना प्रतिशत भाग मनुष्य के लिए उपयोगी है-
{1} 27 प्रतिशत
{2} 2.7 प्रतिशत✔
{3} 11 प्रतिशत
{4} 1.1 प्रतिशत

20. राजस्थान में घरों में वर्षा जल को संरक्षित कर बाद में काम में लते हैं। यहाँ यह वर्षा का जल कहलाता है-
{1} नाडी
{2} पालर पानी✔
{3} खड़ीन पानी
{4} उक्त सभी

21. राजस्थान में देश की पहली रेल-बस सेवा कहाँ प्रारम्भ की गई?
{1} मावली
{2} मेड़ता सिटी✔
{3} सोजत सिटी
{4} सिरोही रोड़

22. एसबेस्टॉस उत्पादन में राज्य का अग्रणी जिला कौनसा है?
{1} भीलवाड़ा
{2} डूँगरपुर
{3} उदयपुर✔
{4} अजमेर

23. किस शासक के प्रश्रय में वृंदावन से लाई गई श्रीनाथ जी की मूर्ति सीहाड़ गाँव (नाथद्वारा) में स्थापित की गई थी?
{1} सवाई जयसिंह
{2} मिर्जा राजा जयसिंह
{3} महाराणा राजसिंह प्रथम✔
{4} महाराणा राजसिंह द्वितीय

24. जिस अभिलेख में शाकम्भरी के चौहान शासकों की उपलब्धियों का वर्णन मिलता है, वह है :-
{1} चीरवे का अभिलेख
{2} बिजोलिया का अभिलेख✔
{3} सामोली  अभिलेख
{4} कीर्तिस्तम्भ

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website