POLICE EXAM NOTES 04

POLICE EXAM NOTES 04


1. नंद वंश का संस्थापक कौन था?
(1)  महापद्यमनंद ✔
(2)  कालाशोक
(3)  घननंद
(4)  नागार्जुन


2. प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किनके द्वारा किया गया?
(1)  ईरानियों के द्वारा ✔
(2)  यूनानियों द्वारा
(3)  शकों के द्वारा
(4)  कुषाणों द्वारा

3. प्राचीन भारत में दूसरा विदेशी आक्रमण एवं पहला यूरोपीय आक्रमण किनके द्वारा किया गया?
(1)  ईरानियों के द्वारा
(2)  यूनानियों द्वारा ✔
(3)  शकों के द्वारा
(4)  कुषाणों द्वारा

4. सिंकदर ने भारत पर आक्रमण कब किया था?
(1)  326 ई॰पू॰ ✔
(2)  326 ई॰
(3)  323 ई॰पू॰
(4)  323 ई॰पू॰

5. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
(1)  पाटलिपुत्र
(2)  वैशाली
(3)  गिरिव्रज/राजग्रह ✔
(4)  चम्पा

6. राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का कार्य संचालन कौन करता है?
(1)  लोकसभा अध्यक्ष
(2)  लोकसभा उपाध्यक्ष
(3)  उपसभापति✔
(4)  केन्द्रीय गृह मंत्री

7. निम्नलिखित में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है?
(1)  राज्यसभा
(2)  लोकसभा✔
(3)  उपर्युक्त दोनों
(4)  इनमें से कोई नहीं

8. भारत की प्रथम खनिज नीति कब लागू हुई ?
(1)  1951 ई॰ ✔
(2)  1961 ई॰
(3)  1972 ई॰
(4)  1976 ई॰

9. 1857 की क्रांति में नसीराबाद छावनी में विद्रोह भड़कने का प्रमुख कारण था-
(1)  सैनिकों के प्रति दुर्व्यवहार
(2)  अजमेर स्थित 15 वीं बंगालनेटिव इन्फेन्ट्री को नसीराबाद भेजना एवं सैनिक तैयारियाँ करना✔
(3)  उच्च पदों पर अंग्रेजों अधिकारियों की नियुक्ति
(4)  मेरठ में विद्रोही सैनिकों का नसीराबाद आगाज

10. प्रेम विनोद के रचचिता है-
(1)  प्रेम कुंवरी
(2)  छत्र कुंवरी ✔
(3)  ब्रजदासी
(4)  गुलाबराय

11. ‘ढ़ोला मारू रा दूहा’ का लेखक कौन है-
(1)  कवि कल्लोल✔
(2)  सूर्यमल्ल मिश्रण
(3)  विजयदान देथा
(4)  चन्द्रबरदाई

12. दुरसा आढ़ा ने किस ग्रन्थ को पाँचवा वेद कहा है?
(1)  कुवलयनाला
(2)  मारवाड़ रा परगना री विगत
(3)  वेलि किसन रूक्मणि री ✔
(4)  पद्पावत

13. हिन्दी में सर्वप्रथम ‘भारतीय लिपि का शास्त्र’ का लेखन किया गया-
(1)  पं॰ गौरीशंकर ओझा द्वारा✔
(2)  एल.पी. टेस्सीटोरी द्वारा
(3)  मोतीलाल मेनरिया
(4)  कन्हैयालाल सेठिया

14. निम्न में से कौनसा नृत्य गूजरों का है?
(1)  चरी✔
(2)  रतवई
(3)  ज्वारा
(4)  घूमर

15. चन्द्रप्रभुजी का मेला कहां भरता है?
(1)  तिजारा, अलवर✔
(2)  धुलेव, उदयपुर
(3)  चाकसू, जयपुर
(4)  लालसोट, दौसा

16. मल्लीनाथ जी का मेला कहां लगता है?
(1)  तिलवाड़ा✔
(2)  खरनाल
(3)  बिलाड़ा
(4)  चाकसू

17. गोपाष्टमी का त्यौहार कब भरता है?
(1)  कार्तिक शुक्ला 8 को✔
(2)  माघ कृष्णा 8 को
(3)  कार्तिक कृष्णा 8 को
(4)  भाद्रपद शुक्ल 8 को

18. ‘सूवाभळको’ है-
(1)  खेतों में उगने वाली एक खरपतवार
(2)  ऊँट के चारजामें के नीचे लगायी जाने वाली गद्दी
(3)  छाछ में पकाई हुई बाजरे की खिचड़ी
(4)  स्त्रियों के सिर का आभूषण✔

19. ‘टेरीकोटी खादी’ का उत्पादन होता है-
(1)  कोटा
(2)  जयपुर
(3)  पोकरण, जैसलमेर
(4) माँगलोद, बाराँ✔

20. कौपीन है-
(1)  अफीम की एक किस्म
(2)  ऊँट का एक आभूषण
(3)  संन्यासियों द्वारा पहना जाने वाला आभूषण✔
(4)  दशहरे के अवरस पर बांधी जाने वाली पगड़ी

21. किस संस्कार के पश्चात् ब्रह्मचर्याश्रम की शुरुआत होती है?
(1)  विद्यारम्भ
(2)  उपनयन✔
(3)  समावर्तन
(4)  चूड़ाकर्म

22. कौनसा संस्कार मनुष्य का अंतिम माना जाता है?
(1)  चुड़ाकर्म
(2)  गर्भादान
(3)  अंत्येष्टि✔
(4)  श्राद्ध

23. साँझी की माता किसे माना जाता है?
(1)  संतोषी माता
(2)  सीता माता
(3)  लक्ष्मी माता
(4)  पार्वती माता✔

24. कला, प्रेम और भक्ति का सामंजस्य किस चित्र शैली में है?
(1)  अलवर शैली
(2)  मारवाड़ शैली
(3)  किसनगढ़ शैली✔
(4)  बूंदी शैली

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website