POLICE EXAM NOTES 05
1. भोजन का अनिवार्य है-
(1) ग्लूकोज
(2) प्रोटीन
(3) स्टार्च
(4) कार्बोहाइड्रेट✔
2. मनुष्य में कुल कितनी हड्डियां होती है-
(1) 205
(2) 206✔
(3) 209
(4) 210
3. आलू का खाने योग्य भाग होता है-
(1) जड़
(2) कलिका
(3) फल
(4) तना✔
4. निम्नलिखित में से कौनसी फसल खरीफ की है?
(1) सरसों
(2) चावल✔
(3) गेहूं
(4) जौ
5. आगरा किस नदी के किनारे है?
(1) नर्मदा
(2) गंगा
(3) अलकनंदा
(4) यमुना✔
6. वर्गीज कुयिन किससे सम्बद्ध है?
(1) श्वेत क्रांति✔
(2) पीत क्रांति
(3) हरित क्रांति
(4) नीली क्रांति
7. किस राज्य की विद्यानसभा में दो महिलाओं की नियुक्ति राज्यपाल कर सकते है?
(1) जम्मु-कश्मीर✔
(2) सिक्किम
(3) मणिपुर
(4) नगालैंड
8. अंग्रेजी शासन का प्रभाव किस क्षेत्र में सर्वाधिक पड़ा ?
(1) आर्थिक✔
(2) राजनीतिक
(3) धार्मिक
(4) मनोवैज्ञानिक
9. दिवेर का युद्ध कब हुआ?
(1) अक्टूबर, 1582✔
(2) अक्टूबर, 1572
(3) अक्टूबर, 1584
(4) अक्टूबर, 1585
10. महाराणा राजसिंह ने औरंगजेब के विरूद्ध किससे विवाह किया ?
(1) पद्मावती
(2) पद्मिनी
(3) चारूमति✔
(4) अंजलि
11. किस लोकदेवता को जाहरपीर के नाम से भी पूजा जाता है?
(1) तेजा जी
(2) गोगाजी✔
(3) कल्लाजी
(4) केसरिया कुंवर
12. जैसलमेर के भाटी शासकों की कुल देवी है-
(1) तनोटिया माता
(2) करणी माता
(3) स्वांगिया✔
(4) छींक माता
13. कावड़ के लिए असत्य है-
(1) कावड़ लाल रंग से रंगी जाती है
(2) इसमें कई द्वार होते है
(3) यह एक मंदिरनुमा लकड़ी का आकृति है
(4) यह एक प्रकार का खिलौना है✔
14. सबसे अधिक चित्रांकन एवं सबसे लम्बी गाथा किस फड़ में मिलती है?
(1) पाबूजी की फड़
(2) गोगाजी की फड़
(3) देवनारायण जी✔
(4) जसनाथजी की फड़
15. वह संस्कार, जो बालक को विद्यारम्भ हेतु गुरु के पास ले जाने के समय किया जाता है-
(1) चूड़ाकर्म
(2) सीमन्तोन्नयन
(3) यज्ञोपवीत✔
(4) पाणिग्रहण
16. राजस्था में सर्वप्रथम किस रियासत ने सती प्रथा को गैर कानूनी घोषित किया गया ?
(1) जयपुर
(2) कोटा
(3) उदयपुर
(4) बूंदी✔
17. सुहागिन स्त्रियां पति के स्वास्थ्य, दीघायु एवं मंगल कामना हेतु कौनसा व्रत करती है?
(1) तिल चौथ
(2) अहोई अष्टमी
(3) करवा चौथ✔
(4) सातुड़ी तीज
18. नरहड़ का उर्स कहां आयोजित होता है?
(1) नागौर
(2) सरवाड़
(3) झुंझुनूं✔
(4) गलियाकोट
19. लांगुरिया नृत्य किस मेले का प्रसिद्ध है?
(1) कैलादेवी मेला✔
(2) भर्तृहरि मेला
(3) पुष्कर मेला
(4) कोलायत मेला
20. तेहरताली नृत्य प्रसिद्ध है-
(1) गोगाजी मेला
(2) तेजी मेला
(3) रामदेवरा मेला✔
(4) लक्खी मेला
21. पश्चिमी राजस्थानी की प्रतिनिधियां बोलियां है-
(1) मारवाड़ी
(2) मेवाड़ी
(3) बागड़ी
(4) सभी✔
22. पश्चिमी राजस्थान की प्रधान बाली है-
(1) मारवाड़ी✔
(2) मेवाड़ी
(3) बागड़ी
(4) शेखावाटी
23. किस ग्रंथ की रचना महाराणा कुंभा ने नहीं की थी?
(1) रसिक प्रिया
(2) संगीत मीमांसा
(3) संगीत राज
(4) संगीत शास्त्र✔
24. 'राव जैतसी रो छन्द’ के रचनाकार है-
(1) बांकीदास
(2) श्विदास
(3) राव जैतसी
(4) वीठू सूजा✔
0 Comments