POLICE EXAM NOTES 06
1. हर्यकवंश के किस शासक को ‘कुणिक’ कहा जाता था?
(1) बिम्बिसार
(2) उदयिन
(3) अजातशत्रु✔
(4) इनमें से कोई नहीं
2. किस शासक ने गंगा एवं सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना की?
(1) अजातशत्रु
(2) उदयिन✔
(3) अशोक
(4) घननंद
3. शिशुनाग वंश का वह कौन सा शासक था, जिसके समय में वैशाली में द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया, उसे ‘काकवर्ण’ के नाम से जाना जाता है?
(1) शिशुनाग
(2) कालाशोक✔
(3) नंदिवर्धन
(4) इनमें से कोई नहीं
4. 323 ई॰पू॰ में सिंकदर महान् की मृत्यु हुई थी-
(1) फारस में
(2) बेबीलोन✔
(3) मेसीडोनिया
(4) तक्षशिला
5. सिंकंदर महान् (एलेक्जेंडर द ग्रेट) एवं पोरस/पुरु की सेनाओं ने निम्नलिखित में से किस नदी के आमने-सामने वाले तटों पर पड़ाव डाला हुआ था?
(1) रावी
(2) झेलम✔
(3) सतलज
(4) चेनाब
6. किस प्रकार का मृदभाण्ड (पॉटरी) भारत में द्वितीय नगरीकरण/शहरीकरण के प्रारंभ का प्रतीक माना गया ?
(1) गेरु रंग वाले मृदभाण्ड (ओ.सी.पी.)
(2) चित्रित धूसर मृदभाण्ड (पी.जी.डब्ल्यू.)
(3) उत्तरी काले पालिशकृत बर्तन (एन.बी.पी.डब्ल्यू.)✔
(4) काले और लाल बर्तन (बी.आर.डब्ल्यू.)
7. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा गया है?
(1) ग्रामक
(2) भोजक/ग्रामभोजक✔
(3) जेष्ठक
(4) ग्रामपति
8. उज्जैन का प्राचीन नाम था-
(1) अवन्तिका✔
(2) तक्ष्शिला
(3) कान्यकुब्ज
(4) धान्यकटक
9. राजस्थान में मराठों का सर्वप्रथम कहाँ हुआ?
(1) जयपुर
(2) बूँदी✔
(3) कोटा
(4) भरतपुर
10. हुरड़ा सम्मेलन किसने आयोजित करवाया?
(1) मेवाड़ महाराणा भीमसिंह
(2) जयपुर के राजा सवाई जयसिंह✔
(3) बूँदी के शासक बुद्धसिंह
(4) जयपुर के राजा माधोसिंह
11.मराठों के आतंक से त्रस्त होकर राजपूताना के किस शासक ने आत्महत्या की थी-
(1) बुद्धसिंह
(2) ईश्वरीसिंह✔
(3) माधोसिंह
(4) सवाई जयसिंह
12. महाराजा सूरजमल किस रियासत के शासक थे?
(1) धौलपुर
(2) भरतपुर✔
(3) करौली
(4) अलवर
13. जयमल राठौड़ एवं पत्ता सिसोदिया नामक वीरों का संबंध इतिहास प्रसिद्ध किस युद्ध से है?
(1) हल्दीघाटी का युद्ध
(2) गिरि सुमेल का युद्ध
(3) खानवाँ का युद्ध
(4) चित्तोड़गढ़ का युद्ध✔
14. जोधपुर के महाराजा जसवंतसिंह के अल्पवयस्क पुत्र अजीतसिंह को औरंगजेब के चुंगल से बचाने में दुर्गादास राठौड़ की सहायता करने वाली थी?
(1) रूप धाय
(2) गोराधाय✔
(3) धीरबाई
(4) पन्नाधाय
15. मेवाड़ महाराणा उदयसिंह की सोनगरा रानी जिसने महाराजा प्रताप जैसे वीर एवं स्वाभिमानी पुरुष को जन्म देकर मेवाड़ का मान बढ़ाया -
(1) अजबदे पंवार
(2) चारुमति
(3) शुभ कुँवरी
(4) जयवंता बाई✔
16. ‘राजिया रा सोरठा’ नामक ग्रंथ के रचयिता थे-
(1) कवि कल्लोल
(2) बाँकी दास
(3) कृपाराम✔
(4) चंडीदान
17. दक्षिणी राजस्थानी कहा जाता है-
(1) ढूँढ़ाड़ी
(2) खैराड़ी
(3) गोड़वाड़ी
(4) नीमाड़ी✔
18. किस नगर में बादशाह का मेला लगता है?
(1) ब्यावर✔
(2) मकराना
(3) उदयपुर
(4) सांगोद (कोटा)
19. राजस्थान में पुष्कर मेला कब लगता है?
(1) कार्तिक पूर्णिमा को✔
(2) माघ
(3) आश्विन एकादशी
(4) कार्तिक एकादशी
20. नारी चरित्रोत्थान व वैधव्य, दीर्घायु एवं मंगल कामना हेतु कौनसा व्रत करती हैं-
(1) अंरुधती व्रत✔
(2) अहोई अष्टमी
(3) करवा चौथ
(4) सातुड़ी तीज
21. गुड फ्राइडे कब मनाया जाता है?
(1) अप्रैल का प्रथम रविवार
(2) ईस्टर के पूर्व वाला शुक्रवार✔
(3) ईस्टर के बाद वाला शुक्रवार
(4) अप्रैल का प्रथम शुक्रवार
22. ऐरंगपत्तौ सम्बन्धित है-
(1) बाजरी के कटे पौधों का ढेर
(2) पशुओं की जुगाली
(3) स्त्रियों के कान का आभूषण✔
(4) ऊँट व बैल की जोड़ी
23. किस वस्त्र का संबंध पुरुषों से नहीं है-
(1) आतमसुख
(2) घूघी
(3) नानड़ा✔
(4) अचकन
24. ग्रामीण क्षेत्र में पुरुष शरीर के ऊपरी भाग में ................. पहनते है-
(1) अंगरखी
(2) अचकन
(3) चुग्गा
(4) उक्त सभी✔
0 Comments