POLICE EXAM NOTES 07
1. कार्य का मात्रक है-
(1) जूल ✔
(2) न्यूटन
(3) वाट
(4) डाइन
2. प्रकाश वर्ष्ज्ञ किसकी इकाई है?
(1) दूरी ✔
(2) समय
(3) प्रकाश
(4) चारा
3. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त दाब-
(1) घट जाता है ✔
(2) बढ़ जाता है।
(3) उतना ही रहता है
(4) बदलता रहता है
4. भारतीय के राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात है-
(1) 5:3
(2) 3:2 ✔
(3) 3:4
(4) 2:3
5. निम्नलिखित में से किसने 'टेस्ट ऑफ माई लाइफ’ नामक पुस्तक लिखी?
(1) सचिन तेंदुलकर
(2) एम. एस. धोनी
(3) युवराज सिंह ✔
(4) विराट कोहली
6. राष्ट्रीय बाल दिवस कब मनाया जाता है?
(1) 14 नवम्बर ✔
(2) 14 अक्टूबर
(3) 1 दिसम्बर
(4) 16 दिसम्बर
7. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?
(1) 1 जनवरी
(2) 31 दिसम्बर
(3) 25 नवम्बर
(4) 9 जनवरी ✔
8. निम्नलिखित में से कौन-से क्रिकेट खिलाड़ी की मृत्यु मैच खेलते समय नहीं हुई?
(1) वसीम राजा
(2) फिलिप ह्यूज़
(3) रमन लाम्बा
(4) विजय हजारे ✔
9. ’बादला’ नामक पानी का बर्तन कहां का प्रसिद्ध है?
(1) जोधपुर ✔
(2) बीकानेर
(3) जैसलमेर
(4) उदयपुर
10. राजस्थान में किस घराने ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया -
(1) चित्तोड़गढ़
(2) जयपुर ✔
(3) भरतपुर
(4) अजमेर
11. चित्रकला की किस शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय डॉ. फय्याज अली को है-
(1) नाथद्वारा
(2) उनीयारा
(3) किशनगढ़ ✔
(4) चावण्ड
12. राजस्थान में हस्त श्ल्पि डिजाइन एवं विकास केन्द्र कहां स्थित है?
(1) अजमेर
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) जयपुर ✔
13. राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहले वैज्ञानिक विभाजन किसने किया-
(1) ग्रियसन, 1907
(2) आनन्द कुमार स्वामी, 1916 ✔
(3) डॉ. टैस्सीटोरी, 1908
(4) नरातम स्वामी, 1920
14. वह शास्त्रीय नृत्य जिसका उदगम स्थल राजस्थान माना जाता है?
(1) भरतनाटयम
(2) कथक ✔
(3) कथकली
(4) सभी
15. राजस्थान में भोपें का मूख्य वाद्ययंत्र है-
(1) रावण हत्था ✔
(2) खड़ताल
(3) चिमटा
(4) मोरचंग
16. ’गोरबंद’ क्या है?
(1) महिलाओं का आभूषण
(2) बैलों का आभूषण
(3) ऊँट के गले का आभूषण ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
17. ’कामायचा’ संबंध किस जाति से है?
(1) मांगणियार ✔
(2) मेव
(3) ढ़ाढ़ी
(4) कालबेलिया
18. ’फोलरी’ नामक आभूषण पहना जाता है-
(1) हाथ की अंगुली में
(2) कलाई में
(3) पैर की अंगुली में ✔
(4) कमर में
19. आदिवासियों जातियों में पत्नी अपने पति को छोड़कर दूसरे पुरुष के साथ लग जाती है, यह कौनसी प्रथा है-
(1) सागड़ी प्रथा
(2) कूकड़ी प्रथा
(3) नाता प्रथा ✔
(4) छेड़ा फाड़ना
20. राजस्थान की कौनसी जनजाति हे जो अपने मकान के दरवाजे बंद नहीं रखती है?
(1) डामोद
(2) सांसी
(3) कथैड़ी
(4) कंजर ✔
21. बिरजस या ब्रीचेस वस्त्र है-
(1) पुरुषों का कमर से नीचे का वस्त्र ✔
(2) आदिवासी कन्याओं की ओढ़नी
(3) भील स्त्रियों का घाघरा
(4) कंजर स्त्रियों की ओढ़नी
22. राजस्थान में सर्वाधिक जनजाति है-
(1) भील
(2) मीणा ✔
(3) गरासिया
(4) डामोर
23. हारी-भावरी कृषि का रूप किस जाति में विधमान है?
(1) भील
(2) मीणा
(3) गरासिया ✔
(4) डामोर
24. राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोशाक को मान्यता मिली है?
(1) मारवाड़ी पगड़ी
(2) जोधपुरी कोट ✔
(3) मेवाड़ी पगड़ी
(4) आतम सुख
0 Comments