POLICE EXAM NOTES 08
1. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था?
(1) ब्रह्म समाज ✔
(2) आर्यसमाज
(3) थियोसोफिकल सोसाइटी
(4) रामकृष्ण मिशन
2. ‘ब्रह्म समाज’ का उद्येश्य था -
(1) हिन्दू धर्म की बुराइयों पर प्रहार करना
(2) एकेश्वरवाद को बढ़ावा देना
(3) 1 व 2 दोनों ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
3. ‘ब्रह्म समाज’ का विरोधी संगठन कौन था जिसका उद्येश्य सती प्रथा समेत अन्य सुधारों का विरोध करना था?
(1) धर्म सभा ✔
(2) तत्वबोधिनि सभा
(3) आर्य समाज
(4) प्रार्थना समाज
4. वर्ष 1829 ई में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था?
(1) लार्ड कर्जन
(2) लार्ड वेलेस्ली
(3) लार्ड लिटन
(4) लार्ड विलियम बैटिक ✔
5. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था-
(1) नरेन्द्रनाथ दत्त ✔
(2) कृष्णेश्वर दत्त
(3) बटृकेश्वर दत्त
(4) सुरेन्दे दत्त
6. मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ?
(1) ब्रिटिश
(2) राजा राम मोहन राय ✔
(3) धर्म प्रचारक
(4) महर्षि कर्वे
7. अलीगढ़ में स्थित मुहम्मद-ओरिएण्टल कॉलेज को किसने स्थापित किया?
(1) सैय्यद अहमद खाँ ✔
(2) बदरुद्दीन तैयबजी
(3) अबुल कलाम आजादी
(4) मुहम्मद अली जिन्ना
8. आर्यसामज किसके विरुद्ध है?
(1) ईश्वर के अस्तित्व
(2) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा ✔
(3) हिन्दुत्व
(4) इस्लाम
9. राज्य के किस जिले में सर्वाधिक उपखण्ड है?
(1) पाली
(2) जोधपुर
(3) अलवर
(4) भीलवाड़ा ✔
10. राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार अवरोही क्रम में जिलेवार सही अनुक्रम बताइए-
(1) कोटा, अजमेर, गंगानगर और चूरू
(2) जयपुर, भरतपु र, दौसा और अलवर ✔
(3) जयपुर, भरतुपर, अलवर और दौसा
(4) अलवर, दौसा, अजमेर और चूरू
11. जून माह में राज्य के किस जिले में सूर्य लम्बवत् चमकता है?
(1) कोटा
(2) जोधपुर
(3) बांसवाड़ा ✔
(4) पाली
12. निम्नांकित में से कौनसा सम्मिलित नहीं है-
(1) गुलाबी संगमरमर - रूपी (जालौर) एव भरतपुर
(2) बादामी - राजसमंद ✔
(3) सतरंगा -संगमरमर - खादरा (पाली)
(4) पीला संगमरमर - पींथला (जैसलमेर)
नोट - बादामी संगमरमर जोधपुर में निकलता है।
13.राजस्थान का कौनसा वृक्ष ‘जंगल की ज्वाला’ के नाम से जाना जाता है?
(1) रोहिड़ा
(2) खेजड़ी
(3) सागवान
(4) पलास ✔
14. राजस्थान के कुल बोये गये क्षेत्रफल में दालों का भाग है-
(1) आधा
(2) एक-चौथाई ✔
(3) एक-तिहाई
(4) तीन-चौथाई
15. राज्य में किस जिले में सर्वाधिक गधे पाये जाते है (पशुगणना 2012 के अनुसार) ?
(1) बाड़मेर ✔
(2) पाली
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर
16. कौनसी परियोजना राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है?
(1) नर्मदा नहर परियोजना ✔
(2) चम्बल परियोजना
(3) इंदिरागांधी नहर परियोजना
(4) माही बजाज परियोजना
17. रेल बाबा के नाम से जाना जाता है-
(1) महाराजा माधोसिंह द्वितीय
(2) किशनलाल सोनी ✔
(3) नरोत्तम लाल सानी
(4) श्रवण कुमार सोनी
18. हीरे की खान राजस्थान में कहां है-
(1) गोलकुण्डा
(2) आनंदपुर भूखिया
(3) केसरपुरा ✔
(4) देबारी
19. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहां स्थित है?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर ✔
(4) अजमेर
20. राजस्थान से प्राप्त सबसे प्राचीन सिक्के कहलाते हैं?
(1) आहत सिक्के (पंचमार्क) ✔
(2) झाड़शाही
(3) स्वरूप शाही
(4) विजयशाही
21. राजस्थान का सबसे प्राचीनतम शिलालेख है-
(1) प्रियावा का शिलालेख
(2) बरली का शिलालेख ✔
(3) घोसुण्डी का शिलालेख
(4) नगरी का शिलालेख
22. रावशाही सिक्के किस रियासत से सम्बन्धित थे-
(1) अलवर रियासत ✔
(2) झालावाड़
(3) बीकानेर
(4) सिरोही
23. ‘डोडिया’ क्या है-
(1) किशनगढ़ रियासत का चांदी का सिक्का
(2) कोटा रियासत का चांदी का सिक्का
(3) करौली रियासत के तांबे का सिक्का
(4) जैसलमेर रियासत का तांबे का सिक्का ✔
24. बिजोलिया शिलालेख के रचयिता हैं-
(1) देपाक
(2) गुणभद्र ✔
(3) महेश भट्ट
(4) विद्याधर भट्टाचार्य
1 Comments
Jitendra kumar
6 years ago - ReplySuper sir