POLICE EXAM NOTES 09
1. फारसी इतिहासकार ने ‘हश्मत वाला राजा’ किसे कहा है?
(1) राणा सांगा
(2) राणा कुंभा
(3) राव मालदेव ✔
(4) राव चंद्रसेन
2. राजपूत राजाओं के समय कौनसा धर्म अधिक लोकप्रिय हुआ-
(1) मुस्लिम
(2) हिन्दू ✔
(3) वैष्णव
(4) शैव
3. ‘हरमाड़ा’ का युद्ध हुआ-
(1) शेरशाह के सेनानायक हाजी खाँ और राणा उदयसिंह के मध्य ✔
(2) अकबर के सेनापति मानसिंह और महाराणा प्रताप के मध्य
(3) शेरशाह सूरी और उदयसिंह के मध्य
(4) इनमें से कांई नहीं
4. बूँदी राज्य की स्थापना की-
(1) माधोसिंह
(2) देवीसिंह ✔
(3) बुद्धसिंह
(4) जाजिमसिंह
5. 8 वीं से 10 वीं शताब्दी तक राजस्थान में किस राजपूत वंश का वर्यस्व रहा-
(1) कच्छवाह
(2) राठौड़
(3) प्रतिहार ✔
(4) चालुक्य
6. राजस्थान का ऐतिहासिक जौहर किस किले में हुआ-
(1) कुंभलगढ़
(2) आमेर
(3) तारागढ़
(4) चित्तोड़गढ़ ✔
7. किस राजपूत रानी ने हूमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुरशाह के खिलाफ सहायता का संदेश भेजा था-
(1) रानी कर्मवती ✔
(2) रानी पद्मिनी
(3) हाड़ी रानी
(4) कृष्णा कुमारी
8. खातौली का युद्ध (1518 ई॰) किन-किन के मध्य हुआ था?
(1) महाराणा कुंभा और महमूद खिलजी
(2) इब्राहीम लोदी और राणा संग्रामसिंह ✔
(3) बाबर और राणा संग्राम सिंह
(4) राणा सांगा और महमूद खिलजी
9.‘सुमेल-गिरी’ (1544 ई॰)युद्ध किस-किस के मध्य लड़ा गया-
(1) राव रत्नसिंह व अलाउद्दीन खिलजी
(2) अमरसिंह व कर्ण सिंह
(3) राव मालदेव व शेरशाह सूरी ✔
(4) राणा सांगा व बाबर के मध्य
10. टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था-
(1) अमीर खाँ पिण्डारी ✔
(2) नवाब वजीरूद्योला
(3) मीर आलम खाँ
(4) नवाब सलीमुल्ला
11. पद्मिनी किसकी पुत्री थी-
(1) उदयसिंह की
(2) सिंहल नरेश गंधर्वसेन की ✔
(3) मालदेव की
(4) सिंहल नरेश महेन्द्रसेन की
12. खातोली किस जिले में है-
(1) भरतपुर
(2) अलवर
(3) बूँदी ✔
(4) चित्तोड़गढ़
13. 18वीं शताब्दी के मध्य में जाट वंश का किन रियासतों पर आधिपत्य था-
(1) धौलपुर व भरतपुर ✔
(2) अलवर व भरतपुर
(3) झुँझुनूँ व भरतपुर
(4) दौसा व भरतपुर
14. मेवाड़ की राजकुमारी कृष्णाकुमारी, जिसके विवाह के कारण जोधपुर एवं जयपुर के मध्य संघर्ष की स्थिति बन गई, किसकी पुत्री थी?
(1) महराणा राजसिंह
(2) महाराणा भीमसिंह ✔
(3) महाराणा जगतसिंह
(4) महाराणा फतहसिंह
15. शेरशाह ने किस शासक के व्यवहार से रुष्ट होकर मारवाड़ पर आक्रमण किया-
(1) मोटा राजा उदयसिहं
(2) राव जोधा
(3) राव मालदेव ✔
(4) जसवंत सिंह
16. ’राजपूत वैदिक आर्यों की संतान है’ इस मत के प्रतिपादक है-
(1) डॉ. गौरीशंकर ओझा ✔
(2) डॉ. भण्डारकर
(3) डॉ. गोपीनाथ शर्मा
(4) सूर्य मल्ल मिश्रण
17. ‘पृथ्वीराज रासो’ ग्रंथ में राजपूतों की उत्पति बताई है-
(1) ब्राह्मणों से
(2) वैदिक आर्यों से
(3) अग्निकुण्ड से ✔
(4) शक व सीथियन
18. कर्नल जेम्स टॉड की उत्पति मानते है-
(1) शक व सीथियन से ✔
(2) शक व हूण से
(3) शक व कुषाण से
(4) आर्यो से
19. जांगलधर बादशाह कहाँ के शासक कहलाते थे-
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर ✔
(3) गुजरात
(4) दिल्ली
20. उदयपुर राज्य का प्राचीन नाम था-
(1) वागड़
(2) शिवि ✔
(3) मालव
(4) कुरू
21. जनपदकाल में गंगानगर व हनुमानगढ़ का क्षेत्र कहलाता था-
(1) अर्जुनायन
(2) शाल्व
(3) यौद्धेय ✔
(4) शूरसेन
22. ‘परमभट्टारक महाराजाधिराज परमेश्वर’ की उपाधि धारण की-
(1) नागभट्ट प्रथम ने
(2) नागभट्ट द्वितीय ने ✔
(3) मिहिर भोज ने
(4) वत्सराज ने
23. किस प्रतिहार राजा के काल में ग्वालियर प्रशस्ति की रचना हुई-
(1) भोज प्रथम (मिहिर भोज) ✔
(2) भोज द्वितीय
(3) महिपाल प्रथम
(4) महिपाल द्वितीय
24. किस प्रतिहार राजा ने ‘आदिवराह’ की उपाधि ग्रहण की-
(1) भोज प्रथम (मिहिर भोज) ✔
(2) भोज द्वितीय
(3) महिपाल प्रथम
(4) महिपाल द्वितीय
0 Comments