POLICE EXAM NOTES 10
1. वंशागति के अध्ययन से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा है-
(1) कोशिका विज्ञान
(2) उद्विकास
(3) आनुवंशिकी ✔
(4) शारीहिकी
2. निम्नलिखित में से किसको आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है?
(1) डार्विन
(2) वीजमान
(3) मेण्डल ✔
(4) डी ब्रीज
3. जीन शब्द का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) मॉर्गन
(2) मेंडल
(3) जोहान्सन ✔
(4) डी ब्रीज
4. वंशागति की इकाई है-
(1) फीनोटाइप
(2) जीनोटाइप
(3) जीन ✔
(4) इनमें से कोई नहीं
5. स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन निम्नलिखित में से किसने बनाया था?
(1) महात्मा गाँधी
(2) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(3) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(4) पींगाली वेंकैया ✔
6. खेलकूद में उत्कृष्टता के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(1) जमनलाल बजाज पुरस्कार
(2) अर्जुन पुरस्कार ✔
(3) टैगोर पुरस्कार
(4) मूर्तिदेवी पुरस्कार
7. रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी बताइए-
(1) अनटू द लास्ट
(2) अल बलाथ
(3) आकाश
(4) काबुलीवाला ✔
8. निम्नलिचित में से किस दिन भारत में ‘तम्बाकू विरोध दिवस’ मनाया जाता है?
(1) 11 अप्रैल
(2) 11 मई
(3) 18 जनवरी
(4) 31 मई ✔
9. ‘मीरान साहब’ की दहगाह स्थित है-
(1) तारागढ़ (बूँदी)
(2) शेरगढ़ (बारां)
(3) तारागढ़ (अजमेर) ✔
(4) शेरगढ़ (धौलपुर)
10. मीठेशाह की दरगाह स्थित है-
(1) नाहरगढ़ दुर्ग
(2) मेहरानगढ़ दुर्ग
(3) गागरोण दुर्ग ✔
(4) भैंसरोड़गढ़
11. मयूरध्वजगढ़ और गढ़ चिन्तामणि कहा जाता है-
(1) अचलगढ़
(2) मेहरानगढ़ ✔
(3) सोनारगढ़
(4) नाहरगढ़
12. अचलगढ़ दुर्ग का पुननिर्माण करवाया था -
(1) राणा सांगा ने
(2) राणा कुंभा ने ✔
(3) जैत्रसिंह ने
(4) उदयसिंह न
13. मैगजीन दुर्ग, अजमेर का निर्माण करवाया-
(1) पृथ्वीराज चोहान ने
(2) अजयराज चौहान ने
(3) इल्तुतमिश ने
(4) अकबर ने ✔
14. राजस्थान का वैल्लोर कहलाता है-
(1) नाहरगढ़ दुर्ग
(2) मेहरानगढ़ दुर्ग
(3) गागरोण दुर्ग
(4) भैंसरोड़गढ़ ✔
15. अन्नपूर्णा देवी किस राजपरिवार की अराध्य देवी है?
(1) सांभर के चौहान
(2) कछवाह ✔
(3) अजमेरके चौहान
(4) भाटी
16. वह लोकदवेता जिसे गोगाजी की भांति ‘नागों का देवता’ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त है-
(1) तेजाजी ✔
(2) पाबूजी
(3) हड़बूजी
(4) झरडाजी
17. सच्चिया माता कुलदेवी है-
(1) सीखी जाति की
(2) अग्रवाल जाति की
(3) बिस्वा जाति की
(4) ओसवालों की ✔
18. सांथू गाँव (जालौर) में किस लोकदेवता का विशाल मंदिर है, जहाँ प्रतिवर्ष भादवा सुदी नवमी को मेला लगता है-
(1) वीर बिग्गाजी
(2) फताजी ✔
(3) तल्लीनाथजी
(4) मल्लीनाथजी
19.राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली के रूप में किस शैली को माना जाता है?
(1) मारवाड़ शैली
(2) ढूँढाड़ शैली
(3) मेवाड़ शैली ✔
(4) बूँदी शैली
20. जयपुर ‘ब्लू पॉटरी’ के लिए प्रसिद्ध है। यह चित्रकारी किन बर्तनों पर की जाती है-
(1) चीनी मिट्टी के बर्तनों पर ✔
(2) मृदभाण्डों पर
(3) पीतल के बर्तनों पर
(4) उपर्युक्त सभी
21. प्रसिद्ध मीनाकारी ‘थेवा कला’ का सम्बन्ध है-
(1) भैंसरोड़गढ़
(2) प्रतापगढ़ ✔
(3) सागांनेर
(4) उदयपुर
22. मेवाड चित्र शैली के प्रमुख चित्र रागमाला चित्र किस अजायबघर में सुरक्षित है
(1) दिल्ली ✔
(2) उदयपुर
(3) हल्दीघाटी
(4) अजमेर
23. जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहाँ कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे?
(1) तोषा खाना
(2) सुरत खाना ✔
(3) जवाहर खाना
(4) सूतर खाना
24. पशु - पक्षियों को महत्त्व देने वाली चित्र शैली है
(1) जयपुर
(2) नाथद्वारा
(3) बूंदी ✔
(4) किशनगढ
0 Comments