POLICE EXAM NOTES 17
1. जैसलमेर के किस भाटी को ‘उत्तर भड़ किवाड़’ की उपाधि से विभूषित किया गया है-
(1) देवराज भाटी
(2) बच्छराज भाटी
(3) दुसाज भाटी✔
(4) विजयराज भाटी
2. जैसलमेर दुर्ग में प्रथम साका किस भाटी शासक के शासनकाल में हुआ?
(1) मूलराज प्रथम✔
(2) बड़सी सिंह
(3) जैसलदेव
(4) जैत्रसिंह
3. जैसलमेर के किस भाटी शासक ने खानवा युद्ध में राणा सांगा की सैनिक सहायता की-
(1) दूदा
(2) जैत्रसिंह द्वितीय✔
(3) चाचक द्वितीय
(4) देवीदास
4. किस भाटी शासक के शासन काल में इस्लाम धर्म स्वीकार किए हिन्दुओं को वापस शुद्धिकरण कर हिन्दू बनाया गया-
(1) केहर द्वितीय
(2) बैरीसिंह
(3) लूणकरण ✔
(4) हरराज
5. जैसलेर के किस शासक ने अंग्रेजों से सहायक संधि की-
(1) भीमसिंह भाटी
(2) अमरसिंह भाटी
(3) जवाहर सिंह भाटी
(4) मूलराज द्वितीय✔
6. करौली के यादव राजवंश की स्थापना किसके द्वारा की गई-
(1) विजयपाल✔
(2) तिमनपाल
(3) अर्जुनपाल
(4) धर्मपाल
7. ‘करौली’ की स्थापना किस शासक द्वारा की गई-
(1) तिमनपाल
(2) कुँवरपाल
(3) अर्जुनपाल✔
(4) धर्मपाल
8. करौली के किस यादव शासक ने अंगेजों से सहायक संधि की-
(1) तिमनपाल
(2) कुँवरपाल
(3) हरवक्षपाल✔
(4) भीमपाल
9. मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में किसके द्वारा नेतृत्व में जाटों ने विद्रोह प्रारम्भ किया-
(1) गोकुला जाट✔
(2) राजाराम जाट
(3) भज्जा जाट
(4) चूड़ामन जाट
10. जाट नेता चूड़ामन जाट को किस मुगल बादशाह ने ’राव बहादुर खान’ की उपाधि दी-
(1) बहादुरशाह प्रथम ने
(2) जहाँदारशाह ने
(3) फर्रुखशियर ने✔
(4) मुहम्मदशाह
11. किस भाटी शासक ने सर्वप्रथम मुगलों की अधीनता स्वीकार की -
(1) लूणकरण
(2) मालेदव
(3) भीमसिंह
(4) हरराज✔
12. छत्रपति शिवाजी को पुरन्दर की संधि (1665 ई॰) करने हेतु विवश करने वाला शासक था-
(1) मिर्जा राजा जयसिंह✔
(2) सवाई जय सिंह
(3) सवाई मानसिंह
(4) रायसिंह
13. महाराणा अमरसिंह और खुर्रम के मध्य संधि कब हुई?
(1) 10 जून, 1605
(2) 15 मार्च, 1614
(3) 5 फरवरी, 1615✔
(4) 23 अप्रैल, 1615
14. हल्दीघाटी का युद्ध का अबुल फजल ने कहा था-
(1) गोगुन्दा का युद्ध
(2) खमनौर का युद्ध✔
(3) मेवाड़ का थर्मोपल्ली
(4) मेवाड़ का मैराथन
15. ‘मारवाड़ का प्रताप’ किसे कहा जाता है-
(1) राव चन्द्रसेन✔
(2) अजीतसिंह
(3) राव मालदेव
(4) वीर दुर्गादास
16. अकबर का नवरत्न जिसने बंगाल, उड़ीसा एवं बिहार में अफगानों का विद्रोह दबाने में अहम भूमिका निभाई-
(1) रायसिंह
(2) अबुल फजल
(3) रहीम
(4) मानसिंह✔
17. बीकानेर के किस शासक ने मुगलों की जीवन पर्यन्त सेवा की-
(1) लूणकरण
(2) रायसिंह✔
(3) गंगासिंह
(4) राव बीका
18. मारवाड़ का कौनसा शासक स्वतंत्रता प्रेमी था जिसमें युगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की-
(1) महाराणा प्रताप
(2) अखयराज
(3) रावल उदयसिंह
(4) चन्द्रसेन✔
19. खानवा का युद्ध में राणा सांगा का साथ देने वाला राजपूत शासक था-
(1) महाराणा प्रताप
(2) अखयराज
(3) रावल उदयसिंह
(4) B &C ✔
20. खानवा का युद्ध लड़ा गया था-
(1) 1530
(2) 1527✔
(3) 1528
(4) 1526
21. खानवा के युद्ध में बाबर की विजय का प्रमुख कारण था-
(1) तोपों का प्रयोग✔
(2) संगठित सैनिक क्षमता
(3) रणभूमि की भौगोलिक अवस्थिति
(4) मुगल युद्ध कौशल
22. खानवा के युद्ध में घायल राणा सांगा को बसवा लाया गया, यह स्थान वर्तमान में राजस्थान के जिस जिले में है-
(1) भरतपुर
(2) करौली
(3) धौलपुर
(4) दौसा✔
23. महाराणा प्रताप की माता जयवन्ता बाई कहां के शासक की पुत्री थी?
(1) पाली✔
(2) जालौर
(3) सिरोही
(4) जोधपुर
24. प्रताप को बाल्यावस्था में किस नाम से पुकारा जाता था?
(1) कुंवरजी
(2) कीका✔
(3) छोटा सरकार
(4) इनमें से कोई नहीं
0 Comments