POLICE EXAM NOTES 18

POLICE EXAM NOTES 18


01. जिस प्रकार ‘पंजा’, ‘बिल्ली’ से संबंधित है उसी प्रकार ‘खुर’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(1) घोड़ा ✔
(2) मेमना
(3) हाथी
(4) शेर


02. शिकारी : बंदूक : : लेखक : ?
(1) पुस्तक
(2) कलम ✔
(3) कविता
(4) पृष्ठ

03. वयस्क : बच्चा : : फूल : ?
(1) पौधा
(2) फल
(3) बीज
(4) कली ✔

04. बेमेल छाँटिये -
(1) पेड़
(2) पत्ता ✔
(3) झाड़ी
(4) शाकीय पौधे

05.
कथन : क्या सरकारी और निजी कर्मचारियों के वेतनमानों को एक समान बनाना चाहिए?
तर्क 1. हाँ, इससे कर्मारी अधिक निष्ठा से काम करेंगे और अपनी नौकरी नहीं बदलेंगे।
तर्क 2. नहीं यह प्रतियोगिता की भावना को रोक देगा और इससे उत्पदकता और लाभप्रदता पर प्रभाव पड़ेगा।
(1) तर्क 1. प्रबल है
(2) तर्क 2. प्रबल है ✔
(3) दोनों ही प्रबल है
(4) दोनों ही निर्बल है

6.
कथन : लिपिक पदों के लिए रिक्त स्थानों की अधिकतम संख्या 45 है। जिसे इस भर्ती दौर में भरा जायेगा - कंपनी ’श्रीराम’ का एक विज्ञापन।
निष्कर्ष 1. ‘श्रीराम’ कंपनी इस दौर में 45 से कम लिपिकों की नियुक्ति कर सकती है।
निष्कर्ष 2. :श्रीराम’ कम्पनी इस दौर में 45 लिपिकों की नियुक्ति कर सकती है।
(1) निष्कर्ष 1 सही है
(2) निष्कर्ष 2 सही है
(3) या 1 सही है या फिर 2 सही है✔
(4) दोनों ही सही है

भाग 02 - सामान्य ज्ञान

7. तैमूर ने किसो शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था?
(1) नासिरूद्दीन महमूदशाह तुगलक✔
(2) बलबन
(3) इल्तुतमिश
(4) फिरोजशाह तुगलक

8. प्राचीन भारतीयों को वर्मा (म्यांमार) किस नाम से ज्ञात था?
(1) सुवर्णभूमि✔
(2) सुवर्णद्वीप
(3) यवद्वीप
(4) मलयमण्डलम्

9. भारती की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ था?
(1) 10 जून, 1946
(2) 9 दिसम्बर, 1946✔
(3) 11 दिसम्बर, 1946
(4) 30 जून, 1949

10. निम्नांकित में कौन कठोरतम है?
(1) सोना
(2) चाँदी
(3) हीरा✔
(4) टंगस्टन

11. हमारे राष्ट्रगान ’जन-गण-मन’ में कितने पद है?
(1) तीन
(2) पाँच✔
(3) चार
(4) दो

12. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन है?
(1) शेक्सपियर
(2) कौटिल्य
(3) कर्नल जॉन हण्ट
(4) कार्ल मार्क्स✔

भाग 03- राजस्थान जीके

13. शेरशाह सूरी के नाम पर बना ‘चश्मा-ए-नूर’ किस किले में है?
(1) मेहरानगढ़
(2) तारागढ़✔
(3) कटारगढ़
(4) भरतपुर दुर्ग

14. अलवर की मूसी महारानी की छतरी का निर्माण किसने करवाया?
(1) विनयसिंह✔
(2) जयसिंह
(3) मंगलसिंह
(4) बख्तारसिंह

15. निम्न में से कौनसा दुर्ग दिल्ली के लाल किले की शैली में निर्मित है?
(1) सिवाणा दुर्ग, बाड़मेर
(2) बयाना दुर्ग, भरतपुर
(3) नाहरगढ़, बाराँ✔
(4) तारागढ. अजमेर

16. कपिलधारा तीर्थ कहाँ स्थित है?
(1) जोधपुर
(2) बाराँ✔
(3) बाड़मेर
(4) बाँसवाड़ा

17. रानी भटियानी का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(1) जसोल, बाड़मेर✔
(2) शाहबाद, बारां
(3) तिलवाड़ा, बाड़मेर
(4) डीग, भरतपुर

18. लोदी मीनार कहां है?
(1) दिल्ली
(2) बयाना✔
(3) उज्जैन
(4) डीग

19. जगन्नाथ कछवाहा की 32 खंभों की छत्तरी स्थित है-
(1) आमेर, जयपुर
(2) माण्डलगढ़, भीलवाड़ा✔
(3) राजमहल, टोंक
(4) लालसोट, दौसा

20. राजस्थान का कौनसा मंदिर चूहों के लिए प्रसिद्ध है?
(1) नाकोड़ा जी
(2) केशारायपाटन
(3) सच्चियाँ माता का मंदिर
(4) करणी माता का मंदिर✔

21. बीकानेर राज परिवार की छतरियाँ कहाँ स्थित है?
(1) देवीकुंड सागर✔
(2) नोखा
(3) श्री कोलायत
(4) कोडमदेसर

22. नागर-सागर किस जिले में है?
(1) भीलवाड़ा
(2) चित्तौड़गढ़
(3) बूँदी✔
(4) बीकानेर

23. राजस्थान का हरिद्वार किस तीर्थ को कहा जाता है?
(1) रणछोड़रायजी का मंदिर
(2) मातृकुण्डिया✔
(3) श्री कोलायत
(4) नाकोड़ा जी

24. बीबी जरीना का मकबरा कहाँ स्थित है?
(1) डूँगरपुर
(2) धौलपुर✔
(3) भरतपुर
(4) बीकानेर

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website