POLICE EXAM NOTES 19

POLICE EXAM NOTES 19


Q.1 जिस प्रकार "रक्त" का सम्बन्ध 'ह्र्दय'से हैं ,उसी प्रकार 'वायु' का सम्बन्ध किससे हैं?
अ) नाक
ब)  फेफड़ा✅
स)  नासिका
द)  श्वसन


Q.2 जिस प्रकार "पत्रिका" का सम्बन्ध 'सम्पादक'से हैं ,उसी प्रकार 'चलचित्र' का सम्बन्ध किससे हैं?
अ)निर्माता
ब) निर्देशक✅
स)कलाकार
द)छाया चित्रकार

Q.3 निम्न में से असंगत हैं?
अ)किलोमीटर
ब)किलोग्राम✅
स)फलांग
द)गज

Q.4 M भाई हैं N का, K बहन हैं M की,P भाई हैं O का,O बेटी हैं N की । बताओ कि p का चाचा कौन हैं?
अ)K
ब) N
स) M✅
द) O

Q.5 राकेस सुबह के समय बगीचे में घूम रहा था । उसने देखा की हेमन्त जो सामने से आ राहा हैं, जिसकी छाया राकेस के बायीं और पड़ रही हैं । तो बताओ राकेस किस दिशा में जा रहा हैं?
अ)उत्तर✅
ब)दक्षिण
स) पश्चिम
द) पुर्व

Q.6 एक व्यक्ति का मुख दक्षिण की और हैं वह घडी की सुई की विपरीत 135° घूमता हैं और उसके बाद सुई की दिशा में 180° घूमता हैं तो उसका मुख किस दिशा में हैं
अ)उत्तर-पूर्व
ब) उत्तर-पश्चिम
स) दक्षिण-पूर्व
द) दक्षिण-पश्चिम✅

Q.7-   6बजकर20 मिनट पर मिनट तथा घंटे की सुई के मध्य का कोण ज्ञात करो?
अ)60°
ब) 70°✅
स)65°
द)75°

Q.8 यदि 15जनवरी 2004 को रविवार हो,तो 15 अप्रैल 2003 को कोनसा वार होगा?
अ)रविवार
ब) शनिवार
स) सोमवार
द) शुक्रवार✅

Q.9 1दिसम्बर,2003 को रविवार हो तो  किस अन्य माह की 2003 में एक तारीख को रविवार होगा?
अ)सितम्बर✅
ब) अप्रैल
स) जनवरी
द) मार्च

Q.10 - 8×8×8 सेमी भुजा वाले घन तो पूरी तरह से रंग दिया जाए और एक सेमी भुजा के छोटे-छोटे घनो में काट लिया जाता हैं तब दो तरफ से रंगे हुए कुल छोटे घनो की सख्या क्या होगी
अ)60
ब)36
स)48
द)72✅

Q.11-90,110,132,156,?
अ)225
ब)214
स)182✅
द)172

Q.12 यदि + का अर्थ - , - का अर्थ ×, × का अर्थ ÷ और ÷ का अर्थ + हो तो-15×5÷10+5-3=?
अ)24
ब) 0
स)-2✅
द)3.5

[13-15] एक परिवार में A,B,C तथा L,M,N छः सदस्य हैं। B, C का बेटा हैं, लेकिन C, B की माँ नही हैं।A तथा C विवाहित युगल हैं।M, C का भाई हैं।L, A की पुत्री हैं। N, A का भाई हैं

Q.13 A के कितने बच्चे हैं?
अ)4
ब) 3
स) 2✅
द) 1

Q.14 भ्राता युगल कौन सा हैं?
अ)C-M✅
ब)B-L
स)A-N
द)A-L

Q.15 Cका साला कौन हैं?
अ)A
ब)N✅
स)M
द)L

Q.16 फर्श में अलंकृत ईंटो का प्रयोग  किया गया था
अ)कालीबंगा✅
ब)लोथल
स)हड़प्पा
द)उपर्युक्त सभी

Q.17 मास्की शिलालेख (1915 में) की खोज किस विद्वान् ने की थी
अ)ओलेल महोदय ने
ब)बीडन महोदय ने✅
स)टाड महोदय ने
द)केप्टन बर्ट ने

Q.18 कोनसा वेद गद्य-पद्य दोनों भाषा में लिखा गया हैं?
अ)ऋग्वेद
ब)यजुर्वेद✅
स)सामवेद
द)अथर्वेद

Q.19 कितने वोल्ट से अधिक धारा प्रवाहित होने पर फ्यूज तार जल जाता हैं?
अ)150
ब)220✅
स)250
द) 500

Q.20 हंसाने वाली गैस कौन-सी हैं
अ)नाइट्रस ऑक्साइड✅
ब)सल्फर डाई ऑक्साइड
स)एथिलीन
द)अमोनियम क्लोराइड

Q 21 सितार में किस ऊर्जा का स्थान्तरण ध्वनि ऊर्जा में किया जाता हैं?
अ)यांत्रिक ऊर्जा का✅
ब)सौर ऊर्जा का
स)विद्युत ऊर्जा का
द) इनमे से कोई नही

Q.22 निम्न में से कोनसा कार्बन का अपररूप हैं
अ) ग्रेफाइट
ब) चारकोल
स) फुलरीन
द) सभी✅

Q.23 मणिपुर राज्य की राजधानी हैं
अ)शिलांग
ब)आइजोल
स)कोहिमा
द)इम्फाल✅

Q.24  प्रसिद्ध बारालाचा दर्रा किस राज्य में स्थित हैं
अ)जम्मू कश्मीर
ब)उत्तराखंड
स)हिमाचल प्रदेश✅
द)सिक्किम

Q.25 पृथ्वीराज चौहान का समकालीन गहड़वाल शासक था?
अ)भोजराज
ब) मूलराज प्रथम
स)हरिहर राय
द) जयचन्द✅

Q.26 बेगमपेट अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित हैं?
अ)तिरुअनंतपुरम
ब) हैदराबाद✅
स) अहमदाबाद
द) कोलकता

Q.27 कौनसी  मेट्रो आवासियों कॉलोनियों के लिए हरित इमारत मानदण्डों का पलन कर विश्व की एकमात्र पूरी तरह से हरित मेट्रो प्रणाली बन गई।
अ) कोलकता मेट्रो
ब) दिल्ली मेट्रो✅
स)जयपुर मेट्रो
द) मुम्बई मेट्रो

Q.28 हाल ही में किस देश के प्रधानमन्त्री ने अपने पद से इस्तीपा दिया हैं?
अ) नेपाल
ब) पाकिस्तान ✅
स) श्रीलंका
द) बांग्लादेश

Q.29 कोनसी नदी 'काली नदी' के उपनाम से जानी जाती हैं?
अ)साबरमती
ब)कावेरी
स)शारदा✅
द) गण्डक

Q.30 सबसे लम्बी तटरेखा वाला दक्षिण भारत का राज्य --?
अ)गुजरात
ब)आन्ध्र प्रदेश✅
स) केरल
द) कर्नाटक

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website