POLICE EXAM OLD PAPER 03

POLICE EXAM OLD PAPER 03


Part 01 - Reasoning
1. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए एक महिला ने कहा “उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के एकमात्र पुत्र हैं।” वह महिला उस व्यक्ति की क्या लगती है?

(1) मां
(2) बहन✔
(3) पुत्री
(4) चाची


2. यदि किसी कूट भाषा में ‘पानी’ को ‘पत्थर’, ‘पत्थर’ को ‘तेल’, ‘तेल’ को ‘हवा’, ‘हवा’ को ‘लकड़ी’, ‘लकड़ी’ को ‘गैस’ और ‘गैस’ को ‘द्रव’ कहा जाए तो इस कूट भाषा में फर्नीचर किस चीज से बनता है?
(1) गैस✔
(2) हवा
(3) तेल
(4) द्रव

3. दिये गये शब्द-युग्मों में से भिन्न कौनसा है?
(1) दिन-रात
(2) चालाक-मूर्ख
(3) स्पष्ट- धुंधला
(4) पहुंचना-आना✔

4. बेमेल चुनिये -
(1) पिता
(2) माता
(3) भाई
(4) मित्र✔

5. भोजन : आमाशय : : ईंधन : ?
(1) इंजन✔
(2) ऑटोमोबाइल
(3) रेल
(4) वायुवान

6.
कथनः हामूसर गाँव में कोई विधालय नहीं है अतः वहाँ की लडक़ियों को पढ़ने के लिए भानूदा जाना पड़ता है. जो कि दूर है।
कार्यवाही 1. हामूसर गाँव में लड़कियों के विद्यालय खोलना चाहिए।
कार्यवाही 2. वहाँ की लड़कियों को पढ़ाने के लिए भानूदा की कुछ अध्यापकिओं को कभी-कभी वहाँ जाना चाहिए।

(1) कार्यवाही 1. सही है✔
(2) कार्यवाही 2. सही है
(3) या तो कार्यवाही 1. सही है या 2. सही है
(4) दोनों ही सही है

भाग 02 - सामान्य ज्ञान

7. सत्यशोधक समाज की स्थापना की स्थापना किसने की थी?
(1) गोपाल कृष्ण गोखले
(2) महादेव गोविन्द रानाडे
(3) ज्योतबा फूले✔
(4) गोपाल हरि देशमुख

8. भारत में ‘मरूस्थल की राजधानी’ किसे कहते है?
(1) उदयपुर
(2) जैसलमेर✔
(3) जयपुर
(4) पालामाऊ

9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् जीवन रक्षा तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का प्रावधान है?
(1) 20
(2) 21✔
(3) 223
(4) 225

10. एक्स-रे के आविष्कारक थे-
(1) आइन्स्टीन
(2) डब्ल्यू. एच. ब्रॅग
(3) रॉन्जन✔
(4) हेनरी बेकरेल

11. कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(1) साहित्य
(2) विज्ञान✔
(3) सामाजिक कल्याण के लिए किए गए कार्य
(4) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति एवं सद्भावना

12. एक दिवसीय क्रिकेट तथा टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(1) सौरभ गांगुली
(2) सचिन तेन्दुलकर✔
(3) डॉन ब्रैडमैन
(4) ब्रायन लारा

भाग 03 - राजस्थान जीके

13. राज्य के पुनर्गठन के बाद (1.11.1956) राज्य में जिले में थे-
(1) 25
(2) 26✔
(3) 27
(4) 28

14. राजप्रमुख के स्थान पर राज्यपाल का पद सृजित किया गया-
(1) 8 वें संविधान संसोधन द्वारा
(2) 14 वें संविधान संसोधन द्वारा
(3) 7 वें संविधान संसोधन द्वारा✔
(4) 21 वें संविधान संसोधन द्वारा

15. राजस्थान निर्माण के द्वितीय चरण ‘राजस्थान संध’ की राजधानी बनाया गया-
(1) अलवर
(2) कोटा✔
(3) उदयपुर
(4) जयपुर

16. तांत्या टोपे कहाँ का क्रांतिकारी था ?
(1) ग्वालियर✔
(2) ईडर
(3) अवध
(4) लखनऊ

17. कोटा में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में विप्लवकारियों के नेता थे-
(1) जयदयाल एवं मेहराब खां✔
(2) रावत बाघसिंह
(3) ठाकुर कुशाल सिंह
(4) मीर कासिम

18. भरतपुर के घेरे के दौरान किस अंग्रेज सेनापति की प्रमुख भूमिका रही थी-
(1) चार्ल्स मेटकॉफ✔
(2) जनरल मेडोस
(3) जोसेफ स्मिथ
(4) कार्नविलास

19.मध्यकाल की राज्य की पहली महिला महन्त थी?
(1) सहजो बाई✔
(2) गौरी बाई
(3) दया बाई
(4) ब्रजदासी बाई

20. कालबेलिया नृत्यों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने वाली नृत्यांगना है-
(1) गुलाबो✔
(2) पद्माबाई
(3) पार्वती बाई
(4) दयाबाई

21. मेवाड़ के इतिहास की वह महिला जिसके कारण मेवाड़ के महाराणा लाखा के राजकुमार चूँडा को राजपाट त्यागने की भीष्म प्रतिज्ञा करनी पड़ी थी-
(1) भारमली
(2) हंसा बाई✔
(3) कर्मवती
(4) पद्मिनी

22. हम्मीर मदमर्दन के रचियता है-
(1) नयनचन्द्र सूरी
(2) जयसिंह सूरी✔
(3) हरिभद्र सूरी
(4) उद्योतन सूरी

23. मूमल क्या है ?
(1) लाकनृत्य
(2) लोक वाद्य
(3) लोकगीत✔
(4) फड़

24. वर को जादू टाने से बचाने के लिए स्त्रियों द्वारा गाया जाने वाला गीत क्या कहलाता है?
(1) पावणा
(2) कामण ✔
(3) रक्षामणि
(4) इनमें से कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website