POLICE EXAM OLD PAPER 04

 POLICE EXAM OLD PAPER 04


REASONING


1. एक आदमी पूर्व की ओर 1 किमी. यात्रा करता है और फिर दाँये मुड़ता है। 1 किमी. दूरी तय करने के बाद वह फिर दाँये मुड़ता है, तो वह किस दिशा में जा रहा है?
(1) उत्तर
(2) पूर्व
(3) दक्षिण
(4) पश्चिम✔

2. जिस प्रकार ‘नेता’, ‘अनुयायी’ से संबंधित है, उसी प्रकार ........... संबंधित है सिपाही से-
(1) कैप्टन✔
(2) यूनिट
(3) सेना
(4) बैरक

3. निम्न से बेमेल है-
(1) अतिवृष्टि
(2) अनावृष्टि
(3) भूस्खलन
(4) युद्ध ✔

4. नीचे दीये गये जोड़े का चयन करें जो शेष तीन जोड़ो से भिन्न है-
(1) भतीजी- भतीजा✔
(2) भाई-बहन
(3) पति-पत्नि
(4) पिता-माता

5. यदि परसों बृहस्पतिवार था तो रविवार कब होगा?
(1) कल✔
(2) परसों
(3) आज
(4) आज से तीन दिन बाद

6. पेड़ों की एक पंक्ति में कोई पेड़ पंक्ति के दोनों छोरों से पांचवे स्थान पर है। इस पंक्ति में कुल कितने पेड़ हैं?
(1) 11
(2) 8
(3) 10
(4) 9 ✔

भाग 02 - सामान्य ज्ञान

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
(1) बदरूद्दीन तैयबजी✔
(2) मौलाना अबुल कलाम
(3) सर सैयद अहमद खाँ
(4) मो. जिन्ना

8. लूनी नदी किस राज्य में प्रवाहित होती है?
(1) महाराष्ट्र
(2) बिहार
(3) पंजाब
(4) राजस्थान✔

9. पंचायतों के निर्वाचन में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(1) 21 वर्ष✔
(2) 25 वर्ष
(3) 18 वर्ष
(4) 30 वर्ष

10. विद्युत मात्रा की इकाई है-
(1) ऐम्पियर
(2) ओम
(3) वोल्ट
(4) कूलॉम ✔

11. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में तीन पट्टियाँ है; उनमें सबसे नीचे वाली पट्टी वाली किस रंग की है?
(1) केसरिया
(2) सफेद
(3) हरे ✔
(4) इनमें से कोई नहीं

12. अपर कट शब्द किस खेल से संबंधित है-
(1) टेनिस
(2) क्रिकेट✔
(3) वॉलीवाल
(4) बॉक्सिंग

भाग-03- राजस्थान जीके

13. ‘पंछीड़ा’ नामक लोकप्रिय गीत किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा रचित है?
(1) पं॰ हीरालाल शास्त्री
(2) विजयसिंह पथिक
(3) माणिक्यलाल वर्मा✔
(4) जयनारायण व्यास

14.बेंगू ठिकाना निम्न में से किस जिले में आता है?
(1) अलवर
(2) भरतपुर
(3) चित्तौड़गढ़✔
(4) उदयपूर

15. ‘जोधपुर लीजन’ के सैनिकों ने किस छावनी में क्रांति का उद्घोष किया था-
(1) नीमच
(2) जोधपुर
(3) ऐरिनपुरा✔
(4) ब्यावर

16. 1818 की संधियों में राज्य व तत्कालिक शासक के संबंध में निम्न में से असंगत है-
(1) जोधपुर  -भीमसिंह ✔(MANSINGH)
(2) बूँदी    - विष्णुसिंह
(3) किशनगढ़- कल्याणसिंह
(4) बीकानेर  - सूरतसिंह

17. राजस्थान राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष थीं-
(1) तारा भण्डारी
(2) गिरिजा व्यास
(3) पवन सुराणा
(4) कांता खतूरिया✔

18. ‘हिरणा ! मौन साध वन चरणा’ किसकी रचना है-
(1) गिरिजा व्यास की
(2) चन्द्रप्रकाश देवल की✔
(3) सुन्दर कँवरी की
(4) प्रताप कँवरी की

19. साहित्यिक मारवाड़ी कही जाती है -
(1) बागड़ी
(2) डिंगल ✔
(3) मेवाड़ी
(4) पिंगल

20. राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी है-
(1) टोंक
(2) कोटा
(3) बीकानेर
(4) जयपुर ✔

21. बाणगंगा का मेला कहाँ लगता है-
(1) भीलवाड़ा
(2) चित्तौड़गढ़
(3) जयपुर  ✔
(4) उदयपुर

22. बिना इसर की गवर कहाँ पूजी जाती है-
(1) जोधपुर
(2) चुरू
(3) उदयपुर
(4) जैसलमेर ✔

23. सूरिळया है-
(1) एक राजस्थानी लोकगीत
(2) लकड़ी/अनाज में लगने वाला कीड़ा
(3) कान का आभूषण ✔
(4) किसी की मृत्यू पर परिवारजनों द्वारा किया जाने वाला सामूहिक स्नान

24. डूँगरशाही ओढ़नियाँ कहाँ की प्रसिद्ध है?
(1) डूँगरपुर
(2) उदयपुर
(3) कोटा
(4) जोधपुर ✔

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website