POLICE EXAM OLD PAPER 06

POLICE EXAM OLD PAPER 06


सामान्य बुद्धिमता


01. नीचे दी गई प्रत्येक शृंखला में अक्षरों का क्रम निर्धारित करें। तत्पश्चात् दिये गए विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न प्रतिस्थापित होता हो।
EJOT, DHLP, CFIL, ?
(1) BDFH✔
(2) DGKL
(3) DEIJ
(4) BLHM

02. जिस प्रकार ‘चिल्लाहट’, ‘फुसफुसाहट’ से संबंधित है, उसी प्रकार ‘मारना’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(1) थप्पड़ मारने
(2) छूना✔
(3) क्रोध
(4) शारगुल

03. एक आदमी ने एक महिला से कहा, “आपके भाई का एकमात्र पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है।” वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार संबंधित है?
(1) बुआ✔
(2) बहन
(3) माता
(4) दादी

04. एक परिवार में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसके तीन पुत्र, उनकी तीन पत्नियां और प्रत्येक पुत्र के परिवार में तीन-तीन बच्चे है। परिवार में कुल कितने सदस्य है?
(1) 12
(2) 13
(3) 15
(4) 17✔

05. एक चूहे को कुत्ता कहा जाए, कुत्ते को नेवला, नेवले को शेर, शेर को साँप तथा साँप को हाथी कहा जाए, तो पालतु पशु के रूप में किसे पाला जाएगा?
(1) चुहा
(2) कुत्ता
(3) नेवला ✔
(4) शेर

06. चार व्यक्ति राम, श्याम, मोहन तथा हरि ताश खेल रहे हैं। मोहन, हरि के विपरित नहीं है। हरि, श्याम के बाएं बैठा है। श्याम के विपरित कौन बैठा है?
(1) राम
(2) मोहन✔
(3) हरि
(4) ज्ञात नहीं कर सकते

भाग 02- सामान्य ज्ञान (7-12)

7. कौनसा वेद गद्य व पद्य में रचित है?
(1) ऋग्वेद
(2) यजुर्वेद✔
(3) सामवेद
(4) अथर्ववेद

8. दचिगाम अभयारण्य किस राज्य में है?
(1) जम्मू कश्मीर✔
(2) महाराष्ट्र
(3) हिमाचल प्रदेश
(4) उत्तराखण्ड

9. किस सभा का सभापति उसका सदस्य नहीं होता है?
(1) राज्य सभा✔
(2) लोकसभा
(3) विधानसभा
(4) विधान परिष्द्

10. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है?
(1) हेग✔
(2) जेनेवा
(3) रोम
(4) बर्न

11.निम्न में से कौनसा कप/ट्रॉफी फुटबॉल से संबंधित नहीं है?
(1) मर्केडा कप
(2) डूरण्ड कप
(3) सन्तोष ट्रॉफी
(4) दिलीप ट्रॉफी✔

12. निम्न किस देश की सेना की टुकड़ी ने 68वें गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार हिस्सा लिया?
(1) संयुक्त अरबा अमीरात✔
(2) भूटान
(3) अमेरिका
(4) जापान

भाग 03- राजस्थान जीके (13-24)

13. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है-
(1) उदयपुर
(2) चितौड़गढ़
(3) बाँसवाड़ा✔
(4) डूँगरपुर

14. राजस्थान की मीठे पानी की झील है-
(1) साभंर
(2) जयसमंद✔
(3) डीडवाना
(4) पचपदरा

15. 19वीं पषुगणना के अनुसार राजस्थान किस पषुधन के मामले में देष में प्रथम स्थान पर है?
(1) बकरी
(2) ऊँट
(3) गधा
(4) उपरोक्त सभी✔

16. राज्य में सड़कों का न्युनतम घनत्व किस जिले में है?
(1) राजसमंद
(2) जैसलमेर✔
(3) बारां
(4) करौली

17. आहड़ का प्राचीन नाम था-
(1) बागोर
(2) धूलकोट
(3) बैराठ
(4) ताम्रवती नगरी✔

18. ‘राजस्थान का भागीरथ’ उपनाम से किस राजस्थानी शासक को जाना जाता है?
(1) राणा कुंभा
(2) रामसिंह
(3) गंगासिंह✔
(4) गजसिंह

19. नागभट्ट प्रथम द्वारा निर्मित जालौर दुर्ग किस नदी के किनारे स्थित है?
(1) सोम
(2) सूकड़ी✔
(3) चंबल
(4) जवाई

20. ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस चित्र शैली की विलक्षणता है-
(1) मेवाड़
(2) बीकानेर✔
(3) मारवाड़
(4) शेखावाटी

21.सबसे लोकप्रिय फड़ है-
(1) पाबूजी✔
(2) रामदेवजी
(3) गोगाजी
(4) देवनारायणजी

22. मेंमद कहां पहना जाता है?
(1) कान
(2) सिर✔
(3) पैर
(4) दांत

23. राजस्थान का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र ‘भिवाड़ी’ किस जिले में है?
(1) अलवर✔
(2) चुरू
(3) जयपुर
(4) जोधपुर

24. राजस्थान के जैसलमेर जिले की प्रचलित लोकवार्ता(प्रेमाख्यान) है-
(1) रजिया रा दूहा
(2) मूमल ✔
(3) कलीला-दमना
(4) ढोला-मारू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website