Q.1 नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:- I. यदि किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त के लिए कम से कम चार राज्यों में राज्य स्तरीय दल के रुप में मान्यता प्राप्त हो। II. झारखंड राज्य के राज्य स्तरीय दल झारखंड विकास मोर्चा का चुनाव चिन्ह पंखा पंजीकृत किया गया है। III. भारत में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर 12वें आम चुनाव(लोकसभा चुनाव) तक क्रमशः 7 व 36 मान्यता प्राप्त दल थे। IV. भारत में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल राष्ट्रवादी कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हंसिया वाली है। उपरोक्त में दिए गए कथनों में से सत्य कथन को पहचानिए:- (A) केवल 1 ✔ (B) केवल 1 और 2 (C) केवल 3 (D) केवल 1, 2, 4 (E) उपरोक्त सभी
व्याख्या:- झारखंड राज्य के राज्य स्तरीय दल झारखंड विकास मोर्चा का चुनाव चिन्ह कंघा पंजीकृत किया गया है। भारत में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर 12वें आम चुनाव(लोकसभा चुनाव) तक क्रमशः 7 व 30 मान्यता प्राप्त दल थे। भारत में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल राष्ट्रवादी कांग्रेस का चुनाव चिन्ह घड़ी है।
Q.2 किस राजनीतिक विश्लेषक ने भारत में एकदलीय व्यवस्था को एकदलीय शासन व्यवस्था अथवा कांग्रेस व्यवस्था कहा। (A) जे. सी. जौहरी (B) चंद्रकुमार नंदा (C) रजनी कोठारी✔ (D) गार्डन मार्शल
Q.3 तेलुगू देशम पार्टी लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के रूप में कब उभरा था ? (A) 1984✔ (B) 1987 (C) 1989 (D) 1991
Q.4 राजनीतिक दल Lok Janshakti Party को राष्ट्रीय दल के रूप में कब मान्यता प्राप्त हुई ? (A) 1998 (B) 1999 (C) 2000 ✔ (D) 2001
Q.5 1992 में किस राष्ट्रीय राजनीतिक दल को मान्यता दी गई ? (A) Bahujan samaj party (B) Rashtriya lok dal (C) Assam Gana Parishad (D) Samajwadi party✔
Que.6 = दो दल व्यवस्था जिसमें दो दल विद्यमान होते हैं जैसे ? 【a】India and America 【b】India and Russia 【c】Russia and America 【d】America and Britain✔
Que.7 = 16 वी लोकसभा के चुनाव ( Lok Sabha Elections) के पूर्व संध्या पर देश में कितने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दल थे ? 【a】6, 47✔ 【b】6, 36 【c】7, 47 【d】6, 45
Que.8 = ब्रिटेन में कौनसी दो पार्टियां हैं ? 【a】रिपब्लिकन ओर लेबर 【b】कंजरेटिव ओर डेमोक्रेटिक 【c】लेबर ओर कंजरेटिव ✔ 【d】डेमोक्रेटिक ओर लेबर
Que.9 = प्रथम चुनाव में कितने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दल थे ? 【a】30, 11 【b】11,30 【c】12, 34 【d】14, 39✔
Que.10 = 16वी लोकसभा के आम चुनावों पर देश में कितने गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दल हैं ? 【a】1450 【b】1500 【c】1593✔ 【d】1658
Que.11 आधुनिक लोकतांत्रिक राज्य में कितने प्रकार के राजनीतिक दल होते हैं ? 【a】 प्रतिक्रियावादी दल 【b】 रूढ़ीवादी दल 【c】 उदारवादी दल 【d】 सुधारवादी दल 【e】उपरोक्त सभी✔
Que.12 CPI तथा CPM. उदहारण है ? 【a】केंद्रीय दलों के 【b】वाम दलों के✔ 【c】 राजनीतिक दलों 【d】दक्षिणपंथी दलों
Que.13 विश्व में कितने तरह की दलीय व्यवस्थाएं हैं ? 【a】एक दलिया 【b】द्वी दलिया 【c】 बहु दलिया 【d】उपरोक्त सभी✔
Que.14 विश्व में सबसे ज्यादा राजनीतिक दल है ? 【a】America में 【b】 Britain में 【c】 India में✔ 【d】 Bangladesh में
Que.15 चुनाव आयोग (Election commission) से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव के दौरान कितने स्टार प्रचारकों को रखने की अनुमति है ? 【a】15 【b】20 【c】35 【d】40✔
Que.16 किसी दल को राष्ट्रीय दल की मान्यता दी जा सकती है यदि वह ?
【a】 लोकसभा अथवा विधानसभा के आम चुनाव में चार अथवा अधिक राज्यों में वैध मतों का 6% मत प्राप्त करता है तथा इसके साथ वह किसी राज्य या राज्यों में लोकसभा में 4 सीटें प्राप्त करता है।
【b】 लोकसभा में 2% स्थान जीता है तथा यह सदस्य तीन विभिन्न राज्यों से चुने जाते हैं।
【c】 कोई दल चार राज्यों में राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त हो।
【d】 उपरोक्त सभी✔
Que.17 महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी संबंधित है ? 【a】 महाराष्ट्र से 【b】 केरल से 【c】 गोवा से✔ 【d】 उत्तराखंड से
Que.18 शिरोमणि अकाली दल (Akali dal) की स्थापना कब हुई थी ? 【a】1950 में 【b】1920 में✔ 【c】1916 में 【d】2002 में
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
सन्दीप मोखरियां, कपिल झुंझुनूं, दीपक मैठाणी, त्रिपाठी सर ,लोकेश सर ,दिनेश भाई जी, पी एस शेखावत, कंचन दीदी जी
0 Comments