POLITICAL SCIENCE QUESTION-06

POLITICAL SCIENCE QUESTION-06


1*. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (या न्यायाधीश) को हटाया जा सकता है :*
(a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा
(b) वही प्रक्रिया जो कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए अपनाई जाती है
(c) राज्यपाल
(d) केन्द्रीय गृह मंत्री
B✔


2. कितने राज्यों में द्विसदनीय विधानमंडल हैं?*
(a) चार
(b) छह
(c) पांच
(d) सात
D✔

3. राज्य विधानमंडल के सदस्यों  किस प्रकार से मंत्री परिषद पर नियंत्रण रखते हैं :
(a) प्रश्न और पूरक प्रश्न पूछकर
(b) उनकी नीतियों की आलोचना करके
(c) स्थगन प्रस्ताव लगकर
(d) उपरोक्त सभी तरीकों से
D✔

4. राज्य विधानमंडल निम्नलिखित शक्तियों में से किसे गलत तरीके से दिया गया?
I. यह राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेती है
II. यह संविधान संसोधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
III. यह राज्य लोक सेवा आयोग की रिपोर्ट पर विचार करती है l
कोड:
(a) I
(b) II
(c) I और II
(d) कोई भी गलत नहीं है
A✔

6. विधान सभा में पारित किये गए किसी विधेयक को विधान परिषद कितने समय तक लटका सकती है?
(a) एक महीने
(b) 3+1 =4 महीने
(c) तीन महीने
(d) छह महीने
ब ) 3+1 =4 महीने✔

7. द्विसदनीय विधानमंडल का क्या अर्थ है-
(a) एक सदन वाली विधान सभा
(b) एक चुनी हुई विधायिका
(c) एक विधायिका में निम्न सदन और उच्च सदन होता है
(d) संसदीय सरकार
C✔

8. निम्न  में से किस विधान परिषद में सदस्यों की संख्या आवश्यक संख्या से कम है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
A✔

9. किस  विधान सभा के सदस्यों की संख्या आवश्यक सदस्यों से कम है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
द✔

10.विधान परिषद :
(a) छह वर्ष  का कार्यकाल होता है
(b) पांच वर्ष का कार्यकाल होता है
(c) स्थायी सदन होता है
(d) दो वर्ष का कार्यकाल होता है।
C✔

11. उप-राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे देता है?
(a) राज्यसभा के उप सभापति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्र-पति
(d) लोकसभा अध्यक्ष
C✔

12. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए निर्धारित होने योग्यता होनी चाहिए  सिवाय इसके कि वह होना चाहिए-
(a) भारत  का नागरिक
(b) 35 वर्ष से अधिक की आयु
(c) किसी भी सरकार में किसी भी लाभ के पद पर बैठा नहीं होना चैये
(d) वह राज्य सभा का सदस्य होना चाहिए
D✔

Q.13 निम्न में से किसे भारतीय विदेश नीति के निर्धारक तत्वो के आंतरिक तत्व नहीं कहा जा सकता है
A. भूगोल
B. आर्थिक विकास
C. अंतराष्ट्रीय संगठन
D. राष्ट्रीय चरित्र
स✔

14 मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको दिया गया हैं ?
A) सर्वोच्च न्यायालय
B) उच्च न्यायालय
C) प्रधानमंत्री `
D) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय
D✔

15 भारत राज्य के नीति निर्धारित सिद्धांतो को किस देश के संविधान से ग्रहण किया ?
A) दक्षिणी अफ्रीका
B) आयरलैण्ड गणराज्य
C) वाइमर गणराज्य जर्मनी
D) उपर्युक्त सभी
B✔

16 संविधान के किस अंग में लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निहित है?
A) राज्य के निति निर्देशक तत्वो मे
B) मूल अधिकारो मे
C) प्रस्तावना मे
D) इन सभी में
A✔

*17. मंत्रियों परिषद की बैठकों की अध्यक्षता किस के द्वारा की जाती है? *
(a) राष्ट्रपति
(b) उप- राष्ट्रपति
(c) प्रधान मंत्री
(d) बारी-बारी से से मंत्री परिषद के सदस्य
C✔

18. भारतीय सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है?
(a) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(b) विधि मंत्री
(c) भारत के महान्यायवादी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
स✔

19. राष्ट्रपति के कारण उसका पद रिक्त होने के स्थिति में उप-राष्ट्रपति कितने समय तक उस पद पदाशीन रहता है ?
(a) राष्ट्रपति का शेष बचे कार्यकाल के समाप्त रहने तक
(b) एक वर्ष तक
(c) अधिकतर छ: माह तक
(d) राष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक
C✔

20. किसी व्यक्ति के  किसी लाभ के पद पर बैठें होने पर उसे संघीय विधायिका का सदस्य बनाने के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है, इन लाभ के पदों में सम्मिलित हैं :
I. भारत सरकार
II. राज्य सरकार
III. स्थानीय प्राधिकारी

कोड:
(a) I, II, III
(b) केवल I, II
(c) केवल III
(d) इनमें से कोई नहीं
A✔

*21. राष्ट्रपति के द्वारा अध्यादेश जारी किया जा सकता है :  *
(a) किसी भी विषय पर
(b) संसद विधान के रूप में ही संवैधानिक सीमाओं के अधीन विषयों पर
(c) अपने व्यक्तिगत फैसले में के रूप में मंत्रियों की परिषद की सलाह पर
(d) किसी भी समय
B✔

22 भारत के संविधान में पंचायतो तथा नागरपालिकाओ से सम्बन्ध 73 वे और 74 वे संविधान संशोधन जब हुए उस समय भारत के प्रधानमन्त्री कौन थे ?
A इंदिरा गांधी
B राजीव गांधी
C नर सिम्हा राव✔
D पी पी सिंह

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website