POLITICAL SCIENCE QUESTION-14
Q.1 : निम्न में से योजना आयोग की शाखा नहीं है ?
(i) सामान्य प्रशासन शाखा
(ii) स्थापना शाखा
(iii) परिवहन प्रभाग ✅
(iv) कार्मिक प्रशिक्षण शाखा
Q.2 : भारत में मंत्रियों के उत्तरदायित्व का प्रथम बार निर्धारण कब हुआ था ?
(i) 1956 में
(ii)1958 में ✅
(iii) 1954 में
(iv) 1960 में
Q.3 : राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल के बीच के वर्तमान संबंध निम्नलिखित में से किस संशोधन अधिनियम के प्रावधानों के अधीन हैं ?
(i) 48वें संशोधन अधिनियम
(ii) 42वें संशोधन अधिनियम
(iii) 44वें संशोधन अधिनियम ✅
(iv) 54वें संशोधन अधिनियम
Q.4 : भारतीय संघ को "केन्द्रीकृत प्रवृति वाले एक परिसंघ" की संज्ञा किसने दी थी ?
(i) बी.आर. अंबेडकर
(ii) के. सी. व्हीयर
(iii) ग्रेनविले आस्टिन
(iv) आइवर जेनिंग्स ✅
Q.5 : सविधान में से किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति के लिए पहली बार यह अनिवार्य बनाया गया कि वह मंत्रिपरिषद की सलाह पर काम करेगा ?
(i) 42वां संशोधन ✅
(ii)44वां संशोधन
(iii) 24वां संशोधन
(iv) 45वां संशोधन
Q.6 : संबद्ध कार्यालय निम्नलिखित में से किसके लिए उत्तरदायी हैं ?
(i) तकनीकी सूचना - भंडार के रूप में कार्य करना
(ii) सरकार को नीतियों के तकनीकी पहलुओं पर सलाह देना
(iii) नीतियों के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कार्यकारी निर्देश देना
(iv) उपयुक्त तीनों ✅
Q.7 : संसद के चुनाव में मतदान का अधिकार है एक ?
(i) मौलिक अधिकार
(ii)कानूनी अधिकार
(iii) प्राकृतिक अधिकार
(iv) राजनीतिक अधिकार ✅
Q.8 : भारत के पहले कानून अधिकारी के रूप में किसे जाना जाता है?
(i) विधि सचिव
(ii) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(iii) भारत का के विधि मंत्री
(iv)भारत के अटार्नी जनरल ✅
Q.9 : कौन लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है ?
(i) लोकसभा अध्यक्✅ष
(ii) उपाध्यक्ष
(iii) संसदीय कार्य के केंद्रीय मंत्री
(iv)अध्यक्ष
Q.10 : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के उद्देश्य निम्न में से जो करने के लिए गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए है?
(i) असंगठित महिलाओं के श्रम
(ii) जाति के छात्रों को अनुसूचित
(iii) जनजातीय छात्रों ✅
(iv)अनाथ छात्राओं
Q11 : ब्रिटिश कालीन भारत में संघीय सरकार की अवधारणा का सूत्रपात किस अधिनियम द्वारा किया गया ?
(i) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
(ii) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(iii) भारत सरकार अधिनियम, 1935 ✅
(iv) चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम, 1919
Q 12 : एन.डी.ए. द्वारा गठित संविधान पुनर्वालोकन आयोग के सदस्यो मे कौन सम्मिलित नही था ?
(i) न्यायमूर्ति आर. एस. सरकारिया
(ii) निर्मला देशपाण्डे ✅
(iii)के. पारासरण
(iv) सुभाष कश्यप
Q.13 : मौलिक अधिकारो व राज्यो के नीति निर्देशक सिंद्धातो के विषय मे कौनसा कथन सही है ?
(i) वे एक दूसरे के पूरक है ✅
(ii) वे परस्पर विरोधी है
(iii) वे दोनो वाद योग्य है
(iv) उन दोनो मे कोई अन्तर नही
Q.14 : मूल संविधान मे कुल कितने अनुच्छेद थे ?
(i) 395 ✅
(ii) 400
(iii) 319
(iv) 410
Q.15 : भारत के संविधान के किस अनुच्छेद मे अस्पृश्यता समाप्त की गई है ?
(i)अनुच्छेद-17 ✅
(ii) अनुच्छेद-14
(iii)अनुच्छेद- 42
(iv)अनुच्छेद-15
Q. 16 : भारतीय राज्यो की सीमांएं कौन बदल सकता है ?
(i) संसद द्वार दो तिहाई बहुमत से संबंधित राज्यो कि पूर्व अनुमति के पश्चात
(ii) संसद दोनो सदनो के दो तिहाई बहुमत से
(iii) राष्ट्रपति संबंधित राज्यो की अनुमति से
(iv) संसद साधारण बहुमत से ✅
Q. 17 : किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे दल- बदल विरोधी अधिनियम पारित किया गया ?
(i) राजीव गॉधी ✅
(ii) अटल बिहारी वाजपेयी
(iii)इन्दिरा गॉधी
(iv) वी. पी. सिहं
Q. 18 : 2005 मे यूपीए सरकार द्वारा गठित दूसरे प्रशानिक सुधार आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(i) वीरप्पा मोइली ✅
(ii) डॉ. करण सिहं
(iii) एच. डी. कुमारास्वामी
(iv) इनमें से कोई नही
Q. 19 : किस केस मे सर्वोच्च न्यायालय ने मत व्यक्त किया कि मौलिक अधिकार तथा नीति निर्देशक सिद्धांत एक दुसरे के पूरक है तथा एक को दुसरे के लिए बलिदान करने की आवश्यकता नही है ?
(i)मिनर्वा मिल्स केस ✅
(ii) केशवानन्द भारती केस
(iii) गोलकनाथ केस
(iv)उपर्युक्त सभी
Q. 20 : संविधान निर्माताओ ने कौनसा लक्षण अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया ?
(i) कानून का शासन
(ii)संविधान मे संशोधन
(iii) प्रस्तावना ✅
(iv) एकल नागरिकता
Q.21 : राज्यपाल की कार्यकारी शक्तिया किस अनुच्छेद के तहत संविधान मे निहित है ?
(i)अनुच्छेद 154 ✅
(ii) अनुच्छेद 155
(iii) धारा 356
(iv) अनुच्छेद 14
Q.22 : इंग्लैंड में मैग्ना कार्टा के विकास के लिए नेतृत्व-
(i) श्रम कानून
(ii) अंतर्राष्ट्रीय कानून
(iii) संवैधानिक कानून ✅
(iv) आपराधिक कानून
Q.23 : मनी बिल की पूर्व सहमति के साथ किसको राज्य विधानसभा में पेश किया जा सकता है ?
(i) गवर्नर ✅
(ii) अध्यक्ष
(iii) अध्यक्ष
(iv) मुख्यमंत्री
Q.24 : निम्न में से कौन सा एक समवर्ती सूची का विषय है ?
(i) पुलिस
(ii) रेडियो और टेलीविजन
(iii) आपराधिक मामलों ✅
(iv) विदेशी मामलों
Q.25 : संविधान के किस अनुच्छेद में रिट संवैधानिक उपचार करने का उल्लेख किया है ?
(i) 31
(ii) 30
(iii)32 ✅
(iv) 35
Q.26 : निम्न में से कौन सा एक एक राज्य में कार्यकारी का समारोह नहीं है?
(i) विधायकों की नियुक्ति और खारिज करने के लिए ✅
(ii) विधायिका द्वारा पारित कानूनों को लागू करने के लिए
(iii)देश का प्रशासन चलाने के लिए
(iv) मंत्रियों को नियुक्त करने और बर्खास्त करने के लिए
Q.27 : किस देश के संविधान में एक रिपब्लिक की स्थापना के लिए हमें प्रेरित किया है ?
(i)दक्षिण अफ्रीका
(ii) इटली
(iii) ब्रिटेन
(iv) फ्रांस ✅
Q.28 : भारत के संविधान को 26 जनवरी 1950, को लागू किया गया लेकिन इसके कुछ अधिनियम पहले ही किस तारीख को लागू किय गए?
(i) 26 नवंबर 1949 ✅
(ii) 24 दिसम्बर 1949
(iii) 26 अक्टूबर, 1949
(iv) 26 दिसम्बर 1949
Q.29 : किसी भी राज्य में संवैधानिक तंत्र के टूटने की घटना में, जिसके तहत निम्न लेख में से एक राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है?
(i) 356 ✅
(ii)352
(iii)370
(iv) 360
Q.30 : भारत के राष्ट्रपति के चुनाव की पद्धति कहलाती है ?
(i)एकल संक्रमणीय मत पद्धति✅
(ii) एकत्रित मत पद्धति
(iii) सीमित मत पद्धति
(iv)इनमें से कोई नही
0 Comments