POLITICAL SCIENCE QUIZ-04

POLITICAL SCIENCE QUIZ-04


प्रश्न 26.  राज्य में राष्ट्रपति शासन के दौरान राष्ट्रपति किस अनुच्छेद द्वारा प्रदत स्वतंत्रता पर रोक लगा सकता है ?*
1) अनुच्छेद 19
2) अनुच्छेद 20
3) अनुच्छेद 21
4) अनुच्छेद 22
A✅


*प्रश्न 27. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की स्थिति में कितने दिनों के अन्दर उसकी संसद से स्वीकृति आवश्यक है ?*
1) 30 दिन
2) 60 दिन
3) 90 दिन
4) कोई नहीं
B✅

*प्रश्न 28. भारत में राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के आधार पर देश में आपातकाल की घोषणा कर सकता है ?*
1)अनुच्छेद 352
2) अनुच्छेद 356
3) अनुच्छेद 360
4) अनुच्छेद 368
A✅

*प्रश्न 29.संसद द्वारा अनुमोदित किये जाने पर आपातकाल उस तारीख से कितने दिनों तक प्रवर्तन में रह सकता है ?*
1) 6 माह
2) 8 माह
3) 9 माह
4) 1 वर्ष
A✅

*प्रश्न 30.संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राज्यों में संवेधानिक तंत्र की विफलता पर राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है ?*
1) अनुच्छेद 355
2) अनुच्छेद 356
3) अनुच्छेद 358
4) अनुच्छेद 362
B✅

Q.31 केंद्र शासित प्रदेशो के मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है*
*A* राज्यपाल
*B* राष्ट्रपति
*C* उपराष्ट्रपति
*D* प्रधानमंत्री
*B✔*


*Q.32 केंद्र शासित प्रदेशो के प्रशासको का वर्णन संविधानन के किस भाग में किया गया है*
*A* भाग 7
*B* भाग 8
*C* भाग 9
*D* भाग 10
*B✔*

*Q.33 राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य व् अध्यक्ष की नियुक्ति करता है*
*A* मुख्यमंत्री
*B* राष्ट्रपति
*C* राज्यपाल
*D* मंत्रीपरिषद
*C✔*

*Q.34 क्षेत्रीय परिषद् का अध्यक्ष होता है*
*A* गृहमंत्री
*B* राष्ट्रपति
*C* प्रधानमंत्री
*D* सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायाधीश
*A✔*

*Q.35 योजना आयोग के सम्बन्ध में विचार करे-*
1 राष्ट्रपति योजना आयोग का अध्यक्ष होता है
2 वित्त मंत्री व रक्षामंत्री योजना आयोग के पदेन सदस्य होते है
3 प्रधानमंत्री योजना आयोग की बैठको की अध्यक्षता करता है
कूट से सही कथन का चयन करे
*A* केवल 1
*B* केवल 2
*C* 1 और 2
*D* सभी
*B✔*

*Q.36 राष्ट्रीय विकास परिषद का सचिव होता है*
*A* लोक सेवा आयोग का सचिव
*B* राज्य सभा का उपसभापति
*C* योजना आयोग का सचिव
*D* लोकसभा का उपाध्यक्ष
*C✔*

*Q37 निम्न में से किसे संवेधानिक दर्जा प्राप्त है*
1 वित्त आयोग
2 योजना आयोग
3 क्षेत्रीय परिषद्
4 राष्ट्रीय विकास परिषद
5 निर्वाचन आयोग
6 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
*A* 1,3 और 5
*B* 1 और 5
*C* 1,2,5 और 6
*D* 1,3,5 और 6
*B✔*

*Q.38 प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुसार लोकपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा निम्न में से किसकी सलाह से की जायेगी*
1 भारत के मुख्य न्यायाधीश
2 लोकसभा में विपक्ष का नेता
3 लोकसभा अध्यक्ष
4 राज्यसभा का सभापति
कूट
*A*1,2,3 और 4
*B* 1,2 और 4
*C* 1,3 और 4
*D* 2,3 और 4
*C✔*

*Q.39 महिला आयोग की स्थापना कब हुई*
*A* 20 सितम्बर 1981
*B* 7 दिसम्बर 1984
*C* 31 जनवरी 1992
*D* 15 अगस्त 1998
*C✔*

*Q.40 निम्न में से किस देश में सर्वप्रथम लोकतंत्र का विकास हुवा*
*A* चिन में
*B* भारत में
*C* ग्रीस में
*D* फ़्रांस में
*C✔*

*Q.41 आधुनिक प्रजातंत्र किस रूप में जाना जाता है*
*A* प्रतिनिध्यात्म प्रजातंत्र
*B* समाजवादी प्रजातंत्र
*C* जनता का प्रजातंत्र
*D* प्रत्यक्ष प्रजातंत्र
*A✔*

*Q.42 धनिकों का धन और निर्धनो की निर्धनता लोकतंत्र को भ्रस्ट कर देते है यह किसने कहा*
*A* कार्ल मार्क्स
*B* हाब्सन
*C* जे एस मिल
*D* लार्ड्स ब्राइस
*B✔*

*Q.43 तहसील शब्द किस भाषा से लिया गया है*
*A* अंग्रेजी
*B* फ्रेंच
*C* अरबी
*D* फ़ारसी
*C✔*

*Q.44 जिला कलेक्टर को किसके द्वारा पद से हटाया जा सकता है*
*A* केंद्र सरकार द्वारा
*B* राज्य सरकार द्वारा
*C* राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल की सहमति से
*D* राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की सहमति से
*D✔*

*Q.45 किस धारा में पटवारी की नियुक्ति का प्रावधान है*
*A* धारा 33
*B* धारा 30
*C* धारा 32
*D* धारा 31
*D✔*

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website