POLITICAL SCIENCE QUIZ-10

POLITICAL SCIENCE QUIZ-10


21.उदारवाद का अग्रदूत किसे कहा जाता है?*
1) जॉन लॉक✔
2) जेरेमी बेंथम
3) हॉब्स
4) रूसो


*22.'पब्लिक ओपिनियिन' पुस्‍तक के लेखक कौन हैं?*
1) गार्नर
2) लिपमैन✔
3) डुवर्जर
4) इनमे से कोई नहीं

*23.ट्रस्‍टीशिप (प्रन्‍यास) के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किसने किया ?*
1) दादा भाई नौरोजी
2) जवाहर लाल नेहरू
3) अरविन्द घोष
4) महात्मा गांधी✔

*24.'द स्‍टेट एण्‍ड गवर्नमेण्‍ट इन एन्शिएन्‍ट इण्डिया' पुस्‍तक का लेखक कौन है ?*
1) प्रणव मुखर्जी
2) ए. एस. अल्टेकर✔
3) आर. सी. मजूमदार
4) सरदार पटेल

*25.संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद राज्‍यसभा की संरचना का उल्‍लेख करता है ?*
1) अनुच्छेद 89
2) अनुच्छेद 81
3) अनुच्छेद 80✔
4) अनुच्छेद 78

*26.संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद भारत के महान्‍यायवादी के पद का प्राविधान करता है?*
1) अनुच्छेद 75
2) अनुच्छेद 76✔
3) अनुच्छेद 77
4) अनुच्छेद 78

*27.शिक्षा के अधिकार से संबंधित अनुच्‍छेद 21ए, किस संशोधन विधेयक के द्वारा जोडा गया?*
1) 81 वां
2) 91 वां
3) 84 वां
4) 86 वां✔

*28.'अ थ्‍योरी ऑफ जस्टिस' नामक पुस्‍तक का लेखक कौन है ?*
1) रॉल्स✔
2) गार्नर
3) मार्क्स
4) हॉब्स

*29.लोकतंत्र को 'बहुमत की निरंकुशता' किसने कहा है ?*
1) डेविड ईस्टन
2) पोलार्ड
3) बी. आर. अम्बेडकर
4) डी. टाकविले✔

*30.राजनीति विज्ञान में 'व्‍यवहारवादी क्रान्ति' का जनक किसे माना जाता है?*
1) जे. एस. मिल
2) लॉस्की
3) डेविड ईस्टन✔
4) रूसो

*31.किस भारतीय नेता ने भारतीय शासन अधिनियम 1935 को 'दासता का नया चार्टर' कहा था?*
1) महात्मा गांधी
2) अम्बेडकर
3) जवाहर लाल नेहरू✔
4) सी राजगोपालाचारी

*32.''निर्बल की स्‍वतंत्रता सबल के प्रतिबंध पर निर्भर है और निर्धन की स्‍वतंत्रता धनवानों के प्रतिबंध पर निर्भर है।'' यह कथन किसका है?*
1) जॉन लॉक
2) प्लेटो
3) अरस्तु
4) पोलार्ड✔

*33.''राजनीतिक सिद्धान्‍त से सम्‍प्रभुता की अवधारणा निकाल दी जानी चाहिए।'' यह कथन किसका है ?*
1) टाकविले
2) बेंथम
3) लॉस्की✔
4) रूसो

*34.''तलवार के बिना संविदाएं शब्‍द मात्र हैं औ उनमें वह शक्ति नहीं होती कि वे मनुष्‍यों की रक्षा कर सकें।'' यह किसने कहा था?*
1) हॉब्स✔
2) ब्लंश्ली
3) गार्नर
4) क्रो एन्ड क्रो

*35.कल्‍याणकारी राज्‍य की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट करने वाला पहला आधुनिक विचारक कौन था?*
1) लॉक
2) जे एस मिल
3) हॉब्स
4) लॉस्की✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website