POLITICAL SCIENCE QUIZ-17

POLITICAL SCIENCE QUIZ-17


*1. निम्न में से किस मौलिक अधिकार को संविधान संसोधन के बाद संविधान से हटा दिया गया है?*
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) धार्मिक सवतंत्रता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
C✅



*2. क्या संविधान में दिए गए किसी मौलिक अधिकार को संसद में संशोधित किया जा सकता है ?*
(a) संसद केवल एक जनमत संग्रह के बाद ही ऐसा कर सकती है
(b) संसद के विशेष बहुमत से संशोधन कर सकती हैं
(c) संसद में  कोई भी संशोधन नहीं कर सकती है
(d) केवल राष्ट्रपति ही संशोधन  निर्देश जारी कर सकते हैं l
B✅



*3. सरकार में भागीदारी और योग्यता के अनुसार सर्वोच्च पद प्राप्त करने का अवसर किस अधिकार में प्रदान किया गया है ?*
(a) राष्ट्रीय स्वतंत्रता का अधिकार
(b) राजनैतिक स्वतंत्रता
(c) प्राकृतिक स्वतंत्रता
(d) नागरिक स्वतंत्रता
B✅



*4. संविधान सभा द्वारा नियुक्त समिति जिसने भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार को अंतिम रूप दिया उसके अध्यक्ष कौन थे ?*
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) महात्मा गांधी
C✅



*5. संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों की निम्न विशेषतायों में से कौन-सी विशेषता सहीं हैं?*
(a) ये सामान्य कानूनों से ऊपर है
(b) ये निरपेक्ष होते हैं
(c) वे न्यायोचित हैं
(d) इनकी संख्या  छह हैं
B✅



*6. अनुच्छेद 19 के अंतर्गत दी गयी स्वतंत्रता के सम्बन्ध में निम्न लिखित में से कौन-सा गलत ढंग से सूचीबद्ध है ?*
(a) वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(b) निवास और वास की स्वतंत्रता
(c) किसी भी व्यवसाय को करने की स्वतंत्रता
(d) प्रेस की स्वतंत्रता
D✅



*7. अनुच्छेद 19 के अंतर्गत दी गयी स्वतंत्रता किस दशा में प्रतिवंधित है?*
(a) राज्य की सुरक्षा से संबधित मामले में
(b) एक विदेशी राज्य के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों से जुड़े मामले में
(c) सार्वजनिक व्यवस्था, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सार्वजनिक नैतिकता से जुड़े मामले  में
(d) उपरोक्त सभी प्रकार के मामले में
D✅



*8. निम्न में से किस मौलिक अधिकार को बी.आर अम्बेडकर के द्वारा भारतीय संविधान की आत्मा के रूप में उल्लेखित किया गया है ?*
(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) संपत्ति का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
D✅



*9. मौलिक अधिकारों को कैसे निरस्त किया जा सकता है?*
(a) यदि संसद में दो तिहाई बहुमत से एक कानून बनाये
(b) यदि सर्वोच्च न्यायालय आदेश दे
(c) यदि राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल के आदेश दे
(d) इन्हें निरस्त नहीं किया जा सकता है
C✅



*10. इनमें से कौन-सा धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव के निषेध के बारे में मौलिक अधिकारों प्रदान नहीं करता है ?*
(a) होटल और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थानों में पहुँच
(b) क्लबों में पहुँच
(c) दुकानों में पहुँच
(d) सार्वजनिक रेस्टोरेंट में पहुँच
B✅



*11. निम्न में से किसी भारतीय संविधान में नीतिनिर्देश के रूप में सूचीबद्ध किया गया है?*
1. उपभोक्ताओं और उत्पादकों के हित के लिए आर्थिक क्षेत्र में पूरी स्वतंत्रता
2. देश की आर्थिक व्यवस्था का विनियमन करना जिससे सम्पति और उत्पादन के साधनों संकेंद्रण को रोका जा सके l
3. जीविका के सम्माननीय मानक और अवकाश की सुविधा सुनिश्चित करना l
4. पर्यावरण को बेहतर बनाने और जंगलों और वन्य जीवन की रक्षा करना l
*कोड :*
(a) 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) 3 और 4
B✅



*12. किस गां
धीवादी सिद्धांत को भारतीय संविधान में चतुर्थ भाग ए में शामिल किया गया है?*
1. समाज के कमजोर या पिछड़े वर्गों के विकास के लिए किए जाने वाले प्रयास
2. औषधीय प्रयोजनों को छोड़कर शराब नशीली के उपयोग पर प्रतिबंध
3. ग्राम पंचायतों के संगठन
4. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर और लघु उद्योगों की स्थापना
*कोड :*
(a) 1, 3 और  4
(b) 1, 2 और  3
(c) 2, 3 और 4
(d) उपरोक्त सभी
D✅


*13. किस संविधान संशोधन में  मौलिक अधिकारों पर सभी प्रकार के निर्देशक सिद्धांतों को प्रधानता के दी गई है?*
(a) 24 वें
(b) 25 वें
(c) 36 वें
(d) 42 वें
D✅


*14. निर्देशक सिद्धांतों में समान नागरिक संहिता सिफारिश की गई है इसे सुनिश्चित किया जाता है :*
(a) जनसँख्या वृद्धि को नियंत्रित करके
(b) राष्ट्रीय सुरक्षा द्वारा
(c) राष्ट्रीय एकीकरण द्वारा
(d) समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग देकर l
C✅



*15. निम्न में से कौन-सा/से को चतुर्थ भाग में निर्देशक सिद्धांतों के रूप सूचीबद्ध किया गया है/हैं*
I. समान कार्य के लिए समान वेतन
II. समान नागरिक संहिता
III. छोटे परिवार के मापदंड
IV. मातृभाषा के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा
*कोड :*
(a) I, II और III
(b) I और II
(c) II और III
(d) I, II, Ill और IV
B✅

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website