President Quiz 06

President Quiz 06


भारत का राष्ट्रपति ( QUIZ 06 )


1. किसने कहा था की "राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा हैं"।
(A) के.एम. मुंशी✔
(B) बी. एन. राव
(C) के. एम. पर्णिकर
(D) ह्रदय नाथ कंजरु

2. किस राष्ट्रपति ने सर्वाधिक अध्यादेश जारी किए।
(A) वी.वी.गिरी
(B) डॉ फकरुद्दीन अली अहमद✔
(C) एस. राधाकृष्णन
(D) शंकर दयाल शर्मा

3.उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के पद त्याग की सूचना सर्व प्रथम किसे देता हैं।
(A) राज्य सभापति
(B) लोकसभा अध्यक्ष✔
(C) प्रधानमंत्री
(D) सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायधीश

4.भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया हैं।
(A) विधायी प्रक्रिया
(B) न्यायिक प्रक्रिया
(C) अर्ध न्यायिक प्रक्रिया✔
(D) कार्यपालिका प्रक्रिया

5.राष्ट्रपति को वीटो शक्ति किस अनुच्छेद के तहत प्रदान की गई हैं।
(A) अनु. 123
(B) अनु.102
(C) अनु. 111✔
(D) अनु. 109

6. देश के एक मात्र राष्ट्रपति जो 20वीं और 21वीं दोनों ही शताब्दीयो में राष्ट्रपति रहे।
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) आर. वेंकटरमण
(C) कोचेरिल नारायणन✔
(D) शंकर दयाल शर्मा

7.कौनसे राष्ट्रपति सोवियत संघ में भारत के राजदूत रहे।
(A) वी.वी. गिरी
(B) राधा कृष्णन✔
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) के.आर. नारायण

8.भारत का राष्ट्रपति-
(A) सरकार का प्रमुख हैं।
(B) राष्ट्र का प्रमुख है।✔
(C) सरकार और राष्ट्र दोनों का प्रमुख हैं।
(D) कोई नही

9.राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय से किसी विवाद पर संवैधानिक सलाह लेता हैं।
(A) अनु. 139
(B) अनु. 132
(C) अनु. 137
(D) अनु. 143✔

10. भारत में राष्ट्रपति के चुनाव का आधार निम्न में से कौनसी जनसंख्या गणना हैं।
(A) 1981
(B)1971✔
(C) 1991
(D) 2001

11.संसद में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं।
(A) 10
(B) 12
(C) 14✔
(D)   2

12. जब संसद का अधिवेशन न हो तो राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के तहत अध्यादेश जारी करने का अधिकार हैं।
(A) अनु. 223
(B) अनु.123 ✔
(C) अनु. 143
(D) अनु. 80

13. निरपेक्ष वीटो का प्रयोग किस राष्ट्रपति द्वारा किया गया।
(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) वी.वी. गिरी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद✔
(D) के.आर.नारायणन

14. किस संविधान संशोधन के द्वारा दिल्ली व् पंडुचेरी विधानसभाओ के सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मण्डल में शामिल किया गया था।
(A) 61 वे संशोधन
(B) 69 वे संशोधन
(C) 70 वे संशोधन✔
(D) 91 वे संशोधन

15. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति संसद का सयुंक्त अधिवेशन बुलाता हैं।
(A) अनु. 106
(B) अनु.108✔
(C) अनु. 110
(D) अनु. 112

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website