President Quiz 07
राष्ट्रपति विशेष
प्रश्न-01. भारतीय संविधान के भाग 5 के अध्याय 1 में संघ की कार्यपालिका का वर्णन किया गया है जिसके अंतर्गत शामिल नहीं है-
【1】 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति
【2】 प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद
【3】 भारत का महान्यायवादी
【4】 लोकसभा अध्यक्ष
कूट:-
{अ} केवल 2
{ब} 3 और 4
{स} केवल 3
{द} केवल 4
[द] ✅
प्रश्न-02. भारत में राष्ट्रपति का पद संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा उपबंधित है ?
{अ} अनुच्छेद-61
{ब} अनुच्छेद-58
{स} अनुच्छेद-55
{द} अनुच्छेद-52
[द] ✅
प्रश्न-03. संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई व्यक्ति राष्ट्रपति होने के योग्य तब तक होगा जब वह-
【1】 भारत का नागरिक हो।
【2】 लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो।
【3】30 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
【4】 भारत सरकार के या किसी राज्य सरकार के अधीन अथवा इन दोनों सरकारों में से किसी के नियंत्रण में किसी स्थानीय या अन्य प्राधिकारी के अधीन लाभ का पद ना धारण करता हो।
उपरोक्त में से असत्य कथन है-
{अ} केवल 2
{ब} केवल 4
{स} उपर्युक्त में से कोई नहीं
{द} केवल 3
[द] ✅
प्रश्न-04. राष्ट्रपति का चुनाव किस विधि द्वारा किया जाता है ?
{अ} प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
{ब} अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
{स} अ और ब दोनों
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅
प्रश्न-05. अनुच्छेद 54 के अनुसार राष्ट्रपति का निर्वाचन ऐसे निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाएगा जिसमे शामिल होंगे-
【1】 संसद (लोकसभा तथा राज्यसभा) तथा राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य।
【2】 संसद के मनोनीत सदस्य।
【3】 राज्य विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य।
【4】 राज्य विधान परिषद के सदस्य (निर्वाचित और मनोनीत)।
कूट:-
{अ} केवल 1
{ब} 2, 3 और 4
{स} उपर्युक्त सभी
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅
प्रश्न-06. किस संविधान संशोधन द्वारा व्यवस्था कर दी गई है कि दो संघ राज्य क्षेत्रों यथा पुद्दुचेरी तथा राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली की विधानसभाओं के सदस्य राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल किए जाएंगे ?
{अ} 70 वें
{ब} 60 वें
{स} 71 वें
{द} 75 वें
[अ] ✅
प्रश्न-07. किस वर्ष 11 वें संविधान संशोधन के तहत यह व्यवस्था की गई की निर्वाचक मंडल में स्थान रिक्त होते हुए भी राष्ट्रपति का चुनाव कराया जा सकता है ?
{अ} 1959
{ब} 1960
{स} 1961
{द} 1962
[स] ✅
प्रश्न-08. राष्ट्रपति के निर्वाचन पद्धति के संबंध में संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया है ?
{अ} अनुच्छेद-52
{ब} अनुच्छेद-54
{स} अनुच्छेद-55
{द} अनुच्छेद-58
[स] ✅
प्रश्न-09. संविधान के किस अनुच्छेद में केवल यह अपेक्षा की गई है कि राष्ट्रपति का चुनाव निर्धारित समय के अंदर संपन्न करा लिया जाना चाहिए ?
{अ} अनुच्छेद-55
{ब} अनुच्छेद-58
{स} अनुच्छेद-62
{द} अनुच्छेद-64
[स] ✅
प्रश्न-10. 19 जुलाई 2012 को संपन्न 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में कितने सदस्य थे ?
{अ} 4848
{ब} 4896
{स} 4956
{द} 4986
[ब] ✅
प्रश्न-11. भारत का राष्ट्रपति एक हस्तांतरणीय मत के जरिए समानुपातिक प्रतिनिधित्व के द्वारा निर्वाचित होता है। इसका निहितार्थ है कि:-
{अ} सांसदों तथा राज्य के विधायकों के मतों की संख्या समान होती है।
{ब} हर निर्वाचित सांसद या विधायक के मतों की संख्या समान होती है।
{स} सभी सांसदों और विधायकों में से हरेक का एक मत होता है।
{द} सांसदों और विभिन्न राज्यों के विधायकों के मतों की संख्या भिन्न होती है।
[ब] ✅
प्रश्न-12.लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति लोकसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाता है और लोकसभा उसे पूर्ववत पास करके राष्ट्रपति के पास भेज देती है, तो राष्ट्रपति विधेयक को:-
{अ} पुनः लौटा सकता है
{ब} अनुमति देगा
{स} पुनः स्पष्टीकरण मांग सकता है
{द} उच्चतम न्यायालय की अनुमति लेगा।
[ब] ✅
प्रश्न-13. भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब संबोधित करते है ?
{अ} प्रतिवर्ष
{ब} लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
{स} न तो अ और न ही ब
{द} अ और ब दोनों
[द] ✅
प्रश्न-14. भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति का यह कर्तव्य है कि वह निम्नलिखित में से किसको/किनको संसद के पटल पर रखवाए ?
1) संघ वित आयोग की सिफारिशों को
2) लोक सेवा समिति के प्रतिवेदन को
3) नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को
4) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को
निम्नलिखित कुटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-
{अ} केवल 1
{ब} 2 और 4
{स} 1,2,3 और 4
{द} 1,3 और 4
[द] ✅
प्रश्न-15.
कथन(A) कानून के सम्मुख समानता का सिद्धान्त भारत के राष्ट्रपति पर लागू नहीं होता।
कारण (R) भारत के राष्ट्रपति को संविधान के अन्तर्गत विशेष सुविधाएं प्राप्त है।
कूट:-
{अ} A और R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है
{ब} A और R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
{स} A सही है, परन्तु R गलत है
{द} A गलत है, परन्तु R सही है
[द] ✅
प्रश्न-16.किसने कहा था की "राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा हैं"।
{अ} के.एम. मुंशी
{ब} बी. एन. राव
{स} के. एम. पर्णिकर
{द} ह्रदय नाथ कंजरु
[अ] ✅
प्रश्न-17. किस राष्ट्रपति ने सर्वाधिक अध्यादेश जारी किए ?
{अ} डॉ फकरुद्दीन अली अहमद
{ब} वी.वी.गिरी
{स} एस. राधाकृष्णन
{द} शंकर दयाल शर्मा
[अ] ✅
प्रश्न-18. उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के पद त्याग की सूचना सर्व प्रथम किसे देता हैं ?
{अ} लोकसभा अध्यक्ष
{ब} राज्यसभा सभापति
{स} प्रधानमंत्री
{द} सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायधीश
[अ] ✅
प्रश्न-19. भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया हैं-
{अ} विधायी प्रक्रिया
{ब} कार्यपालिका प्रक्रिया
{स} अर्ध न्यायिक प्रक्रिया
{द} न्यायिक प्रक्रिया
[स] ✅
प्रश्न-20. राष्ट्रपति को वीटो शक्ति किस अनुच्छेद के तहत प्रदान की गई हैं ?
{अ} अनु. 123
{ब} अनु.102
{स} अनु. 111
{द} अनु. 109
[स] ✅
प्रश्न-21. राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है। अनुच्छेद-
{अ} 356
{ब} 78
{स} 123
{द} 85(1)
[स] ✅
प्रश्न-22. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रपति बनने वाले प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
{अ} नीलम संजीव रेड्डी
{ब} वी. वी. गिरी
{स} ज्ञानी जैलसिंह
{द} राजेंद्र प्रसाद
[ब] ✅
प्रश्न-23. भारत में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली पहली महिला उम्मीदवार का नाम है-
{अ} प्रतिभा पाटिल
{ब} लक्ष्मी सहगल
{स} सरोजिनी नायडू
{द} लक्ष्मी सुब्रमन्यमस्वामी
[ब] ✅
प्रश्न-24. भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में अपनी वीटो की शक्ति का प्रयोग किया वह था-
{अ} हिन्दू कोड बिल
{ब} भारतीय डाकघर( संशोधन विधेयक)
{स} पेप्सू विनियोग विधेयक
{द} दहेज़ प्रतिबंधक विधेयक
[ब] ✅
प्रश्न-25. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जाता है ?
{अ} लोकसभा
{ब} राज्यसभा
{स} इनमे से कोई नही
{द} किसी भी सदन द्वारा
[द] ✅
प्रश्न-26. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की निर्वाचन की नियुक्ति कौन करता है ?
{अ} लोकसभा अध्यक्ष
{ब} प्रधानमंत्री
{स} सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
{द} राष्ट्रपति
[द] ✅
प्रश्न-27. किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को न्यायाधीशों की नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है ?
{अ} 123
{ब} 78
{स} 64
{द} 124
[द] ✅
प्रश्न-28. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन निर्वाचित हुई ?
{अ} प्रतिभा पाटिल
{ब} सरोजिनी नायडू
{स} लक्ष्मी सहगल
{द} कमला नेहरू
[अ] ✅
प्रश्न-29. राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करने की शक्ति का प्रयोग किसकी सलाह पर करता है ?
{अ} मंत्रिपरिषद
{ब} सर्वोच्च न्यायालय
{स} लोकसभा अध्यक्ष
{द} प्रधानमंत्री
[अ] ✅
प्रश्न-30. कौनसा विधेयक राष्ट्रपति की अनुमति के बिना संसद में पेश नहीं किया जा सकता ?
{अ} वित विधेयक
{ब} साधारण विधेयक
{स} अ और ब दोनों
{द} इनमे से कोई नही
[अ] ✅
0 Comments