President Quiz 08
राष्ट्रपति विशेष ( QUIZ 08)
प्रश्न-01. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को नियुक्त करने की शक्ति प्राप्त है ?
{अ} अनुच्छेद 124
{ब} अनुच्छेद 111
{स} अनुच्छेद 143
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅
प्रश्न-02. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरण कौन कर सकता है ?
{अ} राष्ट्रपति
{ब} सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
{स} राज्य का राज्यपाल
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅
प्रश्न-03. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को क्षमा तथा कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की शक्ति प्रदान की गई है ?
{अ} अनुच्छेद 71
{ब} अनुच्छेद 72
{स} अनुच्छेद 73
{द} अनुच्छेद 74
[ब] ✅
प्रश्न-04. राष्ट्रपति को निम्नलिखित मामले में क्षमा तथा दोषसिद्धि के निलंबन, परिहार या लघुकरण की शक्ति प्राप्त है-
【1】 सेना न्यायालयों द्वारा दिए गए दंड के मामले में।
【2】 मृत्युदंड दण्डादेश के सभी मामलों में।
【3】 उन सभी मामलों में, जिनमें दण्ड या दंडादेश ऐसे विषय संबंधी किसी भी विधि के विरुद्ध अपराध के लिए दिया गया है, जिस विषय तक संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार है।
उपरोक्त में से असत्य कथन है-
{अ} केवल 2
{ब} इनमें से कोई नहीं
{स} 2 और 3
{द} उपर्युक्त सभी
[ब] ✅
प्रश्न-05. क्षमा का तात्पर्य-
{अ} विधि द्वारा विहित दंड के स्थायी स्थगन से है।
{ब} दंड की प्रकृति में परिवर्तन किए बिना दंड की मात्रा को कम किया जाना है।
{स} अपराध के दंड से मुक्ति प्रदान करता है।
{द} दंड की प्रकृति में परिवर्तन करना है।
[स] ✅
प्रश्न-06. प्रति लंबन का तात्पर्य-
{अ} दंड की प्रकृति में परिवर्तन किए बिना दंड की मात्रा को कम किया जाना है।
{ब} दंड की प्रकृति में परिवर्तन करना है।
{स} विधि द्वारा विहित दंड के स्थायी स्थगन से है।
{द} अपराध के दंड से मुक्ति प्रदान करता है।
[स] ✅
प्रश्न-07. परिहार के अंतर्गत-
{अ} विधि द्वारा विहित दंड के स्थाई स्थगन से है।
{ब} अपराध के दंड से मुक्ति प्रदान करता है।
{स} दंड की प्रकृति में परिवर्तन करना है।
{द} दंड की प्रकृति में परिवर्तन किए बिना दंड की मात्रा को कम किया जाना है।
[द] ✅
प्रश्न-08. लघुकरण का अर्थ-
{अ} अपराध के दंड से मुक्ति प्रदान करता है।
{ब} विधि द्वारा विहित दंड के स्थाई स्थगन से है।
{स} दंड की प्रकृति में परिवर्तन किए बिना दंड की मात्रा को कम किया जाना है।
{द} दंड की प्रकृति में परिवर्तन करना है।
[द] ✅
प्रश्न-09. किस अनुच्छेद के अनुसार जब राष्ट्रपति को ऐसा प्रतीत हो की विधि या तथ्य का कोई ऐसा प्रश्न उत्पन्न हुआ है या उत्पन्न होने की संभावना है, जो ऐसी प्रकृति का और व्यापक महत्व का है कि उस पर उच्चत्तम न्यायालय की राय प्राप्त करना समीचीन है, तब वह उस प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय क राय मांग सकता है ?
{अ} अनुच्छेद 143
{ब} अनुच्छेद 121
{स} अनुच्छेद 124
{द} अनुच्छेद 331
[अ] ✅
प्रश्न-10.आपातकाल से संबंधित उपबंधों का उल्लेख भारतीय संविधान के भाग 18 के अनुच्छेद 352 से 360 के अंतर्गत मिलता है। यह भाग किस देश के संविधान से प्रेरित है ?
{अ} जर्मनी
{ब} जापान
{स} इंग्लैंड
{द} संयुक्त राज्य अमेरिका
[अ] ✅
प्रश्न-11. राष्ट्रीय आपात की घोषणा राष्ट्रपति किस किसकी सिफारिश पर करता है ?
{अ} प्रधानमंत्री
{ब} मंत्री परिषद
{स} लोकसभा अध्यक्ष
{द} उपयुक्त सभी
[ब] ✅
प्रश्न-12. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात की घोषणा की जाती है ?
{अ} अनुच्छेद 350
{ब} अनुच्छेद 352
{स} अनुच्छेद 356
{द} अनुच्छेद 307
[ब] ✅
प्रश्न-13. राष्ट्रीय आपात के समय राज्य सरकार-
{अ} निलंबित की जाती है।
{ब} उच्चतम न्यायालय के नियंत्रण में आ जाती है।
{स} संघ की कार्यपालिका के को नियंत्रण में आ जाती है।
{द} उपर्युक्त सभी
[स] ✅
प्रश्न-14. राष्ट्रपति द्वारा की गई आपात की घोषणा कितने माह तक प्रवर्तन में रहती है ?
{अ} 6 माह
{ब} 3 माह
{स} 1 माह
{द} 15 दिन
[स] ✅
प्रश्न-15.ब्राह्म आक्रमण के आधार पर आपात की प्रथम घोषणा चीनी आक्रमण के समय कब की गई थी ?
{अ} 22 सितंबर 1962
{ब} 26 सितंबर 1962
{स} 22 अक्टूबर 1962
{द} 26 अक्टूबर 1962
[द] ✅
प्रश्न-16. दूसरी बार आपात की घोषणा ब्राह्म आक्रमण के आधार पर पाकिस्तान से युद्ध के समय कब की गई ?
{अ} 3 सितंबर 1971
{ब} 3 अक्टूबर 1971
{स} 3 नवंबर 1971
{द} 3 दिसंबर 1971
[द] ✅
प्रश्न-17.तीसरी बार राष्ट्रीय आपात की घोषणा 26 जून 1975 को किस आधार पर की गई थी ?
{अ} आंतरिक गड़बड़ी की आशंका के आधार पर
{ब} बाहरी आक्रमण के आधार पर
{स} सशस्त्र विद्रोह के कारण
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅
प्रश्न-18. राज्य में राष्ट्रीय आपात यानि राष्ट्रपति शासन की अवधि होती है-
{अ} 2 माह
{ब} 3 माह
{स} 4 माह
{द} 6 माह
[अ] ✅
प्रश्न-19. राज्य में राष्ट्रपति शासन अधिकत्तम कितने वर्ष के लिए प्रवर्तन में रह सकता है ?
{अ} 1 वर्ष
{ब} 3 वर्ष
{स} 6 वर्ष
{द} उपरोक्त में से कोई नहीं
[ब] ✅
प्रश्न-20. सर्वप्रथम किस राज्य में अनुच्छेद 356 का प्रयोग किया गया ?
{अ} जम्मू कश्मीर
{ब} पंजाब
{स} उत्तर प्रदेश
{द} तमिलनाडु
[ब] ✅
प्रश्न-21. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद वित्तीय आपात की उद्घोषणा का उल्लेख है ?
{अ} अनुच्छेद 352
{ब} अनुच्छेद 356
{स} अनुच्छेद 360
{द} अनुच्छेद 368
[स] ✅
प्रश्न-22. सर्वाधिक समय तक अनुच्छेद 356 का प्रयोग 19 जुलाई 1990 से 9 अक्टूबर 1996 तक किस राज्य में रहा ?
{अ} पंजाब
{ब} पश्चिम बंगाल
{स} जम्मू कश्मीर
{द} आंध्र प्रदेश
[स] ✅
प्रश्न-23. वित्तीय आपात की न्यूनतम अवधि होती है-
{अ} 15 दिन
{ब} 21 दिन
{स} 1 माह
{द} 2 माह
[द] ✅
प्रश्न-24. वित्तीय आपात की घोषणा को कितने महीनों के भीतर संसद के दोनों सदनों के सम्मुख रखना तथा उनकी स्वीकृति प्राप्त करना आवश्यक है ?
{अ} 6 माह
{ब} 4 माह
{स} 3 माह
{द} 2 माह
[द] ✅
प्रश्न-25. भारत के प्रथम कार्यवाहक मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे ?
{अ} मोहम्मद हिदायतुल्ला
{ब} डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
{स} डॉ.जाकिर हुसैन
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅
प्रश्न-26. दो लगातार चुनाव में विजय होने वाले भारत के एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ?
{अ} राजेंद्र प्रसाद
{ब} नीलम संजीव रेड्डी
{स} के आर नारायणन
{द} रामास्वामी वेंकटरमन
[अ] ✅
प्रश्न-27. भारत के छठे राष्ट्रपति कौन थे ?
{अ} ज्ञानी जैल सिंह
{ब} नीलम संजीव रेड्डी
{स} रामास्वामी वेंकटरमन
{द} शंकर दयाल शर्मा
[ब] ✅
प्रश्न-28. भारत के कौन से राष्ट्रपति 'जनता के राष्ट्रपति' के नाम से जाने जाते हैं ?
{अ} डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन
{ब} डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम
{स} प्रणब मुखर्जी
{द} राजेंद्र प्रसाद
[ब] ✅
प्रश्न-29. राष्ट्रपति पद पर रहते हुए मरने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे ?
{अ} डॉ. फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
{ब} डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन
{स} डॉ. जाकिर हुसैन
{द} ज्ञानी जैल सिंह
[स] ✅
प्रश्न-30. किस राष्ट्रपति के कार्यकाल में सर्वाधिक अध्यादेश जारी किए गए ?
{अ} वी वी गिरी
{ब} नीलम संजीव रेड्डी
{स} डॉ. फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
{द} प्रतिभा पाटिल
[स] ✅
0 Comments