President Quiz 09
राष्ट्रपति विशेष ( QUIZ 09 )
प्रश्न-01. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक अपने पद पर बना रहता है ?
{अ} अनुच्छेद 56
{ब} अनुच्छेद 58
{स} अनुच्छेद 61
{द} अनुच्छेद 52
[अ] ✅
प्रश्न-02. भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति चुनाव हुए है ?
{अ} 14
{ब} 15
{स} 16
{द} 13
[ब] ✅
प्रश्न-03. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस राज्य के निवासी है?
{अ} बिहार
{ब} गुजरात
{स} उत्तर प्रदेश
{द} महाराष्ट्र
[स] ✅
प्रश्न-04. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवाद का विनिश्चय उच्चतम न्यायालय द्वारा किया जाएगा ?
{अ} अनुच्छेद 54
{ब} अनुच्छेद 57
{स} अनुच्छेद 67
{द} अनुच्छेद 71
[द] ✅
प्रश्न-05. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति पद पर पदस्थ व्यक्ति दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुनाव में उम्मीदवार बन सकता है ?
{अ} अनुच्छेद 57
{ब} अनुच्छेद 59
{स} अनुच्छेद 61
{द} अनुच्छेद 63
[अ] ✅
?वैसे संविधान में व्यवस्था नहीं की गई है कि राष्ट्रपति पद पर पदस्थ व्यक्ति दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचन में भाग ले सकता है या नहीं, लेकिन सामान्यतः यह परंपरा बन गई है कि राष्ट्रपति पद के लिए कोई व्यक्ति एक ही बार निर्वाचित किया जा सकता है। इसका अपवाद राजेंद्र प्रसाद रहे हैं जो दो बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे।
प्रश्न-06. राष्ट्रपति या कोई व्यक्ति जो किसी कारण राष्ट्रपति के कृत्यों के निर्वहन के लिए नियुक्त होता है, अपना पद ग्रहण करने से पूर्व किस अनुच्छेद के तहत भारत के मुख्य न्यायाधीश हाउस की अनुपस्थिति में उच्चत्तम न्यायालय में उपलब्ध वरिष्ठत्तम न्यायाधीश के सामने पद के कार्य पालन की शपथ लेता है ?
{अ} अनुच्छेद 59
{ब} अनुच्छेद 60
{स} अनुच्छेद 61
{द} अनुच्छेद 71
[ब] ✅
प्रश्न-07.भारतीय संविधान में प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति के पद में आकस्मिक रिक्ति के दौरान किया उसके अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति के पद के कार्यों का निर्वहन करेगा ?
{अ} भारत का मुख्य न्यायाधीश
{ब} भारत का महान्यायवादी
{स} उपराष्ट्रपति
{द} प्रधानमंत्री
[स] ✅
प्रश्न-08. अब तक कितने उप-राष्ट्रपति राष्ट्रपति के पद के कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके हैं?
{अ} 0
{ब} 1
{स} 2
{द} 3
[द] ✅
? अब तक तीन उपराष्ट्रपति वी. वी. गिरी (राष्ट्रपति जाकिर हुसैन की मृत्यु के कारण), बी. डी. जत्ती (राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के कारण) तथा मोहम्मद हिदायतुल्ला (राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की अनुपस्थिति के कारण) राष्ट्रपति के पद के कृत्यों का निर्वहन कर चुके हैं।
प्रश्न-09. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति की परिलब्धियां और उसके भत्ते उसके कार्यकाल में नहीं घटाये जा सकते ?
{अ} अनुच्छेद 59
{ब} अनुच्छेद 57
{स} अनुच्छेद 61
{द} अनुच्छेद 65
[अ] ✅
प्रश्न-10. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति को उसके पद से महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है ?
{अ} अनुच्छेद 58
{ब} अनुच्छेद 61
{स} अनुच्छेद 64
{द} अनुच्छेद 68
[ब] ✅
प्रश्न-11. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित है और वह अपनी शक्ति का प्रयोग अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के माध्यम से करता है। यहां अधीनस्थ प्राधिकारी का तात्पर्य केंद्रीय मंत्रिमंडल से है-
{अ} अनुच्छेद 51
{ब} अनुच्छेद 52
{स} अनुच्छेद 53
{द} अनुच्छेद 61
[स] ✅
प्रश्न-12. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति संघ की कार्यपालिका शक्ति के संचालन में सलाह देने के लिए मंत्री परिषद का गठन करता है ?
{अ} अनुच्छेद 61
{ब} अनुच्छेद 64
{स} अनुच्छेद 71
{द} अनुच्छेद 74
[द] ✅
प्रश्न-13. भारत का राष्ट्रपति भवन 2 लाख वर्ग फुट में बना है। किस दिन यह भवन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का सरकारी आवास बना ?
{अ} 2 जनवरी 1950
{ब} 24 जनवरी 1950
{स} 26 जनवरी 1950
{द} 2 फरवरी 1950
[अ] ✅
प्रश्न-14. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति नहीं करता है ?
【1】 मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति
【2】 उच्चतम न्यायालय की नियुक्ति तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
【3】 महान्यायवादी नियंत्रक महालेखा परीक्षक वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति
【4】 राज्यों के राज्यपालों संघ राज्य क्षेत्रों के उपराज्यपाल रोया प्रशासकों की नियुक्ति
कूट:-
{अ} उपर्युक्त सभी
{ब} उपर्युक्त में से कोई
{स} केवल 1
{द} नहींकेवल 3
[ब] ✅
प्रश्न-15. भारत की तीनों सेनाओं का अध्यक्ष कौन होता है ?
{अ} प्रधानमंत्री
{ब} उप-राष्ट्रपति
{स} राष्ट्रपति
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[स] ✅
प्रश्न-16.किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को नामजद कर सकता है, यदि उसके विचार में लोकसभा में उस समुदाय का उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है ?
{अ} अनुच्छेद 85(1)
{ब} अनुच्छेद 111
{स} अनुच्छेद 124
{द} अनुच्छेद 331
[द] ✅
प्रश्न-17. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति राज्यसभा में 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?
{अ} अनुच्छेद 80(1)
{ब} अनुच्छेद 85(1)
{स} अनुच्छेद 109
{द} अनुच्छेद 131
[अ] ✅
प्रश्न-18. राष्ट्रपति की विधायी शक्तियों के अंतर्गत उसको संसद से संबंधित शक्तियां प्रदान की गयी है जिनमें शामिल नहीं है-
【1】 राष्ट्रपति संसद के सत्र को आहूत करता है, लेकिन संसद के एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच छः माह का अंतर नहीं होना चाहिए।
【2】 वह सदनों या किसी सदन का सत्रावसान कर सकता है तथा लोकसभा का विघटन नहीं कर सकता है।
【3】 वह लोकसभा के प्रत्यक्ष आधार निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र के प्रारंभ में और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में संसद के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण करता है।
【4】यदि संसद के किसी सदस्य की अयोग्यता के संबंध में, दल बदल के आधार पर के सिवाय, प्रश्न उत्पन्न होता है, तो उसका निर्णय राष्ट्रपति करेगा, लेकिन राष्ट्रपति शासन निर्णय करने के पहले निर्वाचन आयोग की राय लेगा।
{अ} 2 और 4
{ब} केवल 2
{स} केवल 4
{द} 3 और 4
[ब] ✅
प्रश्न-19. राष्ट्रपति अपनी राजनयिक शक्ति का प्रयोग किसकी सलाह पर करता है ?
{अ} प्रधानमंत्री
{ब} भारत का मुख्य न्यायाधीश
{स} मंत्रिपरिषद
{द} उप-राष्ट्रपति
[स] ✅
प्रश्न-20. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल भारत की कौन सी राष्ट्रपति थी ?
{अ} 09 वीं
{ब} 10 वीं
{स} 11 वीं
{द} 12 वीं
[द] ✅
प्रश्न-21. निम्नलिखित विधायक राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना संसद में पेश किए जा सकते हैं-
【1】 धन विधेयक, लेकिन किसी कर को घटाने या समाप्त करने का प्रावधान करने वाले विधेयक राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना संसद में पेश किया जा सकते है।
【2】 नए राज्य का निर्माण करने है या विद्यमान राज्य के क्षेत्र, सीमा या नाम में परिवर्तन करने वाले विधायक।
【3】 व्यापार की स्वतंत्रता पर रोक लगाने वाले राज्य का कोई विधेयक।
【4】 भूमि अधिग्रहण सम्बन्धित विधेयक।
निम्नलिखित में से सत्य कथन है-
{अ} सभी सत्य है
{ब} 1, 2 और 4
{स} 2, 3 और 4
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅
प्रश्न-22. राज्य विधानमंडल द्वारा बनाई जाने वाली विधि के संबंध में राष्ट्रपति को निम्नलिखित शक्तियां प्राप्त है-
【1】 यदि राज्य विधानमंडल कोई ऐसा विधेयक पारित करता है, जिससे उच्च न्यायालय की अधिकारिता प्रभावित होती है, तो राज्यपाल उस विधेयक पर अनुमति नहीं देगा और उसे राष्ट्रपति के अनुमति के लिए आरक्षित कर देगा।
【2】 राज्य विधानमंडल द्वारा संपत्ति प्राप्त करने के लिए पारित विधेयक को राष्ट्रपति की अनुमति के लिए आरक्षित रखा जाएगा।
【3】 किसी राज्य के अंदर या दूसरे राज्यों के साथ व्यापार आदि पर प्रतिबंध लगाने वाले विधायकों को विधानसभा में पेश करने के पहले राष्ट्रपति की अनुमति लेनी होगी।
इस संबंध में असत्य कथन है-
{अ} उपर्युक्त सभी
{ब} उपर्युक्त में कोई नहीं
{स} 1 और 3
{द} केवल 2
[ब] ✅
प्रश्न-23. राष्ट्रपति के अंगरक्षक के दस्ते के रेजीमेंट का अमर वाक्य है-
{अ} सत्यमेव जयते
{ब} अतिथि देवो भव
{स} भारत माता की जय
{द} जय हिंद
[स] ✅
प्रश्न-24. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है ?
{अ} अनुच्छेद 74
{ब} अनुच्छेद 89
{स} अनुच्छेद 109
{द} अनुच्छेद 123
[द] ✅
प्रश्न-25. यदि संसद के सदन का एक का सत्र चल रहा हो और दूसरे दिन का सत्र स्थगित हो, तब भी अध्यादेश-
{अ} जारी किया जा सकता है।
{ब} जारी नहीं किया जा सकता है।
{स} दूसरे सदन के सत्र को प्रारंभ करवाया जाता है।
{द} अ और ब दोनों
[अ] ✅
प्रश्न-26. जब राष्ट्रपति किसी विधेयक को अनुमति नहीं देता, तो उसके द्वारा किस वीटो की शक्ति का प्रयोग किया जाता है ?
{अ} निलम्बनकारी वीटो
{ब} पूर्ण वीटो
{स} जेबी वीटो
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[ब] ✅
प्रश्न-27. जब राष्ट्रपति संसद द्वारा पारित करके अनुमति के लिए भेजे गए विधेयक पर न तो अनुमति देता है और ना ही उसे पुनर्विचार के लिए वापस भेजता है, तब राष्ट्रपति किस वीटो का प्रयोग करता है ?
{अ} पूर्ण वीटो
{ब} निलम्बनकारी वीटो
{स} जेबी वीटो
{द} ब और स दोनों
[स] ✅
प्रश्न-28. जेबी वीटो का प्रयोग सर्वप्रथम राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने किस वर्ष संसद द्वारा पारित भारतीय डाक संशोधन अधिनियम के संदर्भ में किया ?
{अ} 1989
{ब} 1988
{स} 1987
{द} 1986
[द] ✅
प्रश्न-29. कौन सा विधेयक राष्ट्रपति की अनुमति के बिना लोकसभा में पेश नहीं किया जा सकता ?
{अ} वित्त विधेयक
{ब} साधारण विधेयक
{स} सरकारी विधेयक
{द} विनियोग विधेयक
[अ] ✅
प्रश्न-30. भारत के सबसे कम आयु के राष्ट्रपति कौन थे ?
{अ} वी वी गिरी
{ब} नीलम संजीव रेड्डी
{स} शंकर दयाल शर्मा
{द} के आर नारायणन
[ब] ✅
0 Comments