Prime minister Quiz 02

Prime minister Quiz 02


प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद


प्रश्न-01.संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार 'राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रि-परिषद होगी जिसका प्रधान, प्रधानमन्त्री होगा और राष्ट्रपति अपने कृत्यों का प्रयोग करने में ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगा, परंतु राष्ट्रपति मंत्रि-परिषद से ऐसी सलाह पर साधारणतया या अन्यथा पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति ऐसे पुनर्विचार के पश्चात्‌ दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा ?
{अ} अनुच्छेद 74
{ब} अनुच्छेद 74(1)
{स} अनुच्छेद 75
{द} अनुच्छेद 75(1)
[ब] ✅

प्रश्न-02.संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार 'प्रधानमन्त्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री की सलाह पर करेगा ?'
{अ} अनुच्छेद 75
{ब} अनुच्छेद 75(1)
{स} अनुच्छेद 74
{द} अनुच्छेद 74(1)
[ब] ✅

प्रश्न-03. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 के अनुसार, प्रधानमन्त्री तथा संघ के अन्य मंत्रियों को मिलने वाली प्रतिश्रमक इत्यादि का निर्णय कौन  करता है ?
{अ} राष्ट्रपति
{ब} संसद
{स} लोकसभा
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[ब] ✅

प्रश्न-04. यदि भारत का प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन का सदस्य है, तो अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट-
{अ}  दे सकता है
{ब} नहीं दे सकता है
{स} राष्ट्रपति का अनुमति पर दे सकता है
{द} उपर्युक्त से कोई नहीं
[ब] ✅

प्रश्न-05. भारत में उप-प्रधानमंत्री के पद का कितनी बार सृजन किया गया है ?
{अ} 5
{ब} 7
{स} 8
{द} 3
[ब] ✅

प्रश्न-06. संघ मंत्रिपरिषद का गठन प्रधानमंत्री की सलाह पर किसके द्वारा किया जाता है ?
{अ}  उच्चतम न्यायालय
{ब} संसद
{स}  राष्ट्रपति
{द} लोकसभा अध्यक्ष
[स] ✅

प्रश्न-07. मूल संविधान में कैबिनेट शब्द का उल्लेख नहीं किया गया था, परंतु बाद में 44 वें संविधान संशोधन 1978 के द्वारा किस अनुच्छेद के तहत कैबिनेट शब्द को शामिल किया गया ?
{अ} अनुच्छेद 212
{ब} अनुच्छेद 311
{स} अनुच्छेद 352
{द} अनुच्छेद 368
[स] ✅

प्रश्न-08. 91 संविधान संशोधन अधिनियम 2004 द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित किया गया कि मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कुल संख्या जिसमे प्रधानमंत्री भी शामिल है, लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी ?
{अ} अनुच्छेद 75(1)
{ब} अनुच्छेद 75(2)
{स} अनुच्छेद 75(1) (क)
{द} अनुच्छेद 75(1) (ख)
[स] ✅

प्रश्न-09. यथार्थ में कार्यपालिका की समस्त सत्ता निम्नलिखित में से किसमें निहित होती है ?
{अ} प्रधानमंत्री
{ब} मंत्रिमण्डल
{स} मंत्रिपरिषद्
{द} इनमें से सभी
[स] ✅

प्रश्न-10. भारत के केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करते हैं ?
{अ} राष्ट्रपति
{ब} मंत्रिपरिषद् के सदस्य बारी– बारी से
{स} प्रधानमंत्री
{द} उपराष्ट्रपति
[स] ✅

प्रश्न-11.किस अनुच्छेद के अनुसार 'मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी ?'
{अ} अनुच्छेद 74
{ब} अनुच्छेद 74 (3)
{स} अनुच्छेद 75 (2)
{द} अनुच्छेद 75 (3)
[द] ✅

प्रश्न-12.किस अनुच्छेद के अनुसार- 'जो मंत्री संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं है, उसे 6 माह के अन्दर संसद का सदस्य बनना होगा ?'
{अ} अनुच्छेद 74 (3)
{ब} अनुच्छेद 75 (3)
{स} अनुच्छेद 75 (4)
{द} अनुच्छेद 75 (5)
[द] ✅

प्रश्न-13. मंत्रिपरिषद् निम्नलिखित में से किसके प्रसादपर्यन्त पदासीन रहता है ?
{अ} राष्ट्रपति
{ब} प्रधानमंत्री
{स} राज्यसभा
{द} लोकसभा
[द] ✅

प्रश्न-14. कौन व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य हो सकता है ?
{अ} लोकसभा का सदस्य
{ब} राज्यसभा का सदस्य
{स}  कोई भी व्यक्ति
{द} संसद का सदस्य
[द] ✅

प्रश्न-15. क्या राज्यसभा में मनोनीत व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य बन सकता है ?
{अ} कुछ प्रतिबन्धों के साथ
{ब} यदि वह पूर्व में निर्वाचित सांसद रहा हो
{स} नहीं
{द} हाँ
[द] ✅

प्रश्न-16. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को पद को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?
{अ} राष्ट्रपति
{ब} उपराष्ट्रपति
{स} लोकसभा अध्यक्ष
{द} सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
[अ] ✅

प्रश्न-17. कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है ?
{अ} 6 महीने
{ब} 3 महीने
{स} 1 वर्ष
{द} जब तक प्रधानमंत्री चाहे
[अ] ✅

प्रश्न-18. मंत्रिपरिषद् में शामिल होते हैं–
{अ} प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री
{ब} उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री
{स} राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री
{द} राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री
[अ] ✅

प्रश्न-19. मंत्रिपरिषद् में मंत्रियों की संख्या–
{अ} मंत्रिमंडल से अधिक होती है
{ब} मंत्रिमंडल से कम होती है
{स} मंत्रिमंडल के समान होती है
{द} इनमें से कोई नहीं
[अ] ✅

प्रश्न-20. मंत्रिपरिषद् में कितने स्तर के मंत्री होते हैं ?
{अ} 3
{ब} 2
{स} 1
{द} 4
[अ] ✅

प्रश्न-21. भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम– से– कम कितनी उम्र होनी चाहिए ?
{अ} 25 वर्ष
{ब} 30 वर्ष
{स} 35 वर्ष
{द} 40 वर्ष
[अ] ✅

प्रश्न-22. भारत के प्रधानमंत्री–
{अ} राष्ट्रपति द्वारा चुने जाते हैं
{ब} राज्यों के मुख्यमंत्री द्वारा चुने जाते हैं
{स} लोकसभा में बहुमत दल के नेता होते हैं
{द} चुने नहीं जाते, बल्कि वंशागत होते हैं
[स] ✅

प्रश्न-23. प्रधानमंत्री कौन बनता है ?
{अ} लोकसभा में बहुमत दल का नेता
{ब} सर्वाधिक उम्र का सांसद
{स} सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाला सांसद
{द} राष्ट्रपति जिसे बनाना उचित समझे
[अ] ✅

प्रश्न-24. यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो–
{अ} वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे
{ब} वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे
{स} वे उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं
{द} उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छः मास के अन्दर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा
[अ] ✅

प्रश्न-25. भारत के प्रधानमंत्री का पद है–
{अ} परम्परा पर आधारित
{ब} संसद द्वारा सृजित
{स} संविधान द्वारा सृजित
{द} राष्ट्रपति द्वारा सृजित
[स] ✅

प्रश्न-26. भारत के कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई ?
{अ} 2
{ब} 3
{स} 4
{द} 5
[ब] ✅

प्रश्न-27. भारत के वे एकमात्र प्रधानमंत्री जिनका जन्मदिन प्रति 4 वर्ष उपरांत आता है-
{अ} चौधरी चरणसिंह
{ब} लाल बहादुर शास्त्री
{स} मोरारजी देसाई
{द} पी.वी. नरसिम्हाराव
[स] ✅

प्रश्न-28. भारत के किस प्रधानमंत्री के काल में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन घोषित हुआ ?
{अ} राजीव गांधी
{ब} लाल बहादुर शास्त्री
{स} वी. पी. सिंह
{द} इन्दिरा गांधी
[द] ✅

प्रश्न-29. भारत के किस प्रधानमंत्री का जन्म क्रिसमस के दिन हुआ ?
{अ} चौधरी चरणसिंह
{ब} अटल बिहारी वाजपेयी
{स} मोरारजी देसाई
{द} पी.वी. नरसिम्हाराव
[ब] ✅

प्रश्न-30. भारत के वह एकमात्र प्रधानमंत्री जिनको अपने कार्यकाल के दौरान 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ-
{अ} विश्वनाथ प्रताप सिंह
{ब} एच. डी. देवगौड़ा
{स} चंद्रशेखर
{द} चौधरी चरणसिंह
[स] ✅

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website