PROFIT AND LOSE QUIZ 01

PROFIT AND LOSE QUIZ 01


1. यदि लागत मूल्‍य, विक्रय मूल्‍य का 25% हे तो लाभ का प्रतिशत होगा?

(A) 150%
(B) 200%
(C) 300%
(D) 75%

C✔
Explanation :-
माना विक्रय मूल्य = 100 Rs.
क्रय मूल्य = 100 का 25% = 25 Rs.
लाभ = 100 – 25 = 75 Rs.
लाभ प्रतिशत = 75/25*100
=300%

2. किसी वस्‍तु को एक विक्रय मूल्‍य पर बेचने पर 20% का लाभ होता है। यदि उसे दोगुनी कीमत में बेचा जाए तो लाभ का प्रतिशत है?

(A) 130%
(B) 150%
(C) 140%
(D) 166 2/3%

C✔
Explanation :-
माना क्रय मूल्य = 100 Rs.
लाभ = 20% = 20 Rs.
विक्रय मूल्य = 100 + 20 = 120 Rs.
यदि विक्रय मूल्य दोगुना होता है तब नया विक्रय मूल्य = 240 Rs.
लाभ = 240 – 100 = 140 Rs.

लाभ प्रतिशत = 140/100*100=140%

3. किसी वस्‍तु को किन्‍हीं दो लाभों, 4% तथा 6% पर बेचने पर लाभ का अन्‍तर 3 रूपए है। तब दोनों विक्रय मूल्‍यों का आपस में अनुपात है?

(A) 51 : 53
(B) 52 : 53
(C) 53 : 55
(D) 51 : 52

B✔
Explanation :-
माना विक्रय मूल्य x रूपये
x का 106% – x का 104 % = 3 रूपये .
⇒ x का 2% = 3
⇒ x = 3/2*100=150
अतः अभीष्ठ विक्रय मूल्य 156 रूपये . & 159 रूपये

अनुपात = 156 : 159
= 52 : 53

4. एक जोड़ी जूते 15% की छूट पर 3740 रूपए में खरीदे जाते हैं। जूतों पर अंकित मूल्‍य क्‍या था?

(A) 4460 रूपए
(B) 4400 रूपए
(C) 4650 रूपए
(D) 5760 रूपए

B✔
Explanation :-
अंकित मूल्य = 100/85*3740
=4400 rs

5. यदि 45 चॉकलेटों को 40 रूपए में बेचने पर 20% की हानि हो तो 20% लाभ कमाने के लिए 24 रूपए में कितनी चॉकलेट बेची जाएगी?

(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 22

B✔
Explanation :-
(I) case → 1 चॉकलेट का विक्रय मूल्य = 40/45=8/9 rs
हानि = 20%
1 चॉकलेट का क्रय मूल्य = [(8/9)/80*]×100 =1.11rs

कमाया जाने वाला लाभ प्रतिशत = 20%

अभीष्ठ विक्रय मूल्य= 1.2 × 1.11 Rs.

अभीष्ठ चॉकलेट की संख्या
= 24/( 1.2*1.11)
=18

6. यदि 12 पेनों का क्रय मूल्‍य, 8 पेन के विक्रय मूल्‍य के बराबर है तो लाभ का प्रतिशत होगा?

(A) 12%
(B) 30%
(C) 50%
(D) 60%

C✔
Explanation :-
पेन की संख्या मूल्य

खरीदे 12 x
बेचे 8 x

लाभ प्रतिशत = [(12x-8x)/8x]*100
=50%

7. संतरों की कीमत 25% गिरने से एक व्‍यक्ति 16 रूपए में 4 और संतरे खरीद लेता है। एक संतरे की वास्‍तविक कीमत क्‍या थी?

(A) 1 रूपए
(B) 1.33 रूपए
(C) 1.5 रूपए
(D) 2 रूपए

B✔
Explanation :-
कमी = 25%
16 रूपये का 25% = 4 रूपये
अतः वह 4 रूपये में 4 संतरे अधिक खरीद सकता है !
घटी हुई कीमत = 4/4 =1rs/kg

वास्तविक कीमत = 1/75 *100
=1.33

8. पानी तथा दूध को किस अनुपात में मिलाया जाए कि 20% का लाभ उठाया जा सके?

(A) 5 : 1
(B) 4 : 1
(C) 4 : 5
(D) 8 : 9
Explanation :-
अभीस्ट: अनुपात : = 100 : 20

= 5 : 1

A✔
9. एक निश्चित दूध की मात्रा में पानी को 3 : 1 में मिलाया गया। लाभ का प्रतिशत है?

(A) 25%
(B) 20%
(C) 33.33%
(D) 36%

C✔
Explanation :-
अभीस्ट : लाभ प्रतिशत = 1/3 *100 =33.33%

10. यदि लागत मूल्‍य तथा विक्रय मूल्‍य का अनुपात 9 : 10 हो तो विक्रय मूल्‍य पर लाभ का प्रतिशत होगा?

(A) 10%
(B) 9 1/11%
(C) 11 1/9%
(D) 15%

C✔
Explanation :-
माना विक्रय मूल्य = 100 रूपये.
क्रय मूल्य= 90 रूपये.
लाभ = 10 रूपये.

लाभ प्रतिशत = (10/90)*100
=100/9= 11 1/9%

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website