Q1. दो दर्जन केलों का लागत मूल्य 32रु है. 12रु प्रति दर्जन पर 18 केले बेचने के बाद, दुकानदार मूल्य घटा कर 4 रूपये प्रति दर्जन कर देता है. हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये: (a) 25.2% (b) 32.4% (c) 36.5% (d) 37.5%✔
Q2. एक व्यक्ति 10 रूपये प्रति कप की दर से 100 कप खरीदता है. रस्ते में 20 कप टूट जाते है. वः शेष कप को 11रूपये. प्रत्येक के मूल्य से बेचता है. उसकी हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये? (a) 15 (b) 10 (c) 17 1/2 (d) 12 ✔
Q3. 12 पुस्तकों को 1800 रूपये के मूल्य पर बेचा जाता है, जिससे 3 पुस्तकों के लागत मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त होता है.प्रत्येक पुस्तक की कीमत ज्ञात कीजिये? (a) 120/- रूपये ✔ (b) 150/- रूपये (c) 1200/- रूपये (d) 1500/- रूपये
Q4.यदि एक व्यक्ति की हानि उसके विक्रय मूल्य का 20% है, तो उसकी हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये? (a) 20% (b) 25% (c) 40/3% (d) 50/3% ✔
Q5. 12 किलो आलू को 63 रूपये में बेचने पर, एक दुकानदार को 5% का लाभ अर्जित होता है. 50 किलो आलू को 247.50 रूपये में बेचेने पर उसे कितना लाभ/हानि प्राप्त होता ? (a) 1% लाभ (b) 1% हानि ✔ (c) ना ही लाभ ना ही हानि (d) 2.5% लाभ
Q6. 80 बॉल पेन को 140 रूपये में बेचने पर एक रिटेलर को 30% की हानि होती है. 30% का लाभ अर्जित करने पर उसे 104 रूपये में कितने बॉल पेन बेचने होंगे? (a) 32 ✔ (b) 52 (c) 48 (d) 42
Q7. A एक वस्तु को उसकी आस्ताविक कीमत से 5% कम का भुगतान करके खरीदता है. A उसे उसके द्वारा भुगतान किये गए मूल्य से 20% लाभ पर बेचता है. वास्तविक कीमत पर A को कितना प्रतिशत लाभ प्राप्त हुआ? (a) 10 (b) 13 (c) 14 ✔ (d) 17/2
Q8. एक विक्रेता 14रु पर 5 की दर पर नींबू बेचता है. जिससे उसे 40% लाभ होता है. वह एक दर्जन नींबू कितने पर खरीदता है? (a) 20रु (b) 21रु (c) 24रु ✔ (d) 28रु
Q9. दो वस्तुओं A और B को क्रमश: 10% और 15% के लाभ पर बेचा गया. यदि प्राप्त लाभ की राशि समान है, तो A और B का लागत मूल्य होगा: (a) 1,000रु, 1,500रु (b) 5,000रु, 2,000रु (c) 3,000रु, 2,000रु ✔ (d) 3,000रु, 5,000रु
Q10. 840रु की लागत वाली एक वस्तु को 10% लाभ पर बेचा गया और नए विक्रेता द्वारा दोबारा इसे 5% की हानि पर बेचा गया. वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये: (a) 877.80रु ✔ (b) 798रु (c) 924रु (d) 37.80रु
0 Comments