Psychology Basis ( मनोविज्ञान के आधार )

Psychology Basis


मनोविज्ञान के आधार 


1. जिस प्रकार फ्रायड ने काम को जीवन शक्ति माना उसी प्रकार एडलर ने शक्ति का स्रोत किसे माना है-

A. सामाजिकता
B. अभिलाषा ✔
C. परिपक्वता
D. संवेगात्मकता

2. व्यक्ति के स्वभाव के आधार पर शैल्डन ने कौनसा वर्गीकरण नही किया-

A. सेलिटोटोनिया✔
B. विसरोटोनिया
C. सोमेटोटोनिया
D. सेरीब्रोटोनिया

3. व्यवहार परीक्षण विधि के प्रतिपादक है-

A. फ्रायड हेडब्रैडर
B. डारले व मेकन
C. एडवर्डस
D. मे व हार्टशोर्न✔

4. 'नाच न जाने आंगन टेढा' उक्त वाक्य में कौनसी रक्षायुक्ति है-

A. प्रक्षेपण ✅
B. तादात्मीकरण
C. युक्तिकरण
D. मार्गान्तीकरण

5. व्यक्तित्व को उभयमुखी, बहिर्मुखी व अंतर्मुखी में विभाजित करने वाले मनोवैज्ञानिक हैं ?
A जंग ✔
b शेल्डन
c गैरट व टर्मन
d थार्नडाइक

6 बालक दौरान रूप मोहित तो कर स्वयं से प्रेम करना के लाता है ?
A लिबिडो
b नार्सिज्जिम ✔
c इदं
d मुखावरण।

7 फ्राइड के अनुसार मन का सबसे बड़ा भाग होता है ?
Aचेतन
b अर्द्ध चेतन
c अचेतन ✔
d मूर्छा

8 प्रसंगात्मक बोध परीक्षण(TAT) का निर्माण किस के द्वाराकिया गया था?
A मरे और मार्गन ✔
b मुरे थामस
c जुंग
d म्यूरहेड

9 बाल्य अवस्था में बालक का व्यक्तित्व हो जाता है ?
A अंतर्मुखी
b बहिर्मुखी ✔
c ना अंतर्मुखी ना बहिर्मुखी
d अंतर्मुखी और बहिर्मुखी

10.परसोना शब्द का लेटिन भाषा मेंअर्थ होता है ?
A व्यक्ति के आंतरिक गुण
B व्यक्तिके बाहरी व आन्तरिक गुण ✔
c व्यक्तिकेबाहरी रंगरूप रंग या नकली चेहरा
d उपयुक्त सभी

11. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने बुद्धि लब्धि के आधार पर व्यक्तित्व का विभाजन किया?
A गैरट व टर्मन ✔
b थार्नडाइक
c विलियम जेम्स
d शेल्डन

12. वातावरण के साथ सामान्य एवं स्थाई समायोजन ही व्यक्तित्व है इस परिभाषा को लिखा है?
A आलपोर्ट ने
b वैलेंटाइन ने
c गैट्स ने
d बोरिंग ने ✔

13. सुमेलित किजिए ?
1 पूर्व अभिनय का सिद्धांत-A लाजा रस
2 मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत-B स्टैंनले हाल
3 पुनरावृत्ति का सिद्धांत-C मेक् डूगल
4 पुनः प्राप्ति का सिद्धांतव -Dमालब्रेंस

A. abad
B. bcda
C. dcba ✔
D.dbca

14.संपूर्ण व्यक्तित्व की पूर्ण एवं संतुलित क्रियाशीलता को मानसिक स्वास्थ्य कहते हैं ;यह कथन है ?
aकुप्पू स्वामी
b , ल्यूकन
cहेडफील्ड ✔
d लाड एल

15.मनोदौर्बल्य के अंतर्गत कौन सा रोग आता है ?
a स्थिर
b उत्साह विषाद
c स्नायविक ✔
d चक्र मनोदशा

16. किस रोग में व्यक्ति आत्मप्रशंसा व दिखावे की प्रकृति में हमेशा लीन रहता है ?
a मन स्ताप
b. घृणा
c स्थिर रब्रह्म
d. मिथोमैनिय✔

17 आत्म मूल्य का संबंध मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले किस कारक से है ?
a जैविक कारक
b सामाजिक कारक
cशारीरिक कारक
d मनोवैज्ञानिक कारक✔

18.फोबिया व चिंता में क्या अंतर है ?
a वर्तमान में भूत काल का
bवर्तमान व भविष्य काल का ✔
cभूत काल भविष्य काल का
d उपरोक्त में से कोई नहीं

19.व्यक्तित्व का मनोविश्लेषण का सिद्धान्त प्रदान किया
अ फ्रायड ने ✔
ब मास्लो ने
स शैल्डन ने
द गोल्डस्टीन ने

20.व्यक्तित्व का रचना का सिद्धान्त प्रदान किया
अ फ्राॉयड ने
ब मास्लो ने
स शैल्डन ने ✔
द गोल्डस्टीन ने

21.व्यक्तित्व का जीव सिद्धान्त प्रदान किया
अ फ्राॉयड ने
ब मास्लो ने
स शैल्डन ने
द गोल्डस्टीन ने✔

22.व्यक्तित्व का आत्म ज्ञान का सिद्धान्त प्रदान किया
अ फ्राॉयड ने
ब मास्लो ने ✔
स शैल्डन ने
द गोल्डस्टीन ने

(23.)महाकवि तुलसीदास का पत्नी द्वारा अपमानित होने पर विश्वविख्यात साहित्य का सृजन करना समायोजन का प्रकार है ?
A प्रक्षेपण
B उदात्तीकरण ✔
Cतादात्मीकरण
D युक्तिकरण

(24) एक बालक खिलौना लेना चाहता है अथवा घूमना चाहता है परंतु उसके माता पिता उसे मना करते हैं तो उसमें उत्पत्ति होगी?
A कुंठा ✔
B द्वंद
C तनाव
D दुश्चिंता

(25) दिव्या स्वप्न सर्वोत्तम उदाहरण है ?
Aविस्थापन का
B क्षतिपूर्ति का
C मनों विलास या कल्पना तरंग✔
D प्रतिगमन

26.व्यक्तित्व के प्रतिपारक (factorial)सिद्धांत के प्रतिपादक हे ?
A मन
b गुड़
c की किलपैट्रिक
d आर.बी.कैटल ✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

मानसिंह मीना भरतपुर, धर्मवीर शर्मा अलवर


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website