प्रश्न=1- कोलकाता विश्वविद्यालय ने कब प्रथम मनोविज्ञान विभाग प्रारंभ किया 【अ】 1938 【ब】 1915 【स】 1916 ✔ 【द】 1920
2. "मानसिक आरोग्य विज्ञान का एक विज्ञान है जो मानवीय संबंध से सम्बद्ध है", यह किसने कहा- 1 फ्रायड 2 स्किनर 3 क्रो एंड क्रो ✔ 4 वॉटसन
3. निम्नलिखित में से सिग्मंड फ्रायड की अवधारणा है A इड B ईगो C सुपर ईगो D उपरोक्त सभी ✔
4. मनोभौतिकी विधि में किनके मध्य के संबंधो का अध्ययन किया जाता है ? A उद्दीपन-अनुक्रिया । ✔ B अनुक्रिया-उद्दीपन । C क्रिया-प्रतिक्रिया । D उपरोक्त सभी ।
5. अंतर्दृष्टि अधिगम” में समस्या की किस स्थति पर ध्यान दिया जाता है ? A सम्पूर्ण स्थति पर । ✔ B प्रारंभिक स्थति पर । C विशेष स्थति पर । D लुप्त स्थति पर ।
6. निम्नलिखित में से स्टेनले हॉल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ? A सप्रयोजन व्यवहारवाद का सिद्धांत । B पुनर्बलन का सिद्धांत । C पुनरावृति का सिद्धांत । ✔ D द्वितात्विक सिद्धांत ।
7. निम्नलिखित में से स्पीयरमैन द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ? A प्रत्यागमन का सिद्धांत । B व्यवहारवाद का सिद्धांत । C द्वितात्विक सिद्धांत । D सामान्य एवं विशिष्ट सिद्धांत । ✔
8. स्वप्रेरणा द्वारा अधिगम कैसा होता है ? A कम प्रभावशाली । B बहुत प्रभावशाली । ✔ C सामान्य । D उपरोक्त में से कोई नहीं |
9. पेस्टॉलोजी के 3-H के संप्रत्यय में H का क्या अर्थ क्या है ? A हेड । B हार्ट । C हैण्ड । D उपरोक्त सभी । ✔
10. तत्परता तथा कार्य सिखने की गति में निम्नलिखित में से कौनसा सम्बन्ध होता है ? A कार्य सिखने की गति , तत्परता के व्युताक्रमानुपाती होती है । B कार्य सिखने की गति , तत्परता से अप्रभावित रहती है । C कार्य सिखने की गति तथा तत्परता दोनों ही अधिगम के अभिन्न संप्रत्यय है । D कार्य सिखने की गति , तत्परता के समानुपाती होती है । ✔
11. आत्म निरीक्षण विधि द्वारा किनकी क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ? A कक्षा- कक्ष में छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का B स्वयं की । ✔ C असाधारण बच्चों की । D उपरोक्त सभी का
प्रश्न=12- मनोविज्ञान आचरण व व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है परिभाषा दी। 【अ】मैक्डूगल ✔ 【ब】कालसनिक 【स】सिकनर 【द】पिल्सबरी प्रश्न=13- मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान किसने कहा 【अ】रेवनी 【ब】प्लेटो ✔ 【स】वुन्ट 【द】स्किनर प्रश्न=14- शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापकों की तैयारी की आधारशिला है 【अ】स्किनर ✔ 【ब】 राय वर्थ 【स】जेम्स डेवर 【द】वाटसन प्रश्न=15- शिक्षा मनोविज्ञान में जिन बालकों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है 【अ】मन्द बुद्बि 【ब】पिछडे हुए 【स】समस्यातमक 【द】उपरोक्त सभी ✔ प्रश्न=16. शिक्षा शब्द संस्कृत के किस धातु से बना है वह है। 【अ】लट् 【ब】शिशु 【स】शिक्ष् ✔ 【द】पाठ् प्रश्न=17 शिक्षा का क्षेत्र है 【अ】सकुंचित 【ब】व्यापक ✔ 【स】विस्तृत 【द】वृहद प्रश्न=18- शिक्षा मनोविज्ञान किसी निश्चित स्थान पर प्रदान की जाती है यह कथन शिक्षा के किस अर्थ में प्रयुक्त हुआ है 【अ शिक्षा का संकुचित अर्थ ✔ 【ब】शिक्षा का विस्तृत अर्थ 【स】शिक्षा का वास्तविक अर्थ 【द】उपरोक्त में से कोई नही प्रश्न=19- आधुनिक शिक्षा मनोविज्ञान का विकास जिस स्थिति में हुआ 【अ】17 【ब】 18 【स 19 【द】20 ✔ प्रश्न=20- शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य क्या है 【अ】ज्ञान ✔ 【ब】विकास 【स】नौकरी प्राप्त करना 【द】विशेषज्ञता प्रश्न=21- एडुकेयर तथा एडुसीयर शब्द है 【अ】लैटिन भाषा के ✔ 【ब】जर्मन के 【स】हिन्दी के 【द】कोई नहीं प्रश्न.22= शताब्दियों पूर्व मनोविज्ञान के शास्त्र की शाखा थी? 【अ】 चिकित्सा शास्त्र। 【ब】 मानसिक शास्त्र 【स】 दर्शनशास्त्र। ✔ 【द】 समाजशास्त्र। प्रश्न=23- ईसा की सोलहवी सदी में मनोविज्ञान को क्या माना जाता था 【अ】 आत्मा का विज्ञान ✔ 【ब】 मन का विज्ञान (स) मस्तिष्क का विज्ञान (द )व्यवहार का विज्ञान प्रश्न=24- मनोविज्ञान को चेतना का विज्ञान कहा है 【अ】विलियम वुंट ✔ 【ब】पलेटो 【स】वाटसन 【द】अरस्तु प्रश्न=25- मनोविज्ञान के सिद्धान्त पुस्तक का प्रकाशन किया 【अ】 विलियम वुंट। 【ब】 वॉटसन 【स】 विलियम जेम्स। ✔ 【द】 अरस्तु। प्रश्न=26- गैस्टलाट स्कूल की स्थापना किसने की। 【अ】 मैक्स व वर्दी मर ✔ 【ब】वाटसन 【स】विलियम वुन्ट 【द】मैकडूगल प्रश्न=27- मनोविज्ञान के कितने लक्ष्य होते है 【अ】3 ✔ 【ब】 5 【स】8 【द】 2
प्रश्न=28-व्यवहारवाद के जनक कहा जाता है 【अ】 विलियम वुंट। 【ब】 वाटसन। ✔ 【स】वुडवर्थ 【द】, कॉल सैनिक प्रश्न=29- मनोविज्ञान मानव व्यवहार का विज्ञान है 【अ】 कॉल्सनिक। ✔ 【ब】 जेबी वॉटसन। 【स】 मैकडूगल। 【द】 देकार्त प्रश्न=30- मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला कहाँ पर स्थापित है 【अ】 जर्मनी। ✔ 【ब】 फ्रांस। 【स】 जापान। 【द】 भारत।
प्रश्न=31- प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला कब प्रारंभ की गई ? 【अ】1979 【ब】1879 ✔ 【स】1857 【द】2000
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
धर्मवीर शर्मा अलवर, सुरभि, ज्योति वाधवा, गोविंद गुर्जर कोटा, नेहा शर्मा झालावाड़
0 Comments