कार्य के आधार पर न्यूरॉन के प्रकार है - A पैशिय तंत्रिकाएं B पैशिय तंत्रिकाएं C साहचर्य तंत्रिकाएं D उपरोक्त सभी ✔
2. यदि किसी राह चलते व्यक्ति के पैर में कांटा चुभता है तो उसकी सूचना मस्तिष्क को देने का कार्य करती है- A संवेदी तंत्रिकाएं ✔ B पैशिय तंत्रिकाएं C साहचर्य तंत्रिकाएं D उपरोक्त सभी
3. मानव तंत्रिका तंत्र में तंत्रिका कोशिकाओं की संख्या होती है- A 1200 करोड़✔ B 12 करोड C 1200 लाख D इनमें से कोई नहीं
4. तंत्रिका कोशिका में समान रूप से पाए जाने वाले मूलभूत घटक है - A काय, प्रकार्य और अभिग्राही छोर B काय ,पार्श्व तंतु और अक्षतंतु ✔ C काय, प्रकार्य और पार्श्व तंतु D प्रकार्य,पार्श्व तंतु और अभिग्राही छोर
5. तंत्रिका कोशिका का खेद है - A अभिवाही तंत्रिका B अपवाही तंत्रिका C साहचर्य तंत्रिका D A,B,C तीनों ✔
6. मेरूरज्जु का कार्य नहीं है- A शरीर के निचले भागों से आने वाले संवेदी आवेगों को मस्तिष्क तक पहुंचाना l B मस्तिष्क मे उत्पन्न होने वाले पेशीय आवेगों को सारे शरीर तक पहुंचाना । C मेरुरज्जु द्वारा कुछ प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण करना । D मेरुरज्जु ज्ञानेंद्रियों से आने वाले सभी संवेदी संकेतों को ग्रहण करके कोर्टेक्स के उपयुक्त हिस्सों में भेजना ✔
7. शरीर में सूचनाओं का संचरण करने का कार्य करता है - A प्रमस्तिष्क B मध्यमस्तिष्क C तंत्रिका कोशिका✔ D पश्च मस्तिष्क
8. प्रतिवर्ती क्रिया नहीं है - A साँस लेना B चलना ✔ C पलक झपकना D बहुत गर्म चीज से हाथ हटाना
9. एक व्यस्क मस्तिष्क का भार होता है- A 1.26 kg B 1.36 kg ✔ C 1.46 kg D 1.56 kg
10. मानव मस्तिष्क में कोशिकाओं की संख्या होती है- A 100 हजार B 100 लाख C 100 करोड़ D 100 अरब ✔
11 मानव मस्तिष्क का कितना भाग प्रमस्तिष्क होता है- A 25.33 प्रतिशत B 33.33 प्रतिशत C 66.33 प्रतिशत ✔ D 75.33 प्रतिशत
12 सामान्यता:प्रतिमाएं, देशिक संबंध ,प्रारूप प्रत्यभिज्ञान जैसे विशिष्ट कार्यों को संभालता है - A प्रमस्तिष्क का बायां गोलार्ध B प्रमस्तिष्क का दाया गोलार्ध ✔ C A,B दोनों D A,B दोनों ही नहीं
13. भाषा संबंधी व्यवहारों को नियंत्रित करता है - A प्रमस्तिष्क का बाया गोलार्ध ✔ B प्रमस्तिष्क का दाया गोलार्ध C A,B दोनों D A,B दोनों ही नहीं
14 चाक्षुष और श्रवण संवेदना पाई जाती है A अग्रमस्तिष्क B मध्यमस्तिष्क✔ C पश्चमस्तिष्क D प्रमस्तिष्क
15 शारीरिक मुद्रा एवं संतुलन को बनाए रखने का कार्य करता है A सेतु B सेरेबलम ✔ C मेडुला आबलागेटा D हाइपोथेलेमस
16 मस्तिष्क का जीवन आधार केंद्र जो श्वास लेना, हृदय गति और रक्तचाप को नियमित करता है - A अनु मस्तिष्क B अग्रमस्तिष्क C मेडुला आबलागेटा✔ D पश्चमस्तिष्क
17 तंत्रिका कोशिका का कौन सा भाग तंत्रिका आवेग की गति को बढ़ाने में सहायक है - A सेतु B थैलेमस C पार्श्वतंतु D माईलिनशीथ✔
18. भोजन करना,पानी पीना, सोना,तापमान नियमन और कामोतेजना आदि क्रियाओं का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग द्वारा किया जाता है- A सेतू B थैलेमस C हाइपोथैलेमस ✔ D अनुमस्तिष्क
प्र० 19 कौनसी तंत्रिकाएं केवल मस्तिष्क व मेरूरज्जु में ही पाई जाती हैं A संवेदी B पेशीय C साहचर्य✔ D सभी
प्र०20 मानव तंत्रिका तंत्र में कितनी तंत्रिका कोशिकाएं पाई जाती हैं A 11 अरब B 12 अरब✔ C 13 अरब D 14 अरब
प्र०21 स्थिति के आधार का तंत्रिका तंत्र को कितने भागों में बांटा जा सकता है A 2✔ B 3 C 4 D 5
प्र०22 समस्त संवेदी सूचनाएं एकत्रित होती हैं A केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में✔ B परिधीय तंत्रिका तंत्र में C दोनों में D केवल b
प्र०23 मानव की मूलभूत इकाई है A कोशिका✔ B ऊतक C अंग D शरीर
प्रश्न=24- अध्ययन की सुविधा के लिए मस्तिष्क को कितने भागों में बांटा गया है अ) दो ब) 4 स) 3✔ द) 5
प्रश्न=25- कपालीय तंत्रिका ओवर मेरु तंत्रिकाओं के कितने जोड़े होते हैं अ) 12 और 21 ब) 12 और 31✔ स) 20 और 12 द) 31 और 12
प्रश्न=26- तंत्रिका तंत्र की मूलभूत वह सबसे छोटी इकाई है अ) प्रमस्तिष्क ब) तंत्रिका कोशिका✔ स) अग्र मस्तिष्क द) मेरुरज्जु
प्रश्न=27- तंत्रिका कोशिका का प्रकार नहीं है अ) संवेदी तंत्रिकाएं ब) साहचर्य तंत्रिकाएं स) पेशीय तंत्रिकाएं द) अग्र तंतु तंत्रिकाएं✔
प्रश्न=28- तंत्रिका तंत्र के किस भाग को एक्सऑन कहा जाता है अ) पार्श्व तंतु को ब) अग्र तंतु को✔ स) साहचर्य को द) पाश्च तंतु को
प्रश्न=29- इनमें से कौन पूर्ण या शून्य सिद्धांत पर कार्य करता है अ) अग्र मस्तिष्क ब) पश्च मस्तिष्क स) कोशिका द) तंत्रिकातंतु✔
प्रश्न=30- तंत्रिका तंत्र का कौन सा भाग केंद्रीय तंत्रिका कहलाता है अ) कपाल में रीड की हड्डी वाला✔ ब) कपाल में पैर की हड्डी वाला स) केवल रीड की हड्डी वाला द) केवल मस्तिष्क वाला
प्रश्न=31- एक वयस्क मस्तिष्क का भार लगभग होता है अ) 1.220 किलोग्राम ब) 1 .36 किलोग्राम✔ स) 2.36 किलोग्राम द) 3 .16 किलोग्राम
प्रश्न=32- थैलेमस मस्तिष्क के किस हिस्से में पाया जाता है अ) अग्र मस्तिष्क✔ ब) पश्च मस्तिष्क स) मध्य मस्तिष्क द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न=33- किस अंग को मस्तिष्क का जीवन आधार माना जाता है अ) तंत्रिका तंत्र को ब) मेंदूला को✔ स) कोशिका को द) मेरुरज्जु को
प्रश्न=34- स्वायत्त तंत्रिका तंत्र के कितने खंड है अ) दो✔ ब) 3 स) 4 द) 7
प्रश्न=35- सांस लेने का कार्य मनुष्य की किस तंत्रिका तंत्र द्वारा होता है अ) परिधीय तंत्रिका तंत्र ब) स्वायत्त तंत्रिका तंत्र✔ स) कोशिकीय तंत्रिका तंत्र द) उपरोक्त सभी
प्रश्न=36- तंत्रिका तंत्र में कितनी तंत्रिका कोशिकाएं पाई जाती है अ) 12 अरब✔ ब) 15 अरब स) 10 अरब द) 90 अरब
प्रश्न=37- अंतिम सिरे पर अक्षतंतु छोटी-छोटी शाखाओं में बट जाते हैं जिन्हें................. कहते हैं अ) ग्रहण बटन ब) अंतस्थ बटन✔ स) बाहर बटन द) शीर्षस्थ बटन
प्रश्न=38- स्वायत्त तंत्रिका तंत्र का कौन सा खंड आपातकालीन स्थितियों को संभालने का कार्य करता है अ) परअनुकंपी खंड ब) अनुकंपी खंड✔ स) उपरोक्त दोनों द) इनमें से कोई नहीं 39. हम अपने कार्यों को छोटे-छोटे भागों में विभाजित करते हैं वह नियम है
(अ) बहू प्रतिक्रिया (ब) आत्मीकरण का नियम (स) संतोष का नियम (द) आंशिक क्रिया का नियम✔
40. सीखने का सूझ का सिद्धांत देन है
(अ) गेस्टाल्ट वादियों का ✔ (ब) पुर्तगालियों का (स) फ्रांसीसियों का (द) अंग्रेजों का
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
टीकूराम चौहान, धर्मवीर शर्मा अलवर, राकेश कुमार महावर जयपुर
0 Comments