Questions on Election System : निर्वाचन

Que. 1 = सविधान के किस भाग में ओर किन अनुच्छेदो में उल्लेख मिलता हैं ? 
【a】15, 325 से 329
【b】16, 325 से 330
【c】14, 324 से 239
【d】15, 324 से 329✔

Que.2 = किस सविधान संसोधन (Constitution amendment) के तहत मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी ? 
【a】41वे
【b】44वे
【c】55वे 
【d】61वे ✔

Que.3 = एल चन्द्र कुमार बनाम भारत संघ ने अनुच्छेद 323 ख के किस उपवाक्य को असवैधानिक घोषित किया गया था ? 
【a】5 घ 
【b】2 ख
【c】2 घ
【d】3 घ ✔

Que.4 = आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के प्रति सभी राजनीतिक दलों ने सहमति कब जताई ? 
【a】1955
【b】1962
【c】1968 ✔
【d】1972

Que.5 = निर्वाचन आयोग ( Election Commission) ने पहली बार आदर्श आचार संहिता प्रभावी तरीके से कब लागू की गई ? 
【a】1968
【b】1972
【c】1988
【d】1991✔

Que.6 = किस अनुच्छेद में बताया गया है कि प्रधानमंत्री तथा लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के सम्बंध में विशेष प्रावधान(निरस्त)  ? 
【a】325
【b】329
【c】329ए ✔
【d】328

Que7 = देश में मतदाता के हिसाब से सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र ( बुक के अनुसार) हैं ? 
【a】उन्नाव
【b】लदाख
【c】मलकाजगिरी ✔
【d】गाजियाबाद

Que.8 = राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National voter day) मनाया जाता हैं ? 
【a】August 15
【b】October 2
【c】26th January
【d】January 25✔

Que.9 = देश में सभी राज्यों एव उप चुनावों में एवेम का उपयोग कब किया गया था ? 
【a】1999
【b】2002
【c】2003✔
【d】2004

Que.10 = किस वर्ष के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) में एवेम का उपयोग किया गया था ? 
【a】1999
【b】2004 ✔
【c】2009 
【d】2014

 

Que.11 संविधान के किस भाग में निर्वाचन संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ? 
【a】 भाग 9
【b】 भाग 10
【c】 भाग 15✔
【d】 भाग 20

Que.12 परिसीमन आयोग द्वारा पारित आदेश अंतिम आदेश होते हैं इसका उल्लेख है ? 
【a】 चुनाव नियमावली में
【b】 संविधान में✔
【c】 दोनों में
【d】 उपरोक्त में कोई नहीं

Que.13 किस वर्ष से चुनाव याचिका पर सुनवाई अकेले उच्च न्यायालय करता है किंतु अपील का अधिकार क्षेत्र केवल न्यायालय होगा ? 
【a】 1990
【b】 1996✔
【c】 1998
【d】 2003

Que.14 किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह निर्णय दिया था कि अधिकरण संबंधी उपबंध असंवैधानिक है ? 
【a】 बेरुबाड़ी मामले 
【b】 चंद्रकुमार मामले✔
【c】 गोकुलनाथ मामले
【d】 केशवानंद भारती मामले

Que.15 संसदीय चुनाव (Parliamentary elections) क्षेत्र में मतदाता सूची आदि को तैयार करने के लिए कौन उत्तरदाई होता है ? 
【a】 पीठासीन अधिकारी
【b】 चुनाव निर्वाचन अधिकारी
【c】 चुनाव पंजीकरण अधिकारी✔
【d】 उपरोक्त सभी

Que.16 निम्न में से कौन सा अधिकारी मतदान अधिकारियों के सहयोग से मतदान केंद्र पर मतदान कार्य संपन्न कर आता है ? 
【a】 चुनाव पंजीकरण अधिकारी(Election registration officer)
【b】 पीठासीन अधिकारी( Presiding Officer)✔
【c】 जिला निर्वाचन अधिकारी( District election officer)
【d】 उपरोक्त सभी

Que.17 कौन से अधिकारी चुनाव के समय उम्मीदवारों के चुनावी खर्चों पर निगरानी रखते हैं ? 
【a】 सामान्य पर्यवेक्षक
【b】 व्यय पर्यवेक्षक✔
【c】 सुरक्षा पर्यवेक्षक
【d】 लघु स्तरीय पर्यवेक्षक

Que.18 उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए कितने समय दिया जाता है ? 
【a】 1 सप्ताह✔
【b】 2 सप्ताह
【c】 5 सप्ताह
【d】 1 माह
 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

kapil kumar jhunjhunu, त्रिपाठी सर ,लोकेश सर ,दिनेश भाई जी, पी एस शेखावत, कंचन दीदी जी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website