Questions on Light and Sound

Free Online प्रकाश और ध्वनि पर प्रश्नोत्तरी

Q1. नजदीक आती रेलगाड़ी की सिटी की आवाज बढती है जबकि दूर जाने वाली रेल के लिय यह घटती है यह घटना उदाहण है-

Q2. रेडीयो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है

Q3. जब किसी स्थान पर दो लाऊडस्पीकर साथ साथ बजते है तो किसी स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नही सुनाई देती है इसका कारण है
 

Q4. सुमुद्र में स्थान स्थान पर ऊँचे प्रकाश घर बनाये जाते है जहा से बड़े बड़े साईरन बजाकर जहाज़ों को संकेत भेजे जाते है कभी कभी जहाज नीरव क्षेत्र में पहुच जाते है जहाँ साईंरन की ध्वनि सुनाई नही डेट है ये नीरव क्षेत्र ध्वनि तरंगो के किस गुण के कारण निर्मित होते है
 


Q5. जब हम कमरे के अंदर बैठे रहते है तो यद्यपि हम बराबर के कमरे में बातचीत करने वाले व्यक्तियों को देखते हैं तो नही परन्तु उनकी आवाज अवश्य सुन लेते है इसका कारण है ध्वनि का-

Q6. किसी ध्वनि स्त्रोत की आवृति में होने वाले उतार चड़ाव को कहते है

Q7. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है

Q8. पास आती हुई रेलगाड़ी की सिटी की आवृति या तीक्ष्णता बढती जाती है ऐसा किस घटना के कारण होता है

Q9. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है, क्यूंकि आर्द्र वायु में -

Q10. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ? ध्वनि का वेग -

Q11. प्रकाश छोटे छोटे कणों से मिलकर बना है जिसे कहते है
 

Q12. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है

Q13. प्रकाश का तरंग सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्थापित किया गया था

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है ?

Q15. प्रकाश के विद्युत चुम्बकीय स्वरूप की खोज किसने की ?
 

Q16. किसने सवर्प्रथम यह दिखलाया की प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है
 

Q17 ध्वनि है ?

Q18 ध्वनि की गति होती है ?
 

Q19 निम्नलिखित में से कौन कौन सा कारक ध्वनि को प्रभावित करता है ?
 

Q20 निम्नलिखित में से किस तरंग के संचरण की दिशा में मध्यम के कण संचालित होते हैं ?

Q21 निम्नलिखित में से कौन सी तरंग है जिस के संचरण की दिशा के लंबवत कण की गति होती है ?

Q22 प्रकाश है ?

Q23 विद्युत चुंबकीय तरंगों की चाल होती है ?

Q24 ऐसी कौनसी विद्युत चुंबकीय तरंग है जिसके कारण ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न होता है?
 



Specially thanks to Quiz Author - P S shekhwat, Annu ji, शेफाली बत्रा, ज्योति प्रजापति, चित्रकूट त्रिपाठी

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website