RAILWAY EXAM SCIENCE QUESTION 03
1. जब एक विलयन को अंडे के खोल से क्रिया करवाई जाती है और निकलने वाली गैस को चूने के पानी में प्रवाहित किया जाता है तो चूने का पानी दुधिया हो जाता है. विलयन का नाम बताइए.
A. सोडियम क्लोराइड
B. लिथियम क्लोराइड
C. पौटेसियम क्लोराइड
D. हाइड्रो क्लोरिक अम्ल✔
2. फ्यूज वायर किस वायर से जुडा होता है?
A. विद्युन्मय वायर से ✔
B. उदासीन वायर से
C. भूसम्पर्कित वायर से
D. किसी भी वायर से
3. निम्न में से किन अभिक्रिया में केवल इलेक्ट्रान भाग लेते हैं?
A. नाभिकीय संलयन
B. नाभिकीय विखंडन
C. भौतिक अभिक्रिया
D. रासायनिक अभिक्रिया✔
4. निम्न में से कौन एक दुर्बल अम्ल है?
A. CH3COOH ✔
B. HCl
C. HNO3
D. H2SO4
5. लेंस शक्ति का मात्रक बताइये.
A. मीटर
B. किग्रा-मीटर
C. डायाप्टर ✔
D. डायाप्टर-सेमी2
6. सामान्य रूप से काम में आने वाले फ्यूज वायर किससे बने होते हैं?
A. तांबा
B. सीसा
C. निकल
D. टिन एवं तांबे की मिश्र धातु✔
7. वह अधातु जो द्रव अवस्था में मौजूद रहता है.
A. मरकरी
B. ब्रोमीन ✔
C. सोडियम
D. क्लोरीन
8. विद्युत् आवेश का मात्रक बताइए?
A. वाट
B. कूलाम्ब ✔
C. जूल
D. एम्पियर
9. सिल्वर क्लोराइड सूर्य के प्रकाश में सलेटी (ग्रे) रंग का हो जाता है क्यों कि यह टूट जाता है-
A. सिल्वर ऑक्साइड में
B. सिल्वर एवं क्लोरीन में✔
C. क्लोरीन में
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
10. भारत अपनी कुल विद्युत् का कितना प्रतिशत नाभिकीय ऊर्जा से प्राप्त करता है?
A. 9
B. 17
C. 8
D. 3✔
11. आधुनिक आवर्त नियम किस वैज्ञानिक द्वारा दिया गया?
A. मेंडेलीव
B. न्यूलैंड
C. हेनरी मोजले ✔
D. डोबेरीनेर
12. निम्न में से कौनसा क्षारक पानी में अघुलनशील है?
A. CuO ✔
B. NH4OH
C. NaOH
D. KOH
विशेष -- पानी में घुलने वाले क्षारकों को क्षार कहते हैं.
13. किन क्रियात्मक समूह वाले यौगिकों के सूत्र समान होते हैं?
A. एल्डिहाइड एवं कीटोंन ✔
B. अल्कोहल एवं एल्डिहाइड
C. कीटोंन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल D. अल्कोहल एवं कीटोंन
विशेष -- एल्डिहाइड एवं कीटोंन दोनों का सूत्र CnH2nO होता है.
14. भारत में यूरेनियम मुख्य रूप से किस खदान से प्राप्त होता है?
A. खेतडी
B. जादूगोड़ा ✔
C. नांगलम
D. हैदराबाद
15. उस धातु का नाम बताइए जो आयरन को इसके लवण से विस्थापित कर सकता है.
A. Hg
B. Au
C. Ag
D. Zn✔
विशेष -- क्यों कि केवल Zn ही सक्रियता श्रेणी में Fe से ऊपर है. अन्य सभी Fe से नीचे है.
1 Comments
Sandeep kumar
6 years ago - ReplyGood