Rajasthan Art Culture Question-21

Rajasthan Art Culture Question-21


 

प्रश्न 1 निम्न में से किसने लोक वाद्य व लोक कलाओं को विश्व मंच तक ले जाने का अभूतपूर्व कार्य किया?
A देवीलाल सामर
B कोमल कोठारी ✔✔
C महेंद्र भानावत
D गवरी देवी

प्रश्न 2 निम्न में से किसे गाली गीत भी कहते हैं?
A सुंवटिया
B सीठणे ✔✔
C पावणा
D इंडोणी

प्रश्न 3 निम्न में से कौन सा राजस्थानी लोकगीत पति पत्नी में वीरह के वियोग का वर्णन करता है?
A कागा
B सुपना
C पीपली
D उक्त सभी✔✔

प्रश्न 4 स्वतंत्रता से पूर्व अंग्रेजो के खिलाफ गाया जाने वाला कौन सा राजस्थानी गीत प्रचलित था?
A भणत
B रत्ना राणौ
C गोरा हटजा✔✔
D इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 5 उत्तरी मेवाड़ के भीलों का प्रसिद्ध लोक गीत को स्त्री पुरुष साथ मिलकर गाते हैं?
A सुवटिया
B सुपणा
C पीपली
D हमसीढो़✔✔

प्रश्न 6 रात्रि जागरण के समाप्त होने पर ब्रह्म मुहूर्त में गाए जाने वाले गीत क्या कहलाते हैं?
A जमौ
B प्रभातियाँ✔✔
C जँवारा
Dलोटिया

प्रश्न 7 किसी विरहिणी नायिका द्वारा अनुभूत वियोगजन्य दुखों का वर्णन करने वाला गीत है?
A लूंबर
B बारहमासी ✔✔
C गाडुलौ
D कामण

प्रश्न-8 पावडे क्या होते हैं?
A लोक नायकों की वीर रसात्मक लोकगाथा✔✔
B रोमांच कलात्मक लोकवार्ता
C प्रेम कथात्मक लोक कथाएं
D धार्मिक कथात्मक लोक कथाएं

प्रश्न-9 हर का हिंडोला क्या है?
A पुत्र के जन्म पर गाए जाने वाला गीत
B वृद्ध की मृत्यु पर गाए जाने वाला गीत✔✔
C विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत
Dगणगौर के त्यौहार पर गाए जाने वाला गीत

प्रश्न 10 विश्व का प्राचीनतम वाद्ययंत्र क्या माना जाता है?

A ढक्काम्✔✔(डमरु)
B शंख
C पिनाक
D रावणहत्था

प्रश्न 11 जिन तंतु वाद्यों को गज की सहायता से बजाया जाता है उन्हें क्या कहते हैं?
A लंगूर वाद्य
B सतत वाद्य
C सुततवाद्य
D वितत वाद्य✔✔

प्रश्न 12 अलवर जिले के जोगी जाति के लोग निम्न में से किस वाद्य यंत्र को बजाते हैं?
A जंतर
B रबाब
C भपंग ✔✔
D सारंगी

प्रश्न 13 जहूर खां मेवाती उमर फारुख मेवाती आदि किसके वादक है?
A चिकारा
B रबाब
C रवाज
Dभपंग✔✔

प्रश्न 14 बरगू किस प्रकार का वाद्य यंत्र है?
A तत् वाद्य
B सुषिर वाद्य✔✔
C तालवाद्य
D घन वाद्य

प्रश्न 15 उस वाद्य का क्या नाम है जो आम या फरास की लकड़ी के गिरे पर भैसे की खाल मंढ़कर बनाया जाता है व जिसे लकड़ी के मोटे डंडों से बजाया जाता है?
A खंजरी
B धौंसा ✔✔
C ताशा
D डमरु

 

Quiz Winner- ओमप्रकाश जी पन्नू


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

रमेश हुड्डा

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website