Rajasthan Art Culture Question-23

Rajasthan Art Culture Question-23


 

प्रश्न-1 भीलों का प्रसिद्ध लोक नृत्य कौनसा है?
A गवरी ✔✔
B स्वांग
C तमाशा
D रम्मत

प्रश्न-2 गोपजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार है?
A तमाशा✔✔
B स्वांग
C रंम्मत
D नौटंकी

प्रश्न 3 चारबैत जो राजस्थान के प्रचलित लोक गायन शैली है कहां की प्रसिद्ध है?
A जैसलमेर
B टोंक✔✔
C बांसवाड़ा
D श्रीगंगानगर

प्रश्न 4 कामा-मीणा ,काल-कीर, कान गुर्जर ,मियां बंद,व नाहर आदि ?
A गवरी के पात्र है जो नृत्य में निपुण है
B छोटी नाटिकाए हैं जिनका मंचन गँवरी उत्सव में किया जाता है✔✔
C गवरी उत्सव के पात्र हैं जो वाद्य यंत्र बजाते हैं
D गवरी नाट्य के प्रमुख पात्र है

प्रश्न 5 गोमा मीणा, कालूवीर,मियाँ मेड़ आदि?
A छोटी लघु नाटिकाएं हैं जिनका मंचन गवरी उत्सव में किया जाता है✔✔
B सब गवरी के पात्र है जो नृत्य में निपुण है
C गवरी उत्सव के सभी पात्र हैं जो पुरुषों का अभिनय करते हैं
D गवरी नाट्य के प्रमुख वाद्य यंत्र है

प्रश्न-6 झामट्या पात्र लोक भाषा में कविता बोलता है और खटकड्या उसको दोहराता है और बीच बीच मे जोकर का काम करता है?
A गवरी नृत्य में ✔✔
B हेला ख्याल में
C कुचामनी ख्याल में
D गैर नृत्य मे

प्रश्न-7 मेवाड़ के अरावली क्षेत्र की भील जाति का लोकनाट्य है?
A गंधर्व
B गवरी ✔✔
C भवाई
D रम्मत

प्रश्न-8.जिस क्षेत्र में नौटंकी सर्वाधिक लोकप्रिय वह है?
A भरतपुर✔✔
B बीकानेर
C कोटा
D बाड़मेर

प्रश्न -9 राजस्थान की बहरूपिया कला विश्व के अनेक राष्ट्रो में प्रदर्शित करने वाले थे?
A जानकीलाल ✔✔
B उदयशंकर
C देवीलाल सामर
D पुरुषोत्तम

प्रश्न 10 संस्कृत नाटकों में "विदूषक" प्रयुक्त शब्द किस वर्ण से संबंधित है?
A ब्राह्मण
B शूद्र✔✔
C क्षत्रिय
D वैश्य

प्रश्न-11 रम्मत है?
A एक लोक नृत्य
B एक लोक संगीत
C एक लोक नाट्य ✔✔
D वाद्ययंत्र

प्रश्न-12झालावाड़ में भवानी नाट्य शाला का निर्माण भवानी सिंह ने कब ऑपेरा शैली में करवाया?
A 1878
B 1941
C 1931
D 1921✔✔

 

Quiz Winner- भागीरथ जी हिन्द, रामनारायण जी चुरु, नारायण जी जालौर


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

रमेश हुड्डा

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website