Rajasthan Art Culture Question 28 ( राजस्थान कला एवं संस्कृति )
Rajasthan Art Culture Question 28
( राजस्थान कला एवं संस्कृति )
प्रश्न 1 ईसरदास मोदी के हवेली कहाँ का स्थित है? A झुंझुनू✔✔ B जोधपुर C सीकर D जैसलमेर
प्रश्न 2 राजस्थान में जहांगीर के महल कहां स्थित है? A किशनगढ़ B अजमेर C पुष्कर✔✔ D डीग
प्रश्न 3 बूंदी में रंग महल का निर्माण करवाया? A रतन B भावसिंह C छत्रसाल ने✔✔ D माधव सिंह ने
प्रश्न 4 डीग के महलों का निर्माण किसने करवाया? A महाराजा जयसिंह ने B महाराजा बदन सिंह ने C महाराजा सूरजमल ने ✔✔ D महाराजा मानसिंह ने
प्रश्न 5 हवामहल की तीसरी मंजिल किस नाम से जानी जाती है? A शरद मंदिर B रतन मन्दिर C विचित्र मंदिर ✔✔ D प्रकाश मंदिर
प्रश्न-6 हवा महल की योजना किस वास्तुकार ने बनाई थी? A विद्याधर भट्टाचार्य B मिर्ज़ा इस्माइल C लालचंद✔✔ D राजकुमार अल्बर्ट
प्रश्न 7 एक महल का निर्माण किले की भांति किया गया जहाँ मजबूत बाहरी दीवारों पर असत व्यस्त बुर्ज एवं गुम्बद खुलीं छते मौखे सहित चौकियों परकोटे में तीरंदाजों के लिए झीरीया जिससे सैनिकों के गिर जाने का प्रतिकार किया जा सके वह है? A जग निवास उदयपुर B राई का बाग जोधपुर C जूनागढ़ पैलेस डूंगरपुर✔✔ D बादल महल जैसलमेर
प्रश्न 8 मुगल यूरोपीय एवं राजपूत स्थापत्य कला के अद्भुत समन्वय के लिए मेहमाननवाजी के लिए मुबारक महल स्थित है? A टोंक B जयपुर ✔✔ C लावा सरदारगढ़ D झालावाड़
प्रश्न 9 राजपूतों के नगरों और प्रसादो का निर्माण कार्य पहाड़ियों में हुआ क्योंकि ? A वहाँ शत्रुओं के विरुद्ध सुरक्षा के साधन थे✔✔ B वह प्रकृति प्रेमी थे C नगर जीवन से घृणा करते रहे थे D वे बर्बर थे
प्रश्न 10 खिड़कियां के झरोखों से सुसज्जित खेतड़ी महल के मंजिलें भवन में लखनऊ की भूलभुलैया और जयपुर के हवामहल की झलक देखी जा सकती है इस अद्भुत महल का निर्माण किसने करवाया? A गोपाल सिंह B शिवसिंह C दुर्जन साल D भोपालसिंह✔✔
प्रश्न 11 राजस्थान में दानचंद चोपड़ा की हवेली कहां स्थित है? A बीकानेर B खेतड़ी C सुजानगढ़✔✔ D किशनगढ़
प्रश्न 12 बच्छावतो रामपुरिया गुलेच्छा सेठिया की हवेली राजस्थान में कहां स्थित है? A जैसलमेर B सीकर C जोधपुर D बीकानेर✔✔
प्रश्न-13 मृगया महल कहाँ स्थित है? A बयाना✔✔ B टोंक C आसींद D बनेड़ा
Quiz Winner- भागीरथ जी हिन्द
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
1 Comments
सुमन
6 years ago - ReplyNice