Rajasthan Budget Trends 2017-18 ( राजस्थान बजट प्रवृतियां 2017-18 )

Rajasthan Budget Trends 2017-18


( राजस्थान बजट प्रवृतियां 2017-18 )


बजट का ध्येय वाक्य-सर्वजन हिताय


?महिलाओं के लिए?


1⃣? महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को ग्रामीण स्तर पर आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से वर्ष 2017-18 नवीन महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा

?? केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित *विधवा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की विधवा पेंशनर्स को देय पेंशन राशि को बढ़ाकर 1 जुलाई 2017 से ₹1000 प्रतिमाह तथा 75 वर्ष से अधिक आयु की विधवा पेंशन को पेंशन राशि को ₹1500 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की गई है

?? वर्तमान में सहयोग एवं उपहार योजना के तहत BPL अंतोदय और आस्था कार्ड धारी परिवार की एवं आर्थिक रुप से कमजोर विधवा महिलाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना संबल प्रदान किया जा रहा है वर्तमान में इस योजना के तहत कन्या के विवाह पर ₹10000 की अनुदान राशि दी जाती हैं बालिका शिक्षा को प्रेरित करने के लिए कन्या के दसवीं पास करने के बाद युवा पर प्रोत्साहन राशि ₹5000 तथा स्नातक पास कन्या के विवाह पर प्रोत्साहन राशि ₹10000 तृतीय वर्ष 2017 18 से इस योजना के अंतर्गत कन्या के विवाह पर अनुदान राशि प्राप्त प्रोत्साहन राशि दोनों को दुगुना किए जाने की घोषणा बजट 17 18 में की गई

? वर्ष 16 17 में आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए वर्क परफॉर्मेंस आधारित प्रोत्साहन हेतु प्रथक से योजना बनाने की घोषणा की गई थी इस क्रम में योग्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑब्जेक्टिव मापदंडों के आधार पर प्रतिमाह 250 से ₹500 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

? राज्य में समेकित बाल विकास सेवा के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं जैसे टेबल कुर्सी ग्रीन बोर्ड डिस्प्ले बोर्ड इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए वर्ष 2017-18 में 40 करोड रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है

? राज्य में हिंसा अथवा उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को सहायता उपलब्ध करवाने हेतु वर्तमान जयपुर में अपराजिता वन स्टॉप क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर फॉर वुमेन का संचालन राजकीय जयपुरिया अस्पताल जयपुर में किया जा रहा है इस केंद्र में महिलाओं को चिकित्सक विधिक पुलिस परामर्श तथा साइलो साइकोलॉजिकल सहायता उपलब्ध करवाई जाती है अब राज्य के करौली जालौर चित्तौड़गढ़ टोंक, भीलवाड़ा 12 बीकानेर झुंझुनू राजसमंद पाली अजमेर जैसलमेर धौलपुर हनुमानगढ़ एवं प्रतापगढ़ जिला में भी ऐसे सेंटर स्थापित किए जाएंगे

? लिंग आधारित भेदभाव महिलाओं के प्रति हिंसा न करने तथा कम्युनिटी एक्सेस ग्रुप के माध्यम से महिलाओं में जागरूकता लाने की दृष्टि से बांसवाड़ा भीलवाड़ा जालौर झालावाड़ नागौर प्रतापगढ़ एवं बूंदी में चिराली योजना लागू की गई है

? स्कूल शिक्षा में मिड डे मील योजना अंतर्गत कार्यरत एक लाख से अधिक को कम हेल्पर्स के मासिक मानदेय में कई वर्षों से कोई वृद्धि नहीं होती उनके मासिक मानदेय में ₹200 प्रतिमाह की बढ़ोतरी की घोषणा की गई

? प्रदेश में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के इजी डांस बढ़ रहे हैं प्रथम चरण में आगामी वर्ष 300 एवं इससे अधिक बेड वाले शब्द चिकित्सालयों में महिलाओं की स्क्रीनिंग जांच व समुचित इलाज करवाने हेतु कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की घोषणा इस वर्ष के लिए वर्ष 2017-18 में 3करोड 36 लाख रूपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है

? दो नए आचल प्रसूता केंद्र जिला मुख्यालय जैसलमेर और बाड़मेर में संचालित आयुर्वेद चिकित्सालय में खोले जाएंगे
? वित्तीय वर्ष 2017 18 में फ्यूल बोर्ड फ्री विलेज स्कीम के अंतर्गत रणथंबोर सरिस्का वह मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के निकटवर्ती गांव में 50 हजार अतिरिक्त परिवारों को 100% अनुदान पर नई गैस कनेक्शन देने की घोषणा की गई है


??महत्वपूर्ण बिन्दु बजट 2017-18??


1⃣ बीकानेर स्थित राजस्थान राज्य अभिलेखागार(Rajasthan state Archives)अपने एक करोड़ ऐतिहासिक अभिलेखों का डिजिटाइजेशन कर देश का प्रथम डिजिटल अभिलेखागार बन गया है।

2⃣ मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 7.92 लाख से अधिक बेटियों को रुपए 198 करोड़ का लाभ दिया जा चुका है

3⃣ राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 15 किलोमीटर प्रति विधानसभा क्षेत्र नवीन सड़कों के निर्माण करवाने की घोषणा की गई है

4⃣ मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में जयपुर में रुपए 10 करोड़ की लागत से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की

5⃣ बीसलपुर बांध में पानी की आवक को बढ़ाने के लिए रु 6,000 करोड़ की लागत वाली ब्राह्मणी बनास परियोजना तैयार की गई है जिससे जयपुर अजमेर टोंक जिले लाभान्वित होंगे

6⃣भैरोंसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना- इस योजना के तहत आगामी वर्ष में 50000 परिवारों को रुपए 50000 तक का ऋण 4% ब्याज पर बिना रहने उपलब्ध करवाया जाएगा

7⃣सुन्दर सिंह भण्डारी ईबीसी स्वरोजगार योजना- आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य श्रेणी के परिवारों को जीविकोपार्जन का साधन उपलब्ध करवाने के लिए उक्त योजना अंतर्गत आगामी वर्ष में 50000 परिवारों को रु 50000 तक का ऋण 4% ब्याज पर बिना रहन उपलब्ध कराया जाएगा।

8⃣आदर्श मदरसा योजना- प्रदेश में मदरसों की स्थिति में सुधार के लिए आदर्श मदरसा योजना शुरू की गई है इसके तहत पंजीकृत ए श्रेणी के 500 मदरसों का चयन कर मदरसों के आधुनिकीकरण पर 25.18 करोड रुपए वह किए जाएंगे

9⃣ YOUTH ICONSCHEME-  राज्य के प्रतिभावान युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए यूथ आइकॉन स्कीम की घोषणा की है इसके तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 की विजेता टीम के तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी को यूथ आइकॉन के रूप में प्रदर्शन हेतु 25 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।

1⃣0⃣ झुंझुनू में राज्य क्रीड़ा संस्थान की स्थापना की जाएगी जिसमें खेल सुविधाओं के विकास पर चरणबद्ध रूप से 31 करोड रुपए का वह किया जाएगा

राजस्थान उपचुनाव 2018


✍? राजस्थान में 29 जनवरी 2018 को पूरे 2 संसदीय क्षेत्र और 1 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव परिणाम परिणाम निर्वाचन विभाग ने 1 फरवरी 2018 को घोषित किया।

✍? राज्य में अलवर और अजमेर संसदीय क्षेत्र और मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) के विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में तीनों सीटों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए।

✍? अजमेर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर रघु शर्मा, अलवर से डॉक्टर करण सिंह यादव और मांडलगढ़ से विवेक धाकड़ को विजय प्राप्त हुई।

✍? अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डॉक्टर रघु शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के रामस्वरूप लांबा को 84414 मतों से हराया। डॉक्टर रघु शर्मा को 50.98% वोट मिले जबकि रामस्वरूप लांबा को 43.94% वोट मिले।

✍? अलवर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के डॉक्टर करण सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर जसवंत सिंह यादव को 1,96,496 मतों से हराया। डॉक्टर जसवंत सिंह यादव वर्तमान में राजस्थान सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री है। डॉक्टर करण सिंह को 57.73% वोट मिले जबकि जसवंत सिंह को 40.07% वोट मिले।

✍? मांडलगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के विवेक धाकड़ ने भाजपा के शक्ति सिंह हाडा को 12,976 मतों से हराया। विवेक धाकड़ को 39.50% जबकि शक्ति सिंह को 32.19% मत मिले।

✍? राज्य से लोकसभा सदस्य 23 भाजपा के व 2 कांग्रेस पार्टी के हैं।


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

पूनम छिंपा नेठराना ( हनुमानगढ़ ), महेन्द्र चौहान


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website