प्रश्न 1:- तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ? A. 1190 B. 1191✔ C. 1192 D. 1193
व्याख्या:- तराइन का प्रथम युद्ध 1191 मे पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच हुआ। इस युद्ध मे पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को पराजित किया था।
प्रश्न 2 ईस्ट इंडिया कंपनी ( East India Company) से सबसे पश्चात में संधि करने वाली कौन सी रियासत थी ? A झालावाड़(Jhalawar) B सिरोही(Sirohi)✔ C कोटा(Kota) D बूंदी(Bundi)
व्याख्या:- सिरोही की स्थापना 1425 ईसवी में साहसमल ने की तथा 1823 ईसवी में शासक शिव सिंह ने ईस्ट इंडिया कंपनी से राजस्थान रियासतों में सबसे पश्चात में संधि की
प्रश्न 3:- प्रारम्भिक चौहान राजाओं की राजधानी थी ? A. सीकर B.अहिच्छत्रपुर✔ C. तारागढ़ D. इनमें से कोई नहीं
व्याख्या:- प्रारम्भिक चौहान राजाओं की राजधानी अहिच्छत्रपुर थी ,जिसे वर्तमान में नागौर के नाम से जानते हैं।
प्रश्न 4:- सांभर झील (Sambhar Lake) का निर्माण कराया था ? A. पृथ्वीराज चौहान(Prithvi Raj Chauhan) B. विग्रहराज C. बीसलदेव D. वासुदेव✔
व्याख्या:- चौहानों का प्रारम्भिक शासक वासुदेव इसे ही चौहानों का संस्थापक या आदि पुरूष कहते हैं, ने ही सांभर झील का निर्माण कराया था।
प्रश्न 5:- किस शासक ने आशापुरा देवी के मंदिर का निर्माण कराया ? A. पृथ्वीराज चौहान B. बीसलदेव C. विग्रहराज द्वितीय ✔ D. गूवक प्रथम
व्याख्या:- विग्रहराज द्वितीय ने भरूच गुजरात में आशापुरा देवी के मंदिर का निर्माण कराया ,सर्वप्रथम विग्रहराज द्वितीय ने भरूच के चालुक्य शासक मूलराज प्रथम को पराजित किया इस कारण विग्रहराज द्वितीय को मतंगा शासक कहा गया ।
प्रश्न 6:- किस दुर्ग को गढ़बीठली के नाम से भी जाना जाता हैं ? A. अजयमेरू दुर्ग B. तारागढ़ दुर्ग C. उपरोक्त दोनों ✔ D. इनमें से कोई नही
व्याख्या:- अजयराज ने 1113ई. में अजयमेरू दुर्ग का निर्माण कराया ,यही अजयमेरू/तारागढ़/ गढ़बीठली के रूप में जाना जाने लगा ।
प्रश्न 7:- आनासागर झील (Ana sagar lake) का निर्माण किसने करवाया था ? A. विग्रहराज चतुर्थ B. अर्णोराज✔ C. बीसलदेव D. कीर्तिपाल
व्याख्या:- तुर्कों पर विजय के उपलक्ष्य में अर्णोराज ने अजमेर शहर के बीचां-बीच अनासागर झील का निर्माण कराया था।
प्रश्न 8:- "कटिबंधु" के नाम से किस शासक को जाना जाता हैं ? A. विग्रहराज चतुर्थ✔ B. अर्णोराज C. बीसलदेव D. कीर्तिपाल
व्याख्या:- विग्रहराज चतुर्थ 1153 ई. में अजमेर के सिंहासन पर बैठा तथा सर्वप्रथम विग्रहराज ने तोमारों को परास्त कर दिल्ली के आसपास वाले भू-भाग पर अधिकार किया इस प्रकार चौहानों के हाथ में पहली बार दिल्ली का राज्य आया, इस कारण विग्रहराज चतुर्थ को 'कटिबंधु' के नाम से भी जाना जाता था।
प्रश्न 9:- "सोनगरा चौहान" के नाम से प्रसिद्ध हैं ? A. रणथम्भौर के चौहान B. जालौर का चौहान राजवंश ✔ C. गुजरात का चौहान राजवंश D. उपरोक्त सभी
व्याख्या:- जालौर को प्राचीनकाल में जाबलीपुर तथा जालोर के किले को स्वर्णगिरी या सोनगढ़ कहा जाता है, इसी कारण जालौर का चौहान राजवंश सोनगरा चौहान कहलाते हैं।
प्रश्न 10:- चन्दबरदाई के पृथ्वीराजरासो (Prithviraj raso) में चौहानों की उत्पति ___ से बताई गई ? A. धरा B. अग्निकुण्ड✔ C. समुद्र मंथन D. इनमें से कोई भी नहीं
व्याख्या:- चन्दबरदाई के पृथ्वीराजरासो में चौहानों की उत्पति अग्निकुण्ड से बताई गई, इसके अनुसार आबु में गुरू वशिष्ठ द्वारा जो यज्ञ किया गया इस यज्ञ में चौथे यौद्धा के रूप में चौहानों की उत्पत्ति हुई।
प्रश्न 11 गोविंदराज ने रणथम्भौर में चौंहान वंश की स्थापना कब की ? A 1194✔ B 1195 C 1197 D 1193 व्याख्या:- कुतुबुद्दीन ऐबक ने पृथ्वीराज चौहान के पुत्र गोविंद राज से अजमेर लेकर उसे रणथंबोर का राज्य प्रदान किया इस प्रकार गोविंद राज ही रणथंबोर मे चौहान वंश का संस्थापक बना
प्रश्न 12 रणथम्भौर में हम्मीर देव और अलाउद्दीन खिलजी के बीच युद्ध हुआ था ? A 11 जुलाई 1301✔ B 12 जून 1301 C 12 फरवरी 1301 D 11 मई1301
व्याख्या:- इस युद्ध रणथंबोर युद्ध के नाम से जाना जाता है इस युद्ध मैं हमीर देव चौहान की हार हुई और चौहानों की रणथंबोर शाखा का समापन हुआ
प्रश्न 13 राजस्थान का प्रथम जल जौहर कहा पर हुआ था ? A चित्तौड़ B झालावाड़ C रणथम्भौर✔ D जैसलमेर
व्याख्या:- 1301 में अलाउद्दीन खिलजी द्वारा रणथंभौर पर आक्रमण करने पर हम्मीर देव ने केसरिया किया तथा उस की रानी रंग देवी ने जल जौहर पदमा नामक तालाब में किया
प्रश्न 14 किस शासक ने संस्कृत पाठशाला का निर्माण करवाया था ? A अणोंराज B विग्रहराज चतुर्थ C बीसलदेव D ब ओर स✔
व्याख्या:-बीसलदेव चौहान को ही विग्रहराज चतुर्थ कहा जाता है इसका का शासन काल चौहानों का स्वर्ण युग कहलाता है विग्रहराज चतुर्थ ने अजमेर में संस्कृत पाठशाला का निर्माण करवाया जिसे अब ढाई दिन के झोपड़े के नाम से जाना जाता है विग्रहराज ने संस्कृत को महत्व देते हुए अजमेर में संस्कृत पाठशाला एवं संस्कृत मंदिर की स्थापना की, लेकिन दिल्ली के सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक ने जब अजमेर पर आक्रमण किया इस समय ऐबक ने इस मंदिर व पाठशाला को ध्वस्त कर एक मस्जिद का निर्माण करवाया जिसे ढाई दिन के झोंपड़े के नाम से जाना जाता है।
प्रश्न 15 नाट्यरम्भा किसके घोड़े का नाम था ? A गोविन्द राज B हमीरदेव C कान्हड़देव D पृथ्वीराज तृतीय✔
प्रश्न 16 कोटियजन यज्ञ किसमे करवाया था ? A गोविंद राज B वीसलदेव C हम्मीर देव✔ D आनजी
प्रश्न=17 कवि विजादित्य किसके दरबारी कवि थे ? A बीसलदेव B पृथ्वीराज चौहान C हम्मीर देव✔ D वासुदेव
प्रश्न 18 चौहानो की प्रथम राजधानी रही थी ? A नागोर✔ B अजमेर C सपालदक्षय D जयपुर
प्रश्न 19 कदम्बवास किसका मंत्री था ? A वीसलदेव B हमीरदेव C पृथ्वीराज तृतीय✔ D गोविंद राज
प्रश्न 20 = अर्णोराज और चालुक्य शासक कुमारपाल के मध्य आबू के निकट युद्ध हुआ इस युद्ध का वर्णन किस में मिलता है ? A हरिकेली B अर्ली चौहान डायनेस्टी C प्रबंध चिंतामणी ✔ D बिजोलिया शिलालेख
प्रश्न 21 = चौहान राजवंश को निम्न में से किसने सूर्यवंशी नहीं माना है ? A पृथ्वीराज विजय B सुर्जन चरित्र C सूर्यमल्ल मिश्रण ✔ D बेदला शिलालेख
प्रश्न 22= रणथंभौर के दुर्ग पर अलाउद्दीन खिलजी द्वारा किए गए हमले में अलाउद्दीन खिलजी के साथ निम्न मे से कौनसा नहीं था? A उलुग खां B अलप खां C नुसरत खां D मुहम्मद शाह✔
प्रश्न 23 = कौन से अभिलेख में बूंदी का नाम वृन्दावति मिलता है ? A रणकपुर अभिलेख ✔ B बिजौलिया अभिलेख C चिरवा अभिलेख D घोसुण्डी अभिलेख
प्रश्न 24 = किस शासक के राज्य काल के दौरान दिल्ली शिवालिक स्तंभ अभिलेख उत्कीर्ण कराया गया था ? A पृथ्वीराज तृतीय B अर्णोराज C विग्रहराज चतुर्थ ✔ D पृथ्वीराज द्वितीय
प्रश्न 25 अलाउद्दीन खिलजी की विजयो को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए ? A. रणथंभौर B. जालौर C. चितौड़ D. सिवाना A. A,C,D,B✔ B. A,B,C,D C A,B,D,C D A,C,B,D
प्रश्न- 26 रणथंभौर दुर्ग पर आक्रमण के क्या कारण माने जाते हैं A-दोनों राजाओं का अत्यधिक महत्वकांक्षी होना B- अलाउद्दीन के मंगोल विद्रोह आश्रय देना C- बरनी के अनुसार अमीर द्वारा राजकर न देना D- उपर्युक्त सभी✔
प्रश्न-27 चंदेलो का युद्ध किनके मध्य हुआ
A पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा मोहम्मद गोरी के बीच B पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा परमार्दीदेव चन्देल के बीच✔ C पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा भारमल के बीच D पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा मुगलो के बीच
व्याख्या- पृथ्वीराज चौहान तृतीय ने महोबा विजय अभियान के तहत चन्देरो के शासक परमार्दी देव चंदेल पर 1182 में आक्रमण किया जिसे तुमुल का युद्ध कहते हैं
प्रश्न- 28 ------- ने कीर्तिपाल को कितू एक महान राजपूत कहकर संबोधित किया A बाल्मीकि B चन्द्रबरदाई C नैणसी✔ D इनमे से कोई नही
व्याख्या- नैणसी ने कीर्तिपाल को कितू एक महान राजपूत कहकर संबोधित किया
प्रश्न-29 नाडौल के चौहानों की शाखा का संस्थापक कोन थे A वासुदेव B गोविन्द राज C a & b दोनो D लक्ष्मण✔
व्याख्या- नाडौल के चौहानों की शाखा का संस्थापक शाकम्भरी नरेश वाक्पति राज का पुत्र लक्ष्मण चौहान था जिसने 960 ई के लगभग चावड़ा राजपूतों से स्वतंत्र होकर चौहान वंश की स्थापना की
प्रश्न- 30 असत्य कथन की जांच करे A- तराईन का द्वितीय युद्ध पृथ्वीराज चौहान तथा मौहमद गौरी के मध्य होता है। B- मौहमद गौरी विजय हुए C- इस युद्ध मे पृथ्वीराज चौहान को कैद कर लिया गया। D- पृथ्वीराज रासो/चन्द्रवरदायी के अनुसार पृथ्वीराज चौहान को गुजरात ले जाया गया। ✔ E- दिए गए सभी कथन सत्य हैं
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments