व्याख्या:- जालौर जिले के सियाणा गांव की महेश्वरी चौहान स्कीट के व्यक्तिगत मुकाबले में कांस्य जबकि टीम इवेंट में रजत पदक जीता।महेश्वरी स्कीट का व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बन गई है।
02. हाल ही में उदयपुर में किस मन्दिर पर रोप वे शुरू होगा ? 【अ】आई माता 【ब】बाणमाता 【स】 नीमज माता ✔ 【द】लक्ष्मी मन्दिर
व्याख्या- उदयपुर में 22 सितंबर से इसका लोकार्पण होगा इस दौरान गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया नीमच माता मंदिर पहाड़ी पर रोप वे का शिलान्यास होगा इसके साथ ही आयड़ पुलिया और हिरणमगरी ऑडिटोरियम का भी लोकार्पण होगा शहर में दूसरा रोप वे में प्रोजेक्ट होगा वर्तमान में दूधतलाई के पास दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास से मछला मगरा पहाड़ी तक रोपवे संचालित है।
03. वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा सरकारी अस्पतालों में टेलीमेडिसिन सेवाओं की निगरानी के लिए “निदान” नामक सॉफ्टवेयर लांच किया ?
मध्य प्रदेश
राजस्थान ✔
महाराष्ट्र
गुजरात
व्याख्या- 23 मई 2018 को राजस्थान सरकार ने सरकारी अस्पतालों में टेलीमेडिसिन सेवाओं की निगरानी और मजबूती के लिए “निदान” नामक एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। यह सॉफ्टवेयर मौसमी और गैर-संक्रमणीय बीमारियों के साथ-साथ विशिष्ट क्षेत्रों में पाए जाने वाले बीमारियों के रुझानों के अनुमानित निदान और निगरानी प्रदान करने में मदद करेगा।
04. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2018 की थीम क्या है? 【A】दबाव में लोकतंत्र ✔ 【B】लोकतंत्र एक चुनौती 【C】जनता के लिए लोकतंत्र 【D】 इनमें से कोई नहीं
व्याख्या:- बदलते हुई दुनिया के लिए समाधान, अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस को प्रत्येक वर्ष 15 सितम्बर को मनाया जाता है इसका उद्देश्य स्वतंत्रता के मूल्य तथा मानवाधिकारों के सम्मान पर प्रकाश डालना है। इस अवसर पर लोकतंत्र को मज़बूत करने तथा इसके समक्ष चुनौतियाँ का अवलोकन किया जाता है। इसमें आर्थिक व राजनैतिक असमानताओं का समाधान करना, युवाओं तथा पिछड़े हुए वर्गों को लोकतंत्र में शामिल करना तथा प्रवास व जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों के लिए नवीन समाधान ढूँढना शामिल है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की थीम दबाव में लोकतंत्र : बदलते हुई दुनिया के लिए समाधान है
05. पीएम मोदी जी ने 24 सितंबर 2018 को सिक्किम के प्रथम व देश के 100 वें हवाई अड्डे का उद्घाटन करा उसका नाम क्या है ?
जेवर
सिनोवा
पोकयांग ✔
कोझिकोड
06. देश का पहला शोर्य उद्यान कहां बनाया गया है 【A】दोरासर (झुंझुनू) ✔ 【B】धनोरा (धौलपुर) 【C】अ तथा ब दोनों 【D】इनमें से कोई नहीं 07. 7 जुलाई 2018 को जयपुर में आयोजित किस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से सीधे संवाद किया 【A】 सोयल हेल्थ कार्ड योजना 【B】प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषाहार मिशन 【C】भारतीय स्वच्छ अभियान 【D】प्रधानमंत्री लाभार्थी जनसंवाद ✔
व्याख्या:- 7 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में भाग लिया इस दौरान प्रधानमंत्री में राजस्थान के शहरों में सीवर पानी सड़क एलिवेटेड रोड आदि की 13 योजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास किया
08. असम के गुवाहाटी में जून 2018 में आयोजित की गई इंटर स्टेट एथलेटिक प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है
【A】मीनू ( उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस ) ✔ 【B】सोनिया ( नगर परिषद सदस् ) 【C】अखिल अरोड़ा ( भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक ) 【D】सुंदर गुर्जर व्याख्या:- उप निरीक्षक मीनू ने यह उपलब्धि 10000 मीटर रेस इवेंट को 34.41 मिनट में पूरा कर हासिल की है
09. पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया जाता है ? a. 21 अक्टूबर ✔ b. 18 अक्टूबर c. 15 सितंबर d. 26 अक्टूबर
व्याख्या - अक्टूबर 1959 में भारत-चीन पर निगरानी करते हुए 10 जवान मारे गए उनकी याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है
हॉट स्प्रिंग स्मारक- 21 अक्टूबर 1959 की घटना की याद में बना था लद्दाख स्थित स्मारक 34,418 से ज्यादा जवान आजादी के बाद से 2017 तक शहीद हुए 484 के करीब जवान प्रतिवर्ष सेवा करते शहीद होते हैं
10. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन देश के कितने शहरों में क्षेत्रिय अंतरिक्ष अकादमी केंद्र खोलेगा ? a. 4 b. 6 ✔ c. 5 d. 7
व्याख्या - इसरो जयपुर सहित छह शहरों में क्षेत्रिय अंतरिक्ष अकादमी केंद्र खोलेगा, जयपुर केंद्र का उद्घाटन अक्टूबर 2018 में होगा, जयपुर ,पटना, गुहावती ,बनारस ,कुरुक्षेत्र, कन्याकुमारी में स्थापित होंगे इनके अलावा 6 अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन केंद्र खोले जाएंगे
जहां अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए उत्पाद तैयार होंगे ,इनकी स्थापना निजी क्षेत्रों के सहयोग से होगी , पहले इनक्यूबेशन केंद्र की स्थापना अगरतला त्रिपुरा में की गई इसका उद्घाटन त्रिपुरा के सीएम विप्लव कुमार देव ने बेंगलुरु से 18 सितंबर 2018 को रिमोट से किया अगरतला के अलावा जालंधर ,नागपुर, भुवनेश्वर, त्रिची, इंदौर में स्थापित होंगे
11. प्रदेश में वर्तमान में कितनी खाद्य प्रयोगशाला एक कार्यरत है ? a. 6 b. 4 c. 7 d. 11 ✔
व्याख्या- हाल ही में चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने स्टेट इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर परागण से चार नई खाद्य प्रयोगशालाओं का शुभारंभ 24 सितंबर 2018 को करा यह बीकानेर, बांसवाड़ा ,भरतपुर चूरू में स्थापित की गई इनमें से प्रत्येक के लिए 55 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई प्रदेश में पूर्व में जयपुर , अजमेर , उदयपुर ,कोटा, जोधपुर ,अलवर में छह खाद्य प्रयोगशाला संचालित है तथा जालौर में सातवीं स्थापित की जा चुकी है और प्रदेश में कुल 11 प्रयोगशाला स्थापित हो गई है
12. 2018 में बंगाल की खाड़ी में उठने वाले पहले तूफान का नाम क्या है ? a. फ्लोरेंस b. डे (daye) ✔ c. टायफून जेबी d. उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या - डे 21 सितंबर 2018 को उड़ीसा के तट पर पहुंचा संपूर्ण उत्तर भारत प्रभावित हुआ लेकिन उड़ीसा का गोपालपुर व मलकानगिरी सबसे अधिक प्रभावित हुए इसका नामकरण इस बार में म्यांमार द्वारा किया गया
13. हाल ही में किस देश ने हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लांच की? 【A】स्पेन 【B】जर्मनी ✔ 【C】आस्ट्रेलिया 【D】जापान
व्याख्या:- जर्मनी में हाल ही में हाइड्रोजन से चलने वाली रेल लांच की गयी। 2021 तक जर्मनी लोअर सैक्सनी क्षेत्र में 14 अन्य हाइड्रोजन रेलें शुरू करेगी।
14. भारत सरकार ने प्रदेश के किन स्थानों पर बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैनात करने की तैयारी कर ली है? A खोआ अलवर ✔ B रुपनगढ़ पाली C रातानाडा जोधपुर D ए व बी दोनों
व्याख्या:- बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तैनाती के लिए प्रदेश के 2 जिले अलवर और पाली को चुना गया है सरकार ने इस सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए अलवर के खोआ में 850 हेक्टेयर और पाली के रूप नगर में 350 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है
15. कंस्ट्रक्शन उद्योग को आईटी आधारित सेवाएं देने वाली पिनेकल इन्फोटेक सोल्यूशस ने 4 अगस्त को सातवा ग्लोबल सेंटर कहां शुरू किया ? A जोधपुर B जयपुर ✔ C उदयपुर D कोटा
व्याख्या:- पिनेकल के 7 वे ग्लोबल सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया इस सेंटर पर 100 करोड़ रुपए का निवेश होगा यह सेंटर जयपुर में स्थापित किया जाएगा
16. 27 सितंबर 2017 को किस राज्य को बेहतरीन विज्ञापन के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया? A राजस्थान B उत्तर प्रदेश C केरल D महाराष्ट्र
व्याख्या:- पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य सरकार के पर्यटन विभाग को दो राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस 27 सितंबर 2017 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 16के राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री राजस्थान के जे अल्फोंस से राजस्थान की पर्यटन मंत्री श्रीमती कृष्णा कौर दीपा और अतिरिक्त मुख्य सचिव निहाल चंद गोयल ने यह पुरस्कार प्राप्त किए
राजस्थान के पर्यटन विभाग को पर्यटन फिल्म श्रेणी में पर्यटन फिल्म प्रमोशन के लिए और बेस्ट स्टेटस श्रेणी में पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए देशभर में दूसरे स्थान का पुरस्कार प्रदान किया गया "जाने क्या दिख जाए" राजस्थान पर्यटन की टैगलाइन है
17. श्री करणी माता पैनोरमा का लोकार्पण कब किया गया ? 【अ】25 जून 2018 【ब】28 जुलाई 2018 ✔ 【स】27 अगस्त 2018 【द】1 सितंबर 2018
व्याख्या:- श्री करणी माता तनोट माता निर्माण बीकानेर के देशनोक में किया गया है जिसका लोकार्पण 28 जुलाई 2018 को प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने किया है राज्य सरकार प्रदेशभर में महापुरुषों और लोक देवताओं के 40 से अधिक पैनोरमा बना रही है]
18. भारत -रूस की वायुसेना के बीच युद्धाभ्यास - अविन्द्रा ( जोधपुर एयरबेस पर 10 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक चलेगा रूस की एयरफोर्स भारतीय लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना से युद्धाभ्यास कौशल सीखेगी रूस के लिवेस्टक एयरबेस पर 17 सितम्बर से ये युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है जो 28 सितम्बर तक चलेगा । इस के बाद जोधपुर मे इस का आयोजन होगा )
19. राजस्थान की स्टार निशानेबाज जिन्होने 61वी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप मे रजत पदक जीता- अपूर्वी चंदेला ( अपूर्वी ने 10 मीटर राइफल इवेन्ट में रजत पदक जीता हैं इसमे इनके जोड़ीदार यशवर्धन थे )
20. भामाशाह योजना में कितनी योजनाओं का लाभ खाते में आता है - 54
21. राजस्थान खुले में शौच से मुक्त घोषित - प्रदेश की माउंट आबू नगर पालिका को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित करने के साथ ही 12 अप्रैल 2018 को पूरा प्रदेश ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा। प्रदेश की 191 नगर निगम, नगर परिषद एवं नगरपालिका क्षेत्रों को स्वायत्त शासन विभाग ने ओडीएफ घोषित कर दिया है।
इससे पहले सभी 43,344 गांव और 295 पंचायत समितियों और 9894 ग्राम पंचायतों को 3 अप्रैल 2018 को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत राज्य में पिछले 4 वर्ष में 79.24 लाख शौचालयों का निर्माण करवाया गया।
22. 13 मई, 2018 से उतर पशि्चम रेलवे जोधपुर मण्डल की पहली हमसफर रेल सेवा को रवाना किया गया, इसको नाम दिया गया है ताम्बरम् एक्सप्रेस ( इस साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन जोधपुर से चेन्नई तक किया जा रहा हैं )
23. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के किस स्थान पर मूक-बधिर बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विश्वविधालय बनाये जाने की घोषणा की है - जयपुर
24. मलसीसर बांध किस जिले में स्थित है - झुंझुनू ( झुंझुनू में हाल ही में पेयजल उपलब्ध कराने वाला मलसीसर बांध टूट जाने के कारण चर्चा का विषय रहा 588 करोड़ की लागत से यह बांध परियोजना 2013 से शुरू हुई थी और जनवरी 2018 में पूरी हुई थी )
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments