प्रश्न=1- मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 12वे दीक्षांत समारोह कब संबोधित किया गया? अ) 5 जनवरी ब) 6 जनवरी ✅ स) 7 जनवरी द) 8 जनवरी
प्रश्न=2- श्री नायडू नें 6 जनवरी को मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 12 वा दीक्षांत समारोह कहां पर संबोधित किया? अ) उदयपुर ब) भरतपुर स) जयपुर ✅ द) जोधपुर
प्रश्न=3- देश की आधुनिकतम एवं प्रथम रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स के ऐतिहासिक कार्य का शुभारंभ किसने किया ? अ) मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ब) केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान स) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ✅ द) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
प्रश्न=4- बाड़मेर जिले के पचपदरा गांव में कितने करोड़ रुपए की लागत से प्रथम रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स का ऐतिहासिक कार्य किया? अ)43,219 करोड़✅ ब)43,912 करोड़ स)43,129 करोड़ द)43,192 करोड़
प्रश्न=5- प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कब बाड़मेर के पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी की कार्य का शुभारंभ किया? अ) 6 जनवरी ब) 16 जनवरी✅ स) 26 जनवरी द) 23 जनवरी
प्रश्न=6- वन रैंक वन पेंशन का वादा किसके लिए पूरा किया गया? अ) बेरोजगारों के लिए ब) किसानों के लिए स) पूर्व सैनिकों के लिए ✅ द) उपरोक्त सभी
प्रश्न=7- विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहां बनाया जाएगा? अ) जैसलमेर ✅ ब) जयपुर स)बाड़मेर द)अजमेर
प्रश्न=8-" नाओ रोबोट" कितनी भाषाओं में बात कर सकता है? अ) 15 ब) 19 ✅ स) 12 द)17
प्रश्न=9- 7 जनवरी को वनस्थली विद्यापीठ के 34 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किसने किया? अ) मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ब) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स) गृहमंत्री राजनाथ सिंह द) उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ✅
प्रश्न=10- हाडोती की "लाइफलाइन" परवन सिंचाई परियोजना किन जिलों के लिए जीवन रेखा बनेगी? अ) सीकर, झुंझुनू ब) अलवर ,भरतपुर स)बारां, झालावाड़ ,कोटा ✅ द) भीलवाड़ा और जयपूर
प्रश्न=11- कौन सा देश राजस्थान से जैतून चाय बनाने की तकनीक सीखेगा? 【अ】 इजराइल ✅ 【ब】 ऑस्ट्रेलिया 【स】 इरान 【द】 नेपाल
प्रश्न=12- परवन बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना किस जिले से संबंधित नहीं है? 【अ】 कोटा 【ब】 बारा 【स】 बूंदी ✅ 【द】 झालावाड़
प्रश्न=13- "सिपली राजस्थान" एप किस क्षेत्र में असिस्टेंट का काम करेगा? 【अ】 पर्यटक ✅ 【ब】 शिक्षा 【स】 चिकित्सा 【द】 उद्योग
प्रश्न=14- 'डॉग ऑन दो' नामक ऐप किस क्षेत्र से संबंधित है? 【अ】 ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा के लिए ✅ 【ब】 ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के लिए 【स】 ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग के लिए 【द】 ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए
प्रश्न=15- किस देश के युवाओं की पहल पर नेत्रहीनों के लिए एक उपकरण बनाया जा रहा है? 【अ】 ऑस्ट्रेलिया 【ब】 मॉरीशस 【स】 थाईलैंड ✅ 【द】 सऊदी अरब
प्रश्न=16-, राज्य में 71 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? 【अ】 भरतपुर लोहागढ़ स्टेडियम 【ब】 जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम ✔ 【स】 जोधपुर रातानाडा 【द】 कोई नहीं
प्रश्न=17- किस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पानी मिलेगा जिसकी लागत 37000 करोड़ है? 【अ】 ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना ✔ 【ब】 धौलपुर लिफ्ट परियोजना 【स】 परवन लिफ्ट परियोजना 【द】 चंबल परियोजना
प्रश्न=18- परवन बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना से लाभान्वित जिले होंगे? 【अ】 कोटा बूंदी बारा करौली 【ब】 कोटा बारा सवाई माधोपुर धोलपुर 【स】 बारां झालावाड़ बूंदी कोटा ✔ 【द】 उपयुक्त सभी
प्रश्न=19- प्रदेश में सर्वप्रथम जैतून का पौधा बस्सी के डिटोल फॉर्म पर कब रोपण किया ? 【अ】 1 अप्रैल 2008 【ब】 1 जनवरी 2008 【स】 20 मार्च 2008 ✔ 【द】 9 दिसंबर 2008
प्रश्न=20- सहकारिता पर आधारित सहेली बाजार संचालित है? 【अ】 बारा में 【ब】 झालावाड़ में 【स】 धौलपुर में ✔ 【द】 डूंगरपुर में
प्रश्न-21 किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में भारतीय संविधान की निर्माण प्रक्रिया आरंभ की गई। ए लॉर्ड वेवल ✔ बी लॉर्ड कर्जन सी लॉर्ड मिंटो डी लॉर्ड क्लाइव
प्रश्न 22 स्वतंत्रता सेनानी गुलाब चंद सालेचा का नमक सत्याग्रह में महत्वपूर्ण योगदान था, इनका संबंध राजस्थान के किस जिले से है । ए बाड़मेर ✔ बीजैसलमेर सी नागौर डीइनमें से कोई नहीं
प्रश्न 23 कितने मेगा वाट सौर ऊर्जा के उत्पादन के साथ ही भड़ला विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क बनाया जाएगा । ए 2255 ✔ बी 5722 सी5252 डी 2525
प्रश्न 23. इजराइल के हाइपा को प्रथम विश्व युद्ध में किसके नेतृत्व में आजाद करवाया गया था । ए मेजर दलपत सिंह शेखावत ✔ बी मेजर हनुमान सिंह स मेजर शेर सिंह डी राम सिंह
प्रश्न 24 राजस्थान डीजीफेस्ट उदयपुर मैं हुए समारोह सूत्रधार था । ए थिंकिंग बिग थिंकिंग ग्लोबल ✔ बी थिंकिंग ग्लोबल सी ए व बी दोनों डी इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 25 राजस्थान डीजेफर्स्ट उदयपुर में दो-तीन दिसंबर 2017 में समारोह में मुख्यमंत्री ने किस रोबोट से संवाद किया था । ए नाओ ✔ बी गांवो सी जिजाऊ डी इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 27. 26 जनवरी 2018 को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। ए भरतपुर ✔ बी जयपुर सी उदयपुर डी जोधपुर प्रश्न 28 कुंभाराम लिफ्ट नहर से राज्य के किस जिले को पेयजल की पूर्ति की जाएगी । ए झुंझुनू ✔ बी सीकर C जयपुर डी इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 29 राज्य में क्रीड़ा विश्वविद्यालय के स्थान पर राज्य क्रीड़ा संस्थान की स्थापना किस जिले में की जाएगी । ए झुंझुनू ✔ B सीकर C जयपुर D नागौर
प्रश्न 30 परवन सिंचाई योजना के से किन जिलों को लाभ किन कौन से जिले लाभान्वित होंगे। अ बाराँ झालावाड़ कोटा ✔ बी कोटा प्रतापगढ़ झालावाड़ सी कोटा राजसमंद डी इनमें से कोई नहीं
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
धर्मवीर शर्मा अलवर, दीपिका श्रीमाली, अशोक कुमावत सीकर, नेहा शर्मा( झालावाड़)
0 Comments